ETV Bharat / bharat

देश में 17 मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन, सशर्त खुलेंगी शराब की दुकानें - lockdown extended in india

देश में दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया
देश में दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया
author img

By

Published : May 1, 2020, 6:25 PM IST

Updated : May 1, 2020, 8:58 PM IST

18:23 May 01

देश में दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया

नई दिल्ली : देश में दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया है. केंद्र सरकार ने 17 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाने का निर्णय लिया है. हालांकि, इस बार ग्रीन और ऑरेन्ज जोन में पहले से अधिक छूट दी जाएगी, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के नियम पहले की तरह जारी रहेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर चर्चा की. 

गृह मंत्रालय की आदेश के मुताबिक, ग्रीन जोन में शराब की दुकानों और पान की दुकानों को एक दूसरे से न्यूनतम छह फीट की दूरी सुनिश्चित करते हुए कार्य करने की अनुमति दी जाएगी और यह सुनिश्चित करना होगा कि दुकान पर एक बार में पांच से अधिक व्यक्ति मौजूद न हों. 

मंत्रालय ने कहा कि सभी क्षेत्रों में, सभी गैर-जरूरी गतिविधियों के लिए व्यक्तियों का आवागमन शाम सात से सुबह सात बजे के बीच प्रतिबंधित रहेगा. वहीं रेल मंत्रालय ने 17 मई तक सभी यात्री ट्रेनों को रद कर दिया है. 

गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में देश को काफी लाभ हुआ है. लॉकडाउन को तीन मई से अगले दो सप्ताह तक बढ़ाने की घोषणा की जाती है. रेड, ग्रीन और ऑरेन्ज जोन के लिए अलग-अलग दिशा निर्देश तैयार किए गए हैं. ग्रीन और ऑरेन्ज जोन में काफी छूट भी दी गई है.

गृह मंत्रालय जारी किए आदेश के मुताबिक कुछ गतिविधियां पूरे देश में बंद रहेंगी, जिसमें हवाई मार्ग, रेल, मेट्रो और सड़क मार्ग द्वारा अंतरराज्यीय आवागमन सहित स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शैक्षिक और प्रशिक्षण/कोचिंग संस्थानों का संचालन शामिल है.

ऑरेंज जोन में टैक्सियों और कैब एग्रीगेटरों को केवल एक ड्राइवर और दो यात्रियों के साथ अनुमति दी जाएगी. ऑरेंज जोन में व्यक्तियों और वाहनों के अंतर-जिला आवागमन को केवल कुछ गतिविधियों के लिए अनुमति दी जाएगी. चौपहिया वाहनों में ड्राइवर के अलावा अधिकतम दो यात्री होंगे.

ग्रीन जोन में बड़ी संख्या में अन्य गतिविधियों की अनुमति होगी. ग्रामीण क्षेत्रों में सभी औद्योगिक और निर्माण गतिविधियां, जिनमें मनरेगा कार्य, खाद्य प्रसंस्करण इकाइयाँ और ईंट-भट्टे शामिल हैं, इनको अनुमति दी गई है.

देश में कोरोना मरीज 35 हजार के पार

देश में कोरोना मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. अब तक 35 हजार से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मरीजों की संख्या 35,365 पर पहुंच गई है. वहीं देश में अब तक इस वायरस के चलते 1152 लोगों की मौत हो चुकी है.

पीएम मोदी के साथ बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप पुरी, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और अन्य केंद्रीय मंत्रियों के साथ अधिकरी भी मौजूद रहे.

18:23 May 01

देश में दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया

नई दिल्ली : देश में दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया है. केंद्र सरकार ने 17 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाने का निर्णय लिया है. हालांकि, इस बार ग्रीन और ऑरेन्ज जोन में पहले से अधिक छूट दी जाएगी, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के नियम पहले की तरह जारी रहेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर चर्चा की. 

गृह मंत्रालय की आदेश के मुताबिक, ग्रीन जोन में शराब की दुकानों और पान की दुकानों को एक दूसरे से न्यूनतम छह फीट की दूरी सुनिश्चित करते हुए कार्य करने की अनुमति दी जाएगी और यह सुनिश्चित करना होगा कि दुकान पर एक बार में पांच से अधिक व्यक्ति मौजूद न हों. 

मंत्रालय ने कहा कि सभी क्षेत्रों में, सभी गैर-जरूरी गतिविधियों के लिए व्यक्तियों का आवागमन शाम सात से सुबह सात बजे के बीच प्रतिबंधित रहेगा. वहीं रेल मंत्रालय ने 17 मई तक सभी यात्री ट्रेनों को रद कर दिया है. 

गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में देश को काफी लाभ हुआ है. लॉकडाउन को तीन मई से अगले दो सप्ताह तक बढ़ाने की घोषणा की जाती है. रेड, ग्रीन और ऑरेन्ज जोन के लिए अलग-अलग दिशा निर्देश तैयार किए गए हैं. ग्रीन और ऑरेन्ज जोन में काफी छूट भी दी गई है.

गृह मंत्रालय जारी किए आदेश के मुताबिक कुछ गतिविधियां पूरे देश में बंद रहेंगी, जिसमें हवाई मार्ग, रेल, मेट्रो और सड़क मार्ग द्वारा अंतरराज्यीय आवागमन सहित स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शैक्षिक और प्रशिक्षण/कोचिंग संस्थानों का संचालन शामिल है.

ऑरेंज जोन में टैक्सियों और कैब एग्रीगेटरों को केवल एक ड्राइवर और दो यात्रियों के साथ अनुमति दी जाएगी. ऑरेंज जोन में व्यक्तियों और वाहनों के अंतर-जिला आवागमन को केवल कुछ गतिविधियों के लिए अनुमति दी जाएगी. चौपहिया वाहनों में ड्राइवर के अलावा अधिकतम दो यात्री होंगे.

ग्रीन जोन में बड़ी संख्या में अन्य गतिविधियों की अनुमति होगी. ग्रामीण क्षेत्रों में सभी औद्योगिक और निर्माण गतिविधियां, जिनमें मनरेगा कार्य, खाद्य प्रसंस्करण इकाइयाँ और ईंट-भट्टे शामिल हैं, इनको अनुमति दी गई है.

देश में कोरोना मरीज 35 हजार के पार

देश में कोरोना मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. अब तक 35 हजार से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मरीजों की संख्या 35,365 पर पहुंच गई है. वहीं देश में अब तक इस वायरस के चलते 1152 लोगों की मौत हो चुकी है.

पीएम मोदी के साथ बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप पुरी, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और अन्य केंद्रीय मंत्रियों के साथ अधिकरी भी मौजूद रहे.

Last Updated : May 1, 2020, 8:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.