ETV Bharat / bharat

तबलीगी जमात के बाद संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी : स्वास्थ्य मंत्रालय - भारत में कोरोना

कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि देश में 21,486 कैंप बनाए गए हैं, जहां 6,75,133 व्यक्तियों को आश्रय दिया गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस
स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 4:20 PM IST

Updated : Apr 1, 2020, 8:58 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि देश में 21,486 राहत शिविर बनाए गए हैं, जहां 6,75,133 व्यक्तियों को आश्रय दिया गया है और लगभग 25 लाख लोगों को खाना दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि तबलीगी जमात मामले के बाद संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में अब तक कोरोना के 1637 पॉजिटिव केस पाए गए हैं और 38 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में 386 नए मामले आए हैं और तीन नई मौतें हुई है. वहीं कोरोना के 132 मरीज ठीक हो गए हैं.

लव अग्रवाल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान धार्मिक कार्यक्रम नहीं होने चाहिए.

लव अग्रवाल का बयान.

उन्होंने कहा कि तबलीगी जमात से संबंधित 1800 लोगों को नौ अस्पतालों और क्वारंटाइन केंद्रों में भेजा गया है.

उन्होंने कहा कि हमने अब तक 47,951 परीक्षण किए हैं. आईसीएमआर नेटवर्क में 126 लैब हैं, 51 निजी लैब भी स्वीकृत किए गए हैं.

अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रवासी मजदूरों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है.

कोविड-19 : 27 राज्यों-प्रदेशों में 1637 लोग संक्रमित, 38 की मौत

उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे 3.2 लाख आईसोलेशन और क्वारंटाइन बेड बनाने के लिए तैयारी कर रही है, जिसके तहत 20 हजार डिब्बों को मॉडिफाइड करने का काम शुरू किया गया है. इसी तरह पांच डिब्बों को मॉडिफिकेशन शुरू किया जा चुका है, जिसके तहत 80 हजार आइसोलेशन बेड बनाए जाएंगे.

अग्रवाल ने कहा कि सिविल एवीएशन मंत्रालय ने देशभर में लाइफलाइन उड़ान लॉन्च की हैं. इसके द्वारा मेडिकल और जरूरी चीजों का ट्रांसपोर्ट किया जा रहा है.

नई दिल्ली : कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि देश में 21,486 राहत शिविर बनाए गए हैं, जहां 6,75,133 व्यक्तियों को आश्रय दिया गया है और लगभग 25 लाख लोगों को खाना दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि तबलीगी जमात मामले के बाद संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में अब तक कोरोना के 1637 पॉजिटिव केस पाए गए हैं और 38 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में 386 नए मामले आए हैं और तीन नई मौतें हुई है. वहीं कोरोना के 132 मरीज ठीक हो गए हैं.

लव अग्रवाल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान धार्मिक कार्यक्रम नहीं होने चाहिए.

लव अग्रवाल का बयान.

उन्होंने कहा कि तबलीगी जमात से संबंधित 1800 लोगों को नौ अस्पतालों और क्वारंटाइन केंद्रों में भेजा गया है.

उन्होंने कहा कि हमने अब तक 47,951 परीक्षण किए हैं. आईसीएमआर नेटवर्क में 126 लैब हैं, 51 निजी लैब भी स्वीकृत किए गए हैं.

अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रवासी मजदूरों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है.

कोविड-19 : 27 राज्यों-प्रदेशों में 1637 लोग संक्रमित, 38 की मौत

उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे 3.2 लाख आईसोलेशन और क्वारंटाइन बेड बनाने के लिए तैयारी कर रही है, जिसके तहत 20 हजार डिब्बों को मॉडिफाइड करने का काम शुरू किया गया है. इसी तरह पांच डिब्बों को मॉडिफिकेशन शुरू किया जा चुका है, जिसके तहत 80 हजार आइसोलेशन बेड बनाए जाएंगे.

अग्रवाल ने कहा कि सिविल एवीएशन मंत्रालय ने देशभर में लाइफलाइन उड़ान लॉन्च की हैं. इसके द्वारा मेडिकल और जरूरी चीजों का ट्रांसपोर्ट किया जा रहा है.

Last Updated : Apr 1, 2020, 8:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.