डेरा बाबा नानक : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुल्तानपुर लोधी स्थित बेर साहिब गुरुद्वारे पहुंचें. इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं. नरेंद्र मोदी करतारपुर गलियारे के रास्ते पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने वाले 500 से अधिक भारतीय तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
जर्मनी से हर देवेंदर सिंह भी करतारपुर आए हैं. हर देवेंदर 100 सिख एनआरआई लोगों के आधिकारिक जत्थे में शामिल हैं. खालिस्तानी समर्थक होने के आरोप में सरकार ने उन्हें 33 साल के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया था.
इसके अलावा ईटीवी भारत ने कुछ और सिख श्रद्धालुओं से बात की. उन्होंने पाकिस्तान सरकार के उस फैसले पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें करतारपुर आने वाले श्रद्धालुओं से 20 अमेरिकी डॉलर शुल्क लेने की बात कही गई है.
प्रधानमंत्री विभिन्न कार्यक्रम में शरीक हुए:-
- पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डेरा बाबा नानक, गुरदासपुर एकीकृत चेक पोस्ट का उद्घाटन किया.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डेरा बाबा नानक, गुरदासपुर में एकीकृत चेक पोस्ट का उद्घाटन किया.
- पीएम नरेंद्र मोदी, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और अन्य नेता डेरा बाबा नानक के 'लंगर' में शामिल हुए.
- प्रधानमंत्री गुरू नानकदेव जी के 550वें प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर 550 रुपये का सिक्का और डाक टिकट जारी किया.
- इस दौरान मोदी ने श्रदालुओं को संबोधित किया. अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- करतारपुर गलियाराः पीएम मोदी ने इमरान का किया धन्यवाद
- इसके पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डेरा बाबा नानक में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से मिले.
- पीएम नरेंद्र मोदी, गुरदासपुर से भाजपा सांसद सनी देओल, केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी और शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल एकसाथ डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे में बैठे हुए.
- इस अवसर पर केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय ने वीडियो जारी किया है.
-
#Kartarpur Theme song #GuruNanak550:Union Minister of Information & Broadcasting @PrakashJavdekar inaugurated the song in Amritsar today.#550PrakashPurab#550YearsOfGuruNanakDevJi
— All India Radio News (@airnewsalerts) November 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Watch: pic.twitter.com/zryDJ8zGR4
">#Kartarpur Theme song #GuruNanak550:Union Minister of Information & Broadcasting @PrakashJavdekar inaugurated the song in Amritsar today.#550PrakashPurab#550YearsOfGuruNanakDevJi
— All India Radio News (@airnewsalerts) November 8, 2019
Watch: pic.twitter.com/zryDJ8zGR4#Kartarpur Theme song #GuruNanak550:Union Minister of Information & Broadcasting @PrakashJavdekar inaugurated the song in Amritsar today.#550PrakashPurab#550YearsOfGuruNanakDevJi
— All India Radio News (@airnewsalerts) November 8, 2019
Watch: pic.twitter.com/zryDJ8zGR4
-
इसे भी पढ़ें- करतारपुर कॉरिडोर पर स्मिता शर्मा की ग्राउंड रिपोर्ट
बता दें कि पाकिस्तान के पंजाब में नारोवाल जिले में करतारपुर तक जाने वाले कॉरिडोर को गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर खोला जा रहा है. तीर्थयात्री 4.5 किलोमीटर लंबे नवनिर्मित कॉरिडोर से जाने के लिए यहीं से मंजूरी प्राप्त करेंगे, जो भारत के पंजाब में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे को करतारपुर स्थित दरबार साहिब से जोड़ेगा. बयान के अनुसार भारत ने 24 अक्टूबर को डेरा बाबा नानक में अंतरराष्ट्रीय सीमा के 'जीरो प्वाइंट' पर कॉरिडोर के परिचालन के तौर-तरीकों पर 24 अक्टूबर को पड़ोसी देश के साथ करार किया था.
ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट...
प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर यात्री टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन करेंगे जिसे एकीकृत जांच चौकी (आईसीपी) भी कहा जाएगा. आईसीपी की जांच चौकी के उद्घाटन से भारतीय तीर्थयात्रियों को करतारपुर साहिब जाने में सुविधा होगी.
इसे भी पढ़ें- करतारपुर के लिए भारतीय तीर्थयात्रियों के पास पासपोर्ट होना आवश्यक : PAK सेना
पहले जत्थे में शामिल है नामचीन हस्ती
ज्ञात हो कि करतारपुर जाने वाले पहले जत्थे में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, अकाल तख्त के जत्थेदार हरप्रीत सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल तथा नवजोत सिंह सिद्धू शामिल हैं.
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी (एसजीपीसी) के सदस्य और पंजाब के सभी 117 विधायक और सांसद भी इस जत्थे में शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें- करतारपुर गलियारा : सिद्धू को पाकिस्तान जाने की सशर्त अनुमति
विभिन्न सुविधाएं हैं उपल्बध
आपको बता दें कि अत्याधुनिक यात्री टर्मिनल भवन का निर्माण 18 एकड़ भूमि पर किया गया है. इसकी डिजाइन सिख धर्म के प्रतीक माने जाने वाले 'खंडा' से प्रेरित है. यह पूरी तरह वातानुकूलित इमारत हवाई अड्डे की तरह दिखती है, जिसमें एक दिन में करीब 5000 तीर्थयात्रियों की सुविधाओं के लिए 50 से अधिक आव्रजन काउंटर होंगे. वहां वाशरूम, बच्चों की देखभाल के लिए स्थान, प्राथमिक चिकित्सा सुविधा, प्रार्थना कक्ष समेत अनेक सुविधाएं होंगी. इस जगह 300 फुट ऊंचाई पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया है.
शुक्रवार को डेरा बाबा नानक तथा सुल्तानपुर लोधी में गुरू नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के पांच दिवसीय समारोह शुरू हो गये जो 12 नवंबर तक चलेंगे.