नई दिल्ली : पीएम मोदी ने आज नई दिल्ली में गुजरात भवन का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि आज गुजरात की दीया पूरे देश को रौशन कर रहा है.
बिंदुवार पढ़ें पीएम मोदी की बातें
गरवी गुजरात के लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं.
- हमें देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति दिलानी है.
- भारत के अलग-अलग राज्यों की सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक ताकत ही उसे महान बनाती और ताकतवर बनाती है.
- देश के हर राज्य की ताकत को, शक्तियों को पहचानकर हमें आगे बढ़ाना है.
- इसी सांझा ताकत से हम उन संकल्पों को सिद्ध कर पाएंगे जो आने वाले पांच वर्षों में तय किए गए हैं.
- केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर नर्मदा डैम की अड़चन दूर की है.
- समस्या का समाधान होते ही नर्मदा का पानी गुजरात के अनेक गांवों की प्यास बुझा रहा है.
- मुझे खुशी है कि जल संचयन हो या गांव-गांव जल पहुंचाने का अभियान, गुजरात अच्छा काम कर रहा.
- पहले आनंदी बेन पटेल ने गुजरात को नई ऊर्जा, नया सामर्थ्य दिया.
- बाद में विजय रुपाणी जी ने नई बुलंदियों को छूने के लिए अनेक प्रयास किए हैं.
- ये सदन गुजरात के हस्तशिल्प के लिए और हेरिटेज टूरिज्म के लिए अहम सिद्ध हो सकता है.
- गुजरात ने विकास को, परिश्रम को हमेशा महत्व दिया है.
- विकास के लिए गुजरात की ललक को करीब डेढ़ दशक तक मुख्यमंत्री के नाते मैंने बहुत करीब से देखा है. 5 वर्षों से मैं देख रहा हूं कि गुजरात ने विकास के अपने सफर को और तेज़ किया है.
- नए सदन में गुजरात में निवेश आकर्षित करने के लिए, गुजरात में उद्योगों के लिए, एक अहम सेंटर बने इसके लिए नई व्यवस्थाएं की गई हैं.
- मुझे विश्वास है कि इन सुविधाओं से गुजरात में निवेश के इच्छुक भारतीय और विदेशी निवेशकों को और अधिक सुविधा मिलेगी
- मुझे खुशी है कि समय पर प्रोजेक्ट पूरा करने की आदत सरकारी संस्थाओं और सरकारी एजेंसियों में विकसित हो रही है.
- जब मैं गुजरात में था तो डंके की चोट पर कहता था कि जिसका शिलान्यास मैं करता हूं उसका उद्घाटन भी मैं ही करता हूं.
- ये सदन भले ही मिनी गुजरात का मॉडल हो, लेकिन ये न्यू इंडिया की उस सोच का भी प्रत्यक्ष प्रमाण है, जिसमें हम अपनी सांस्कृतिक विरासत को, हमारी परंपराओं को आधुनिकता से जोड़कर आगे बढ़ने की बात करते हैं.
- गरवी गुजरात सदन गुजरात के करोड़ों जनों की भावनाओं, परंपराओं और संस्कृति के अनुकूल सभी की सेवा के लिए तैयार है।
- मैं आप सभी को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं. आप सभी को गणेश चतुर्थी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
- भगवान गणेश की कृपा देशवासियों पर बनी रहे. राष्ट्र निर्माण के हर संकल्प सिद्ध हों. इस पावन पर्व पर आप सब को अनेक-अनेक मंगलकामनाएं.
पीएम मोदी के अलावा समारोह में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी मौजूद रहे.