ETV Bharat / bharat

देशभर के इन जांच घरों में आप करा सकते हैं कोरोना संक्रमण टेस्ट

author img

By

Published : Mar 29, 2020, 7:43 PM IST

भारत में चिकित्सा सेवाओं की स्थिति पर लगातार सवाल खड़े होते हैं. हालांकि, कोरोना वायरस (कोविड-19) की महामारी सामने आने के बाद कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने तत्परता से जांच केंद्रों का इंतजाम किया है. कोरोना महामारी के बीच यह जानना अहम है कि किन राज्यों में और कहां-कहां कोरोना संक्रमण की जांच कराई जा सकती है. देखें हमारी खास रिपोर्ट...

labs for coronavirus infection test in india
कॉन्सेप्ट इमेज

नई दिल्ली : कोरोना वायरस (COVID-19) से निबटने के लिए केंद्र के साथ राज्य सरकारें मुस्तैदी से काम कर रही हैं. भारत सरकार के तहत काम करने वाली संस्था भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कोरोना संक्रमण की जांच से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य प्रकाशित किए हैं.

आईसीएमआर की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार, 29 मार्च की दोपहर 2.15 बजे तक देशभर के कुल 113 सरकारी जांच घरों में कोरोना संक्रमण की जांच की जा रही है. इसके अलावा कुल 47 निजी मेडिकल लैब में भी जांच कराई जा सकती है.

सरकार ने अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मौजूद जांच घरों की विस्तृत सूची प्रकाशित की है. आपको बता दें, सबसे अधिक 10 सरकारी जांच केंद्र तमिलनाडु में हैं.

सरकारी जांच घरों की सूची

क्र.सं.राज्यों के नामजांच घर का नाम और पता
1 आंध्र प्रदेश

1. श्री वेंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, तिरुपति

2. रंगाराया मेडिकल कॉलेज, काकीनाड़ा
3. सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज, विजयवाड़ा
4. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अनंतपुर

2 असम

5. गौहाटी मेडिकल कॉलेज, गुवाहाटी

6. क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र, डिब्रूगढ़
7. जोरहाट मेडिकल कॉलेज, जोरहाट
8. सिलचर मेडिकल कॉलेज, सिलचर

3 बिहार

9. राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, पटना

10. इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट मेडिकल साइंसेज, पटना

4 चंडीगढ़

11. पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ - 239 नमूनों का परीक्षण किया जा सकता है

12. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, चंडीगढ़

5 छत्तीसगढ़

13. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर

14. स्वर्गीय बलिराम कश्यप एम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, जगदलपुर

6 दिल्ली

15. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज

16. लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज
17. नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल
18. राम मनोहर लोहिया अस्पताल
19. इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बायरी साइंसेज
20. आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल

7 गुजरात

21. बीजे मेडिकल कॉलेज, अहमदाबाद

22. एमपी शाह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, जामनगर
23. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, सूरत
24. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, भावनगर
25. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, वडोदरा
26. जीएमसी, राजकोट

8 हरियाणा

27. पंडित बीडी शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, रोहतक

28. बीपीएस गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, सोनीपत

9हिमाचल प्रदेश

29. इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, शिमला

30. डॉ राजेंद्र प्रसाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, टांडा

10जम्मू-कश्मीर

31. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, जम्मू

32. कमांड अस्पताल (एनसी), ऊधमपुर

33. शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, श्रीनगर

34. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर

11झारखंड

35. एमजीएम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जमशेदपुर

36. राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, रांची

12कर्नाटक

37. हसन इंस्टीट्यूट मेडिकल साइंसेज, हसन

38. मैसूर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, मैसूर

39. शिमोगा इंस्टीट्यूट चिकित्सा विज्ञान, शिवमोगा इंस्टीट्यूट मेडिकल साइंसेज, शिवमोगा

40. कमांड अस्पताल (वायु सेना) बेंगलुरु

41. बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, बेंगलुरु -1400 नमूनों का परीक्षण किया जा सकता है.

42. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, बैंगलोर फील्ड यूनिट, बेंगलुरु -400 नमूनों का परीक्षण किया जा सकता है.

43. गुलबर्गा इंस्टीट्यूट चिकित्सा विज्ञान, गुलबर्गा

13केरल

44. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी फील्ड यूनिट, अल्लपुझा

45. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, तिरुवनंतपुरम

46. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कोझिकोड

47. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, त्रिशूर

48. राजीव गांधी सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी, तिरुवनंतपुरम

49. श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, तिरुवनंतपुरम

50. स्टेट पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी, त्रिवेंद्रम

51. इंटरयूनिवर्सिटी, कोट्टारम

52. मालाबार कैंसर सेंटर, थालास्सेरी

14महाराष्ट्र

53. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे

54. सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज और केईएम अस्पताल, मुंबई

55. कस्तूरबा अस्पताल, मुंबई

56. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी फील्ड यूनिट, मुंबई

57. आर्मड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज, पुणे

58. बीजे मेडिकल कॉलेज, पुणे

59. इंदिरा गांधी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, नागपुर

60. ग्रांट मेडिकल कॉलेज और सर जे जे अस्पताल, मुंबई

61. वीएम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, सोलापुर

62. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, औरंगाबाद

15मध्य प्रदेश

63. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भोपाल

64. नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च इन ट्राइबल हेल्थ, जबलपुर

65. महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, इंदौर

66. गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल

16मणिपुर

67. जवाहरलाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल विज्ञान, इम्फाल ईस्ट

68. क्षेत्रीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान, इम्फाल

17मेघालय69. उत्तर पूर्वी इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य और चिकित्सा विज्ञान संस्थान, शिलांग
18ओडिशा

70. क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र, भुवनेश्वर

71. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भुवनेश्वर

19पुदुचेरी72. जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुदुचेरी
20पंजाब

73. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अमृतसर

74. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, पटियाला

21राजस्थान

75. सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज, जयपुर

76. डॉ. सम्पूर्णानंद मेडिकल कॉलेज, जोधपुर

77. झालावाड़ मेडिकल कॉलेज, झालावाड़

78. आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर

79. एसपी मेडिकल कॉलेज, बीकानेर

80. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान विज्ञान, जोधपुर

81. जेएलएन मेडिकल कॉलेज, अजमेर

82. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कोटा

83. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, अलवर

22तमिलनाडु

84. किंग इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, चेन्नई

85. मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई

86. गवर्नमेंट थेनी मेडिकल कॉलेज, थेनी

87. तिरुनेलवेली मेडिकल कॉलेज, तिरुनेलवेली

88. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, तिरुवरूर

89. कुमार मंगलम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, सलेम

90. कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज, कोयंबटूर

91. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, विल्लुपुरम

92. मदुरै मेडिकल कॉलेज, मदुरै

93. केएपी विश्वनाथम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, त्रिची

23तेलंगाना

94. गांधी मेडिकल कॉलेज, सिकंदराबाद

95. उस्मानिया मेडिकल कॉलेज, हैदराबाद

96. सर रोनाल्ड रॉस ऑफ ट्रॉपिकल एंड कम्युनिकेबल डिजीज, हैदराबाद

97. निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, हैदराबाद

98. इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन, हैदराबाद

24त्रिपुरा99. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अगरतला
25उत्तर प्रदेश

100. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ

101. इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी

102. कमांड हॉस्पिटल, लखनऊ

103. लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, मेरठ

104. संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट, लखनऊ

105. उत्तर प्रदेश रिम्स, सैफई

106. रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर, गोरखपुर

26उत्तराखंड

107. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी

108. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, ऋषिकेश

27पश्चिम बंगाल

109. राष्ट्रीय संस्थान और एंटेरिक डिजीज, कोलकाता

110. इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, कोलकाता

111. मिदनापुर मेडिकल कॉलेज, मिदनापुर

112. उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज, दार्जिलिंग

28अंडमान और निकोबार द्वीप समूह113. क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र, पोर्ट ब्लेयर

आईसीएमआर द्वारा मान्यता प्राप्त प्राइवेट लैब

1दिल्ली

1. लाल पैथ लैब, ब्लॉक-ई, सेक्टर 18,रोहिणी, नई दिल्ली

2. डॉ डैंग लैब, सी-2/1 सफदरजंग डेवलपमेंट एरिया, नई दिल्ली

3. लैबोरेटरी सर्विसेज, इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल, सरिता विहार, नई दिल्ली

4. श्री गंगा राम हॉस्पिटल क्लिनिकल लैब सर्विसेज, श्री गंगा राम हॉस्पिटल, नई दिल्ली

5. ऑन्कक्वेस्ट लैब्स लिमिटेड, 3- फैक्टरी रोड, नई दिल्ली

6. सिटी एक्स-रे एंड स्कैन क्लिनिक प्राइवेट लिमिटेड, 4 बी / 18, तिलक नगर, नई दिल्ली

7. प्रोग्नोसिस लेबोरेटरीज, 515-16, सेक्टर 19, द्वारका

8. मैक्स लैब, मैक्स सुपर स्पेसिएलिटी हॉस्पिटल, साकेत, नई दिल्ली

2गुजरात

9. यूनिपाथ स्पेसिएलिटी लेबोरेटरी लिमिटेड, 102 सनोमा प्लाटा, एलिसब्रिज, अहमदाबाद

10. सुपराटेक माइक्रोपाथ लेबोरेटरी एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट प्रा. लि., केदार, अहमदाबाद

11. एसएन जेनलैब प्रा. लिमिटेड, प्रेसिडेंट प्लाजा-ए, महावीर हॉस्पिटल के पास, सूरत

12. पैंगानॉमिक्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, एलिस ब्रिज, अहमदाबाद

3हरियाणा

13. स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज, ए-17, सेक्टर 34, गुरुग्राम

14. एसआरएल लिमिटेड, जीपी 26, सेक्टर 18, गुरुग्राम

15. मॉडर्न डाग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर लैब, 363-364, जवाहर नगर, गुरुग्राम

16. कोर डायग्नोस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड, उद्योग विहार फेज -3, गुरुग्राम

17. मोलक्यू लेबोरेटरी, प्लॉट 28,29; सेक्टर 18 (P), इलेक्ट्रॉनिक सिटी, उद्योग विहार, फेज IV, गुरुग्राम

4कर्नाटक

18. न्यूबर्ग आनंद रेफरेंस लेबोरेटरी, आनंद टावर, 54 बाउरिंग हॉस्पिटल रोड, बेंगलुरु

19. केंसायट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, श्री शंकरा रिसर्च सेंटर, बेंगलुरु

5महाराष्ट्र

20. थायरोकेयर टेक्नोलॉजीस लिमिटेड, डी 37/1, टीटीसी एमआईडीसी, नवी मुंबई

21. सबरबन डायग्नोस्टिक, 306-307, तीसरा तल, कॉमर्शियल बिल्डिंग-1, कोहिनूर मॉल, मुंबई

22. सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, मॉलीक्युलर मेडिसाइंस, रिलायंस लाइफ साइंसेज, आर-282, टीटीसी इंडस्ट्रियल एरिया, राबेल, नई मुंबई

23. एसआरएल लिमिटेड, प्राइम स्क्वैयर बिल्डिंग, प्लॉट नम्बर 1, गायवाड़ी इंडस्ट्रियल स्टेट, एसवी रोड, गोरेगांव, मुंबई

24. एजी डायग्नोस्टिक, नयनतारा बिल्डिंग, पुणे

25. कोकिलाबेन धीरूभाई अंबाई हॉस्पिटल लेबोरेटरी, फोर बंगलो, मुंबई

26. इंफेक्शन (InfeXn) लेबोरेटरी, ए/131,थेरेलेस कम्पाउंड रोड नम्बर 23, वागले इंडस्ट्रियल स्टेट, ठाणे (पश्चिम)

27. आई-जेनेटिक डायग्नोस्टिक, क्रिस्लन हाउस, अंधेरी ईस्ट, मुंबई

28. टाटा मेमोरियल सेंटर डायग्नोस्टिक सर्विसेज-टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, परेल, मुंबई

6ओडिशा 29. डिपार्टमेंट ऑफ लैब सर्विसेज, अपोलो हॉस्पिटल्स
7तमिलनाडु

30. डिपार्टमेंट ऑफ क्लीनिकल वायरोलॉजी, वेल्लोर

31. डिपार्टमेंट ऑफ लैबोरेटरी सर्विसेज, अपोलो हॉस्पिटल्स इंटरप्राइज लिमिटेड, चेन्नई

32. न्यूबर्ग लैब प्राइवेट लिमिटेड, 46-48 मासिलमणि रोड, बालाजी नगर, चेन्नई

33. श्री रामचंद्र मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, पोरूर, चेन्नई

8तेलंगाना

34. लैबोरेटरी सर्विसेज, अपोलो हॉस्पिटल्स, छठा तल, हेल्थ स्ट्रीट बिल्डिंग, जुबली हिल्स, हैदराबाद

35. विजया डायग्नोस्टिक सेंटर प्राइवेट लिमिटेड, स्ट्रीट नम्बर 19, हिमायत नगर, हैदराबाद

36. विमता लैब लिमिटेड, प्लॉट नम्बर 142, फेज 2, आईडीए चेरलापेल्ली, हैदराबाद

37. अपोलो हैल्थ एंड लाइफस्टाइल लिमिटेड , डायग्नोस्टिक लैबोरेटरी, बॉवनपल्ली, सिकंदराबाद

38. डॉ रेमेडीज लैब्स प्राइवेट लिमिटेड, ए 3, टाइटस प्लाजा, शर्मा कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, पुंजागुट्टा, हैदराबाद

39. पैथकेयर लैब्स प्राइवेट लिमिटेड मेडचल, हैदराबाद

40. अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ पैथोलॉजी एंड लैब साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड, नागरिक अस्पताल, सीरिलैम्पलैम्पली, हैदराबाद

41. मेडिसिस पैथलैब्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, प्लॉट नं 16 और 17, स्वाति प्लाजा, आनंद नगर, न्यू बावनपल्ली, सिकंदराबाद

9उत्तर प्रदेश 42. आरएमएल मेहरोत्रा पैथोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, निराला नगर, लखनऊ
10पश्चिम बंगाल

43. अपोलो ग्लैनइगल्स हॉस्पिटल्स, 58 कैनाल सर्कुलर रोड, कोलकाता

44. टाटा मेडिकल सेंटर, राजरहाट, कोलकाता

11केरल

45. डीडीआरसी एसआरएल डायग्नोस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड, पैनामिल्ली नगर, एर्नाकुलम

46. एमआईएमएस लैब सर्विसेज, गोविंदपुरम, कोझिकोड

नई दिल्ली : कोरोना वायरस (COVID-19) से निबटने के लिए केंद्र के साथ राज्य सरकारें मुस्तैदी से काम कर रही हैं. भारत सरकार के तहत काम करने वाली संस्था भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कोरोना संक्रमण की जांच से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य प्रकाशित किए हैं.

आईसीएमआर की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार, 29 मार्च की दोपहर 2.15 बजे तक देशभर के कुल 113 सरकारी जांच घरों में कोरोना संक्रमण की जांच की जा रही है. इसके अलावा कुल 47 निजी मेडिकल लैब में भी जांच कराई जा सकती है.

सरकार ने अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मौजूद जांच घरों की विस्तृत सूची प्रकाशित की है. आपको बता दें, सबसे अधिक 10 सरकारी जांच केंद्र तमिलनाडु में हैं.

सरकारी जांच घरों की सूची

क्र.सं.राज्यों के नामजांच घर का नाम और पता
1 आंध्र प्रदेश

1. श्री वेंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, तिरुपति

2. रंगाराया मेडिकल कॉलेज, काकीनाड़ा
3. सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज, विजयवाड़ा
4. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अनंतपुर

2 असम

5. गौहाटी मेडिकल कॉलेज, गुवाहाटी

6. क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र, डिब्रूगढ़
7. जोरहाट मेडिकल कॉलेज, जोरहाट
8. सिलचर मेडिकल कॉलेज, सिलचर

3 बिहार

9. राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, पटना

10. इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट मेडिकल साइंसेज, पटना

4 चंडीगढ़

11. पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ - 239 नमूनों का परीक्षण किया जा सकता है

12. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, चंडीगढ़

5 छत्तीसगढ़

13. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर

14. स्वर्गीय बलिराम कश्यप एम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, जगदलपुर

6 दिल्ली

15. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज

16. लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज
17. नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल
18. राम मनोहर लोहिया अस्पताल
19. इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बायरी साइंसेज
20. आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल

7 गुजरात

21. बीजे मेडिकल कॉलेज, अहमदाबाद

22. एमपी शाह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, जामनगर
23. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, सूरत
24. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, भावनगर
25. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, वडोदरा
26. जीएमसी, राजकोट

8 हरियाणा

27. पंडित बीडी शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, रोहतक

28. बीपीएस गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, सोनीपत

9हिमाचल प्रदेश

29. इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, शिमला

30. डॉ राजेंद्र प्रसाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, टांडा

10जम्मू-कश्मीर

31. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, जम्मू

32. कमांड अस्पताल (एनसी), ऊधमपुर

33. शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, श्रीनगर

34. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर

11झारखंड

35. एमजीएम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जमशेदपुर

36. राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, रांची

12कर्नाटक

37. हसन इंस्टीट्यूट मेडिकल साइंसेज, हसन

38. मैसूर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, मैसूर

39. शिमोगा इंस्टीट्यूट चिकित्सा विज्ञान, शिवमोगा इंस्टीट्यूट मेडिकल साइंसेज, शिवमोगा

40. कमांड अस्पताल (वायु सेना) बेंगलुरु

41. बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, बेंगलुरु -1400 नमूनों का परीक्षण किया जा सकता है.

42. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, बैंगलोर फील्ड यूनिट, बेंगलुरु -400 नमूनों का परीक्षण किया जा सकता है.

43. गुलबर्गा इंस्टीट्यूट चिकित्सा विज्ञान, गुलबर्गा

13केरल

44. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी फील्ड यूनिट, अल्लपुझा

45. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, तिरुवनंतपुरम

46. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कोझिकोड

47. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, त्रिशूर

48. राजीव गांधी सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी, तिरुवनंतपुरम

49. श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, तिरुवनंतपुरम

50. स्टेट पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी, त्रिवेंद्रम

51. इंटरयूनिवर्सिटी, कोट्टारम

52. मालाबार कैंसर सेंटर, थालास्सेरी

14महाराष्ट्र

53. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे

54. सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज और केईएम अस्पताल, मुंबई

55. कस्तूरबा अस्पताल, मुंबई

56. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी फील्ड यूनिट, मुंबई

57. आर्मड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज, पुणे

58. बीजे मेडिकल कॉलेज, पुणे

59. इंदिरा गांधी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, नागपुर

60. ग्रांट मेडिकल कॉलेज और सर जे जे अस्पताल, मुंबई

61. वीएम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, सोलापुर

62. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, औरंगाबाद

15मध्य प्रदेश

63. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भोपाल

64. नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च इन ट्राइबल हेल्थ, जबलपुर

65. महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, इंदौर

66. गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल

16मणिपुर

67. जवाहरलाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल विज्ञान, इम्फाल ईस्ट

68. क्षेत्रीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान, इम्फाल

17मेघालय69. उत्तर पूर्वी इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य और चिकित्सा विज्ञान संस्थान, शिलांग
18ओडिशा

70. क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र, भुवनेश्वर

71. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भुवनेश्वर

19पुदुचेरी72. जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुदुचेरी
20पंजाब

73. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अमृतसर

74. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, पटियाला

21राजस्थान

75. सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज, जयपुर

76. डॉ. सम्पूर्णानंद मेडिकल कॉलेज, जोधपुर

77. झालावाड़ मेडिकल कॉलेज, झालावाड़

78. आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर

79. एसपी मेडिकल कॉलेज, बीकानेर

80. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान विज्ञान, जोधपुर

81. जेएलएन मेडिकल कॉलेज, अजमेर

82. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कोटा

83. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, अलवर

22तमिलनाडु

84. किंग इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, चेन्नई

85. मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई

86. गवर्नमेंट थेनी मेडिकल कॉलेज, थेनी

87. तिरुनेलवेली मेडिकल कॉलेज, तिरुनेलवेली

88. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, तिरुवरूर

89. कुमार मंगलम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, सलेम

90. कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज, कोयंबटूर

91. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, विल्लुपुरम

92. मदुरै मेडिकल कॉलेज, मदुरै

93. केएपी विश्वनाथम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, त्रिची

23तेलंगाना

94. गांधी मेडिकल कॉलेज, सिकंदराबाद

95. उस्मानिया मेडिकल कॉलेज, हैदराबाद

96. सर रोनाल्ड रॉस ऑफ ट्रॉपिकल एंड कम्युनिकेबल डिजीज, हैदराबाद

97. निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, हैदराबाद

98. इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन, हैदराबाद

24त्रिपुरा99. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अगरतला
25उत्तर प्रदेश

100. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ

101. इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी

102. कमांड हॉस्पिटल, लखनऊ

103. लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, मेरठ

104. संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट, लखनऊ

105. उत्तर प्रदेश रिम्स, सैफई

106. रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर, गोरखपुर

26उत्तराखंड

107. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी

108. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, ऋषिकेश

27पश्चिम बंगाल

109. राष्ट्रीय संस्थान और एंटेरिक डिजीज, कोलकाता

110. इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, कोलकाता

111. मिदनापुर मेडिकल कॉलेज, मिदनापुर

112. उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज, दार्जिलिंग

28अंडमान और निकोबार द्वीप समूह113. क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र, पोर्ट ब्लेयर

आईसीएमआर द्वारा मान्यता प्राप्त प्राइवेट लैब

1दिल्ली

1. लाल पैथ लैब, ब्लॉक-ई, सेक्टर 18,रोहिणी, नई दिल्ली

2. डॉ डैंग लैब, सी-2/1 सफदरजंग डेवलपमेंट एरिया, नई दिल्ली

3. लैबोरेटरी सर्विसेज, इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल, सरिता विहार, नई दिल्ली

4. श्री गंगा राम हॉस्पिटल क्लिनिकल लैब सर्विसेज, श्री गंगा राम हॉस्पिटल, नई दिल्ली

5. ऑन्कक्वेस्ट लैब्स लिमिटेड, 3- फैक्टरी रोड, नई दिल्ली

6. सिटी एक्स-रे एंड स्कैन क्लिनिक प्राइवेट लिमिटेड, 4 बी / 18, तिलक नगर, नई दिल्ली

7. प्रोग्नोसिस लेबोरेटरीज, 515-16, सेक्टर 19, द्वारका

8. मैक्स लैब, मैक्स सुपर स्पेसिएलिटी हॉस्पिटल, साकेत, नई दिल्ली

2गुजरात

9. यूनिपाथ स्पेसिएलिटी लेबोरेटरी लिमिटेड, 102 सनोमा प्लाटा, एलिसब्रिज, अहमदाबाद

10. सुपराटेक माइक्रोपाथ लेबोरेटरी एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट प्रा. लि., केदार, अहमदाबाद

11. एसएन जेनलैब प्रा. लिमिटेड, प्रेसिडेंट प्लाजा-ए, महावीर हॉस्पिटल के पास, सूरत

12. पैंगानॉमिक्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, एलिस ब्रिज, अहमदाबाद

3हरियाणा

13. स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज, ए-17, सेक्टर 34, गुरुग्राम

14. एसआरएल लिमिटेड, जीपी 26, सेक्टर 18, गुरुग्राम

15. मॉडर्न डाग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर लैब, 363-364, जवाहर नगर, गुरुग्राम

16. कोर डायग्नोस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड, उद्योग विहार फेज -3, गुरुग्राम

17. मोलक्यू लेबोरेटरी, प्लॉट 28,29; सेक्टर 18 (P), इलेक्ट्रॉनिक सिटी, उद्योग विहार, फेज IV, गुरुग्राम

4कर्नाटक

18. न्यूबर्ग आनंद रेफरेंस लेबोरेटरी, आनंद टावर, 54 बाउरिंग हॉस्पिटल रोड, बेंगलुरु

19. केंसायट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, श्री शंकरा रिसर्च सेंटर, बेंगलुरु

5महाराष्ट्र

20. थायरोकेयर टेक्नोलॉजीस लिमिटेड, डी 37/1, टीटीसी एमआईडीसी, नवी मुंबई

21. सबरबन डायग्नोस्टिक, 306-307, तीसरा तल, कॉमर्शियल बिल्डिंग-1, कोहिनूर मॉल, मुंबई

22. सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, मॉलीक्युलर मेडिसाइंस, रिलायंस लाइफ साइंसेज, आर-282, टीटीसी इंडस्ट्रियल एरिया, राबेल, नई मुंबई

23. एसआरएल लिमिटेड, प्राइम स्क्वैयर बिल्डिंग, प्लॉट नम्बर 1, गायवाड़ी इंडस्ट्रियल स्टेट, एसवी रोड, गोरेगांव, मुंबई

24. एजी डायग्नोस्टिक, नयनतारा बिल्डिंग, पुणे

25. कोकिलाबेन धीरूभाई अंबाई हॉस्पिटल लेबोरेटरी, फोर बंगलो, मुंबई

26. इंफेक्शन (InfeXn) लेबोरेटरी, ए/131,थेरेलेस कम्पाउंड रोड नम्बर 23, वागले इंडस्ट्रियल स्टेट, ठाणे (पश्चिम)

27. आई-जेनेटिक डायग्नोस्टिक, क्रिस्लन हाउस, अंधेरी ईस्ट, मुंबई

28. टाटा मेमोरियल सेंटर डायग्नोस्टिक सर्विसेज-टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, परेल, मुंबई

6ओडिशा 29. डिपार्टमेंट ऑफ लैब सर्विसेज, अपोलो हॉस्पिटल्स
7तमिलनाडु

30. डिपार्टमेंट ऑफ क्लीनिकल वायरोलॉजी, वेल्लोर

31. डिपार्टमेंट ऑफ लैबोरेटरी सर्विसेज, अपोलो हॉस्पिटल्स इंटरप्राइज लिमिटेड, चेन्नई

32. न्यूबर्ग लैब प्राइवेट लिमिटेड, 46-48 मासिलमणि रोड, बालाजी नगर, चेन्नई

33. श्री रामचंद्र मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, पोरूर, चेन्नई

8तेलंगाना

34. लैबोरेटरी सर्विसेज, अपोलो हॉस्पिटल्स, छठा तल, हेल्थ स्ट्रीट बिल्डिंग, जुबली हिल्स, हैदराबाद

35. विजया डायग्नोस्टिक सेंटर प्राइवेट लिमिटेड, स्ट्रीट नम्बर 19, हिमायत नगर, हैदराबाद

36. विमता लैब लिमिटेड, प्लॉट नम्बर 142, फेज 2, आईडीए चेरलापेल्ली, हैदराबाद

37. अपोलो हैल्थ एंड लाइफस्टाइल लिमिटेड , डायग्नोस्टिक लैबोरेटरी, बॉवनपल्ली, सिकंदराबाद

38. डॉ रेमेडीज लैब्स प्राइवेट लिमिटेड, ए 3, टाइटस प्लाजा, शर्मा कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, पुंजागुट्टा, हैदराबाद

39. पैथकेयर लैब्स प्राइवेट लिमिटेड मेडचल, हैदराबाद

40. अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ पैथोलॉजी एंड लैब साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड, नागरिक अस्पताल, सीरिलैम्पलैम्पली, हैदराबाद

41. मेडिसिस पैथलैब्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, प्लॉट नं 16 और 17, स्वाति प्लाजा, आनंद नगर, न्यू बावनपल्ली, सिकंदराबाद

9उत्तर प्रदेश 42. आरएमएल मेहरोत्रा पैथोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, निराला नगर, लखनऊ
10पश्चिम बंगाल

43. अपोलो ग्लैनइगल्स हॉस्पिटल्स, 58 कैनाल सर्कुलर रोड, कोलकाता

44. टाटा मेडिकल सेंटर, राजरहाट, कोलकाता

11केरल

45. डीडीआरसी एसआरएल डायग्नोस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड, पैनामिल्ली नगर, एर्नाकुलम

46. एमआईएमएस लैब सर्विसेज, गोविंदपुरम, कोझिकोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.