ETV Bharat / bharat

CAA विरोध : जामिया हिंसा मामले में छह आरोपी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

caa protest etv bharat
दिल्ली में विरोध
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 9:20 AM IST

Updated : Dec 17, 2019, 10:29 PM IST

20:27 December 17

हिंसक विरोध प्रदर्शन पर सीलमपुर और जाफराबाद थानों में दो प्राथमिकियां दर्ज

17:50 December 17

जामिया हिंसा मामला : छह आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

जामिया हिंसा के मामले में दिल्ली की साकेत कोर्ट ने छह आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि हमने प्रदर्शनकारियों से अनुरोध किया और वे अलग-अलग जाने पर राजी हो गए. तभी अचानक कुछ लोगों ने पत्थरबाजी शुरु कर दी. उन्होंने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक 50-60 लोग सुबह 11 बजे के आस पास जमा हुए थे. 

उन्होंने बताया कि सीलमपुर में लोगों ने राउंड लगाया और इनकी संख्या बढ़ गई. जाफराबाद आने के बाद लोगों की संख्या और बढ़ गई.

डीसीपी ने बताया कि मौजपुर चौक और जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के आसपास आने के बाद लोगों की संख्या 2-3 हजार पहुंच गई. उन्होंने बताया कि घायलों की जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है.

बाहरी लोगों के शामिल होने के सवाल पर डीसीपी ने कहा कि वे मामले की विस्तृत जानकारी लेने के बाद जानकारी दी जाएगी.

16:40 December 17

हिंसक प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए कुछ उपद्रवी

हिंसक प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए कुछ उपद्रवी

16:38 December 17

हिंसक प्रदर्शन के दौरान जमकर पत्थरबाजी, बसों को भारी नुकसान

हिंसक प्रदर्शन के दौरान दिल्ली की सड़कों पर बिखरे पत्थर

16:37 December 17

ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी

ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी

15:24 December 17

दिल्ली के जाफराबाद में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प

जाफराबाद में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प

दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालात और भी ज्यादा बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं. दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी के बाद आज सीलमपुर में हिंसक प्रदर्शन हुआ और अब इसके बाद जाफराबाद में भी हालात बिगड़ चुके हैं.

यहां प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई.

15:18 December 17

दिल्ली के सीलमपुर में हिसंक प्रदर्शन

सीलमपुर में विरोध

नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में हिंसक प्रदर्शन हो रहा है. प्रदर्शनकारियों ने कई बसों में तोड़फोड़ और आगजनी की है.

इस हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है. 

15:05 December 17

बंगाल में NRC के डर से 30 लोगों ने आत्महत्या की : ममता

CAA को लेकर जारी विरोध के दौरान ममता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अब तक 30 लोगों ने नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) के डर से आत्महत्या कर ली है.

उन्होंने सवाल किया कि इन सबकी जिम्मेदारी कौन लेगा?
 

13:56 December 17

कोलकाता में ममता का जादवपुर से लेकर जादू बाबू के बाजार तक प्रोटेस्ट मार्च

ममता बनर्जी प्रोटेस्ट मार्च का नेतृत्व कर रही हैं. ममता बंगाल की राजधानी कोलकाता के जादवपुर से लेकर जादू बाबू के बाजार तक विरोध कर रही हैं.

आपको बता दें, इस विरोध प्रदर्शन में TMC सांसद मिमी चक्रबोर्ती और नुसरत जहां भी मौजूद हैं. 
 

13:14 December 17

ममता ने भरी हुंकार, CAA के खिलाफ जताया विरोध

ममता ने जताया CAA के खिलाफ विरोध

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं.

12:26 December 17

केरल में CAA के खिलाफ विरोध

केरल में जनता का विरोध

केरल में लोग सड़कों पर उतर आए हैं. जनता ने बसों पर पत्थराव भी किया.

यहां जनता आक्रोश में सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी कर रही है. इसके चलते केरल पुलिस ने 30 लोगों को हिरासत में ले लिया है.

वहीं पल्लकड़ जिले में 25 प्रदर्शकारियों को पुलिस ने हिरासत लिया है. 

12:05 December 17

नागरिकता कानून के खिलाफ लखनऊ से चेन्नई तक विरोध प्रदर्शन

नागरिकता कानून के खिलाफ लखनऊ में विरोध-प्रदर्शन

लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सपा विधायकों ने विरोध प्रदर्शन किया. सपा विधायकों ने विधान भवन में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने धरना दिया. उनका कहना है कि भाजपा सरकार ऐसे कानून लाकर देश और समाज को विभाजित करने का काम कर रही है.

सपा ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ किया प्रदर्शन

  • सपा विधायकों ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया. 
  • सपा विधायकों की मांग है कि इस कानून को सरकार वापस ले. 
  • भारतीय जनता पार्टी धर्म के आधार पर वर्गीकरण कर रही है.
  • केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि धर्म के आधार पर समाज को बांटा जा रहा है. 

 
हम धर्म के आधार पर समाज को बांट नहीं सकते. सभी धर्म, जाति वर्ग के लोगों को कमाने-खाने, अपनी पूजा पद्धति को मानने का अधिकार है. इस कानून से देश में अफरा-तफरी मची हुई है. पूरा देश आंदोलित है. उत्तर प्रदेश में भी आंदोलन हो रहा है. अलीगढ़ विश्वविद्यालय के छात्रों का दमन किया गया. नदवा कॉलेज में लाठीचार्ज किया गया. पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू किया गया है. 
-राम गोविंद चौधरी, सपा नेता

उत्तर प्रदेश के अलावा तमिलनाडु में भी संशोधित नागरिकता कानून का विरोध हो रहा है. प्रदर्शन के दौरान स्टालिन ने कहा कि AIADMK ने नागरिकता संशोधन के समर्थन में वोट दिया था, इसलिए आज देश की ये हालत है. 


 

11:29 December 17

CAA के खिलाफ ममता का धरना

CAA के खिलाफ ममता आज फिर से धरना देने वाली हैं. इसके चलते वह सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगी.

11:22 December 17

DMK ने CAA के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

डीएमके ने भी सुप्रीम कोर्ट में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ याचिका दायर कर दी है. 
 

11:22 December 17

एम के स्टालिन का विरोध

DMK अध्यक्ष एम के स्टालिन का नागरिकरता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध. 

10:36 December 17

तमिलनाडु में CAA के विरोध में DMK

तमिलनाडु में CAA के विरोध में DMK

तमिलनाडु में भी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध शुरू हो गया है. यहां चेन्नई कलेक्ट्रेट और चेपक में द्रमुक नेता कनिमोझी और दयानिधि मारन पार्टी नेताओं के साथ CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. 
 

10:03 December 17

राष्ट्रपति से मिलेगा विपक्ष का प्रतिनिधिमंडल

नागरिकता संशोधन कानून के जारी विरोध के बीच विपक्ष का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेगा. बता दें, राष्ट्रपति से मिलने ये प्रतिनिधिमंडल आज शाम साढ़े चार बजे पहुंचेगा. 

09:30 December 17

जामिया हिंसा में आपराधिक रिकॉर्ड वाले 10 लोग गिरफ्तार

जामिया हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने आपराधिक रिकॉर्ड वाले 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. अहम बात ये है कि इनमें से कोई भी जामिया का छात्र नहीं है. 

09:10 December 17

CAA विरोध

(अपडेट जारी है)

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जामिया में किए गए विरोध के समर्थन में कई छात्र उतर आए हैं. इसके चलते केरल के वायनाड में बस पर पत्थर फेंके गए.

बता दें, वायनाड में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने राज्य की सरकारी बस पर पत्थरबाजी की.
पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में ले लिया है.

आपको बता दें कि दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पुलिस कार्रवाई और विवादास्पद नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ सोमवार को देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए. प्रदर्शन का समर्थन नेता और सामाजिक कार्यकर्ता भी करते नजर आए. कहीं-कहीं ये प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहे, तो कहीं इसने हिंसक रूप ले लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन प्रदर्शनों को दुखद एवं निराशाजनक बताया और शांति की अपील की.

जामिया के छात्रों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई और नागरिकता कानून के खिलाफ गुस्से का असर उत्तर प्रदेश से लेकर केरल और महाराष्ट्र से लेकर पश्चिम बंगाल तक में देखा गया.

जामिया के छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष एकजुट हो गया.

कांग्रेस के अलावा चार अन्य राजनीतिक दल के नेताओं ने सोमवार को संयुक्त संवाददाता सम्मेलन कर जामिया परिसर में रविवार शाम की घटनाओं की उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश से जांच कराने की मांग की.
पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में कांग्रेस ने इंडिया गेट पर शाम चार बजे से शाम छह बजे तक मूक प्रदर्शन भी किया.

प्रियंका ने कहा, 'छात्रों पर हमला भारत की आत्मा पर वार है.' वहीं उनकी मां और पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी ने एक बयान जारी कर भाजपा पर देश में अस्थिरता पैदा करने का आरोप लगाया.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बयान में आरोप लगाया, 'भाजपा हिंसा और बंटवारे की जननी है.'

20:27 December 17

हिंसक विरोध प्रदर्शन पर सीलमपुर और जाफराबाद थानों में दो प्राथमिकियां दर्ज

17:50 December 17

जामिया हिंसा मामला : छह आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

जामिया हिंसा के मामले में दिल्ली की साकेत कोर्ट ने छह आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि हमने प्रदर्शनकारियों से अनुरोध किया और वे अलग-अलग जाने पर राजी हो गए. तभी अचानक कुछ लोगों ने पत्थरबाजी शुरु कर दी. उन्होंने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक 50-60 लोग सुबह 11 बजे के आस पास जमा हुए थे. 

उन्होंने बताया कि सीलमपुर में लोगों ने राउंड लगाया और इनकी संख्या बढ़ गई. जाफराबाद आने के बाद लोगों की संख्या और बढ़ गई.

डीसीपी ने बताया कि मौजपुर चौक और जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के आसपास आने के बाद लोगों की संख्या 2-3 हजार पहुंच गई. उन्होंने बताया कि घायलों की जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है.

बाहरी लोगों के शामिल होने के सवाल पर डीसीपी ने कहा कि वे मामले की विस्तृत जानकारी लेने के बाद जानकारी दी जाएगी.

16:40 December 17

हिंसक प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए कुछ उपद्रवी

हिंसक प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए कुछ उपद्रवी

16:38 December 17

हिंसक प्रदर्शन के दौरान जमकर पत्थरबाजी, बसों को भारी नुकसान

हिंसक प्रदर्शन के दौरान दिल्ली की सड़कों पर बिखरे पत्थर

16:37 December 17

ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी

ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी

15:24 December 17

दिल्ली के जाफराबाद में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प

जाफराबाद में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प

दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालात और भी ज्यादा बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं. दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी के बाद आज सीलमपुर में हिंसक प्रदर्शन हुआ और अब इसके बाद जाफराबाद में भी हालात बिगड़ चुके हैं.

यहां प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई.

15:18 December 17

दिल्ली के सीलमपुर में हिसंक प्रदर्शन

सीलमपुर में विरोध

नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में हिंसक प्रदर्शन हो रहा है. प्रदर्शनकारियों ने कई बसों में तोड़फोड़ और आगजनी की है.

इस हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है. 

15:05 December 17

बंगाल में NRC के डर से 30 लोगों ने आत्महत्या की : ममता

CAA को लेकर जारी विरोध के दौरान ममता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अब तक 30 लोगों ने नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) के डर से आत्महत्या कर ली है.

उन्होंने सवाल किया कि इन सबकी जिम्मेदारी कौन लेगा?
 

13:56 December 17

कोलकाता में ममता का जादवपुर से लेकर जादू बाबू के बाजार तक प्रोटेस्ट मार्च

ममता बनर्जी प्रोटेस्ट मार्च का नेतृत्व कर रही हैं. ममता बंगाल की राजधानी कोलकाता के जादवपुर से लेकर जादू बाबू के बाजार तक विरोध कर रही हैं.

आपको बता दें, इस विरोध प्रदर्शन में TMC सांसद मिमी चक्रबोर्ती और नुसरत जहां भी मौजूद हैं. 
 

13:14 December 17

ममता ने भरी हुंकार, CAA के खिलाफ जताया विरोध

ममता ने जताया CAA के खिलाफ विरोध

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं.

12:26 December 17

केरल में CAA के खिलाफ विरोध

केरल में जनता का विरोध

केरल में लोग सड़कों पर उतर आए हैं. जनता ने बसों पर पत्थराव भी किया.

यहां जनता आक्रोश में सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी कर रही है. इसके चलते केरल पुलिस ने 30 लोगों को हिरासत में ले लिया है.

वहीं पल्लकड़ जिले में 25 प्रदर्शकारियों को पुलिस ने हिरासत लिया है. 

12:05 December 17

नागरिकता कानून के खिलाफ लखनऊ से चेन्नई तक विरोध प्रदर्शन

नागरिकता कानून के खिलाफ लखनऊ में विरोध-प्रदर्शन

लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सपा विधायकों ने विरोध प्रदर्शन किया. सपा विधायकों ने विधान भवन में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने धरना दिया. उनका कहना है कि भाजपा सरकार ऐसे कानून लाकर देश और समाज को विभाजित करने का काम कर रही है.

सपा ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ किया प्रदर्शन

  • सपा विधायकों ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया. 
  • सपा विधायकों की मांग है कि इस कानून को सरकार वापस ले. 
  • भारतीय जनता पार्टी धर्म के आधार पर वर्गीकरण कर रही है.
  • केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि धर्म के आधार पर समाज को बांटा जा रहा है. 

 
हम धर्म के आधार पर समाज को बांट नहीं सकते. सभी धर्म, जाति वर्ग के लोगों को कमाने-खाने, अपनी पूजा पद्धति को मानने का अधिकार है. इस कानून से देश में अफरा-तफरी मची हुई है. पूरा देश आंदोलित है. उत्तर प्रदेश में भी आंदोलन हो रहा है. अलीगढ़ विश्वविद्यालय के छात्रों का दमन किया गया. नदवा कॉलेज में लाठीचार्ज किया गया. पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू किया गया है. 
-राम गोविंद चौधरी, सपा नेता

उत्तर प्रदेश के अलावा तमिलनाडु में भी संशोधित नागरिकता कानून का विरोध हो रहा है. प्रदर्शन के दौरान स्टालिन ने कहा कि AIADMK ने नागरिकता संशोधन के समर्थन में वोट दिया था, इसलिए आज देश की ये हालत है. 


 

11:29 December 17

CAA के खिलाफ ममता का धरना

CAA के खिलाफ ममता आज फिर से धरना देने वाली हैं. इसके चलते वह सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगी.

11:22 December 17

DMK ने CAA के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

डीएमके ने भी सुप्रीम कोर्ट में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ याचिका दायर कर दी है. 
 

11:22 December 17

एम के स्टालिन का विरोध

DMK अध्यक्ष एम के स्टालिन का नागरिकरता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध. 

10:36 December 17

तमिलनाडु में CAA के विरोध में DMK

तमिलनाडु में CAA के विरोध में DMK

तमिलनाडु में भी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध शुरू हो गया है. यहां चेन्नई कलेक्ट्रेट और चेपक में द्रमुक नेता कनिमोझी और दयानिधि मारन पार्टी नेताओं के साथ CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. 
 

10:03 December 17

राष्ट्रपति से मिलेगा विपक्ष का प्रतिनिधिमंडल

नागरिकता संशोधन कानून के जारी विरोध के बीच विपक्ष का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेगा. बता दें, राष्ट्रपति से मिलने ये प्रतिनिधिमंडल आज शाम साढ़े चार बजे पहुंचेगा. 

09:30 December 17

जामिया हिंसा में आपराधिक रिकॉर्ड वाले 10 लोग गिरफ्तार

जामिया हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने आपराधिक रिकॉर्ड वाले 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. अहम बात ये है कि इनमें से कोई भी जामिया का छात्र नहीं है. 

09:10 December 17

CAA विरोध

(अपडेट जारी है)

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जामिया में किए गए विरोध के समर्थन में कई छात्र उतर आए हैं. इसके चलते केरल के वायनाड में बस पर पत्थर फेंके गए.

बता दें, वायनाड में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने राज्य की सरकारी बस पर पत्थरबाजी की.
पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में ले लिया है.

आपको बता दें कि दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पुलिस कार्रवाई और विवादास्पद नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ सोमवार को देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए. प्रदर्शन का समर्थन नेता और सामाजिक कार्यकर्ता भी करते नजर आए. कहीं-कहीं ये प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहे, तो कहीं इसने हिंसक रूप ले लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन प्रदर्शनों को दुखद एवं निराशाजनक बताया और शांति की अपील की.

जामिया के छात्रों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई और नागरिकता कानून के खिलाफ गुस्से का असर उत्तर प्रदेश से लेकर केरल और महाराष्ट्र से लेकर पश्चिम बंगाल तक में देखा गया.

जामिया के छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष एकजुट हो गया.

कांग्रेस के अलावा चार अन्य राजनीतिक दल के नेताओं ने सोमवार को संयुक्त संवाददाता सम्मेलन कर जामिया परिसर में रविवार शाम की घटनाओं की उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश से जांच कराने की मांग की.
पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में कांग्रेस ने इंडिया गेट पर शाम चार बजे से शाम छह बजे तक मूक प्रदर्शन भी किया.

प्रियंका ने कहा, 'छात्रों पर हमला भारत की आत्मा पर वार है.' वहीं उनकी मां और पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी ने एक बयान जारी कर भाजपा पर देश में अस्थिरता पैदा करने का आरोप लगाया.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बयान में आरोप लगाया, 'भाजपा हिंसा और बंटवारे की जननी है.'

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Dec 17, 2019, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.