चंदीगढ़ : हरियाणा के हिसार में भाजपा नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट का थप्पड़ कांड विवादों में घिर गया है. एक तरफ जहां सीएम ने मामले पर संज्ञान लिया है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष भी इस मुद्दे पर बीजेपी को घेर रहा है. इस बीच वीडियो में नजर आ रहे हिसार मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह ने सोनाली फोगाट पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
सुल्तान सिंह का आरोप है कि जो माफीनामा सोनाली फोगाट दिखा रही हैं, वो उनसे बंदूक के बल पर लिखवाया गया है. मीडिया से बातचीत में सुल्तान सिंह ने कहा कि मारपीट करने के बाद सोनाली फोगाट अपने दो-तीन बॉर्डीगार्ड के साथ उनके पास आई थीं. इस दौरान बॉर्डीगार्ड ने उनके सिर पर बंदूक रखकर माफीनामा लिखवाया था.
ये भी पढ़िए : सोनाली फोगाट ने दिखाया मार्केट कमेटी सचिव का माफीनामा, दोनों तरफ से मामला दर्ज
इसके साथ ही मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी ने यह भी कहा कि उनका दो बार वीडियो भी बनाया गया, जिसमें उनसे सोनाली फोगाट के आगे हाथ जुड़वाए गए.
क्या है मामला?
गौरतलब है कि शुक्रवार को बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह की थप्पड़ और चप्पल से पिटाई कर रही थीं. एक तरफ जहां सोनाली फोगाट का कहना है कि सुल्तान सिंह ने उनपर अभद्र टिप्पणी की थी. वहीं सुल्तान सिंह अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनिया बता रहे हैं.
पढ़ें : भाजपा नेता व टिक-टॉक स्टार ने सरकारी कर्मचारी को चप्पल से पीटा, वायरल वीडियो
दोनों तरफ से मिलीं शिकायतें - डीएसपी
इस मामले में हिसार के डीएसपी जोगेंद्र शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस ने सोनाली फोगाट और मार्केट कमेटी के चेयरमैन के बयानों को सुना है. जांच चल रही है, वेरिफिकेशन में जिसके खिलाफ सबूत मिलेंगे,उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.