ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : बस ने ट्रक को टक्कर मारी, छह लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल - पुणे-बेंगलुरु हाइवे सड़क हादसा

पुणे-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हो गए है. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

सड़क हादसा
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 10:11 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 7:42 AM IST

पुणे: महाराष्ट्र के सातारा जिले में गुरुवार सुबह एक बस ने सड़क पर खड़े ट्रक में टक्कर मार दी जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 4 पर यहां से करीब 110 किलोमीटर दूर स्थित म्हसवे गांव के समीप सुबह करीब पांच बजे यह हादसा हुआ.

अधिकारी ने बताया कि निजी बस मुंबई से कर्नाटक के बेलगावी जा रही थी जब उसने म्हसवे गांव के समीप एक ट्रक को पीछे से टक्कर मारी.

घटना की सूचना मिलने के बाद सातारा पुलिस और एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंची.

घटनास्थल का वीडियो

सातारा की पुलिस अधीक्षक तेजस्वी सतपुते ने कहा, 'हादसे में बस चालक समेत कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए.'

उन्होंने बताया कि सभी घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि तड़के सड़क पर दृश्यता कम होने के कारण बस चालक सामने खड़े ट्रक को देख नहीं पाया जिसके कारण उसने ट्रक में टक्कर मार दी.

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की असली वजह का पता लगाने के लिए जांच चल रही है.

पुणे: महाराष्ट्र के सातारा जिले में गुरुवार सुबह एक बस ने सड़क पर खड़े ट्रक में टक्कर मार दी जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 4 पर यहां से करीब 110 किलोमीटर दूर स्थित म्हसवे गांव के समीप सुबह करीब पांच बजे यह हादसा हुआ.

अधिकारी ने बताया कि निजी बस मुंबई से कर्नाटक के बेलगावी जा रही थी जब उसने म्हसवे गांव के समीप एक ट्रक को पीछे से टक्कर मारी.

घटना की सूचना मिलने के बाद सातारा पुलिस और एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंची.

घटनास्थल का वीडियो

सातारा की पुलिस अधीक्षक तेजस्वी सतपुते ने कहा, 'हादसे में बस चालक समेत कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए.'

उन्होंने बताया कि सभी घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि तड़के सड़क पर दृश्यता कम होने के कारण बस चालक सामने खड़े ट्रक को देख नहीं पाया जिसके कारण उसने ट्रक में टक्कर मार दी.

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की असली वजह का पता लगाने के लिए जांच चल रही है.

Intro:सातारा
पुणे बेंगलोर राष्ट्रीय महामार्गावर डी- मार्ट जवळ खासगी बस व ट्रकच्या अपघातामध्ये सहा ठार झाले आहेत तर वीसहून अधिक प्रवासी जखमी झाले आहेत. याठिकाणी पोलीस प्रशासन दाखल झाले असून जखमी व मृत व्यक्ती ना जिल्हा ग्रामीण रुग्णालयात दाखल करण्यात आले आहे.

Body:घटनास्थळा वरून मिळालेली माहिती अशी की पुण्यवरून बंगलोरला निघालेल्या लक्सरी ट्रॅव्हलने समोर जात असलेल्या ट्रेकला मागून धडक दिली आहे. हा अपघात एवढा मोठा आहे की ह्या मध्ये 5 जन ठार झाल्याची माहिती पोलिसांनी दिली आहे.Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 7:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.