नई दिल्ली : विपक्षी दलों के सांसद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने पहुंचे हैं. विपक्षी दलों के नेताओं में कांग्रेस की ओर से राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से मनोज झा शामिल हैं. इन दोनों के अलावा कई अन्य नेता भी राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं.
राष्ट्रपति के साथ बैठक के संबंध में समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि राष्ट्रपति भवन की ओर से विपक्षी दलों के नेताओं को समय दिया गया है. इसके मुताबिक विपक्षी दलों के पांच नेताओं को शाम पांच बजे राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात का समय आवंटित किया गया.
इससे पहले एक वरिष्ठ विपक्षी नेता ने मीडिया को बताया, 'राष्ट्रपति ने हमें समय दिया है और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद शाम 5 बजे राष्ट्रपति से मिलेंगे.'
राष्ट्रपति से मिलने के पहले विपक्षी दलों ने संसद से पारित हुए कृषि विधेयकों पर आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की. राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के कार्यालय में बैठक कर सभी नेताओं ने चर्चा की.
बता दें कि उच्च सदन में आजाद के भाषण के बाद विपक्षी सदस्यों ने मंगलवार को सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया था.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के मद्देनजर तय किए गए प्रोटोकॉल के कारण केवल पांच नेताओं को राष्ट्रपति से मिलने की अनुमति दी जाएगी.
गौरतलब है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सहयोगी पार्टी शिरोमणी अकाली दल ने विधेयकों का विरोध किया है. विधेयकों के विरोध में केंद्रीय मंत्री और पार्टी सांसद हरसिमरत कौर बादल पीएम मोदी के मंत्रिमंडल से इस्तीफा भी दे चुकी हैं.
अकाली दल ने कहा है कि भले ही विधेयकों को संख्या बल के आधार पर पारित करा लिया गया हो, राष्ट्रपति को इस पर हस्ताक्षर नहीं करने चाहिए.