ETV Bharat / bharat

गुजरात विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस विधायक से कहा- आप पाकिस्तान में नहीं हो - अहमदाबाद की जमालपुर-खडिया सीट

अहमदाबाद की जमालपुर-खडिया विधानसभा सीट से पहली बार चुनकर आए कांग्रेस के इमरान खेडावाला ने सीएए और राष्ट्रीय नागरिक पंजी के खिलाफ पोस्टर दिखाया, जिसपर उन्होंने अपने खून से सीएए/एनसीआर/एनपीआर का बहिष्कार करो लिखा था. इस पर गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने खेडावाला से सदन में अनुशासन बनाए रखने की अपील की.

इमरान  खेडावाला
इमरान खेडावाला
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 4:32 PM IST

गांधीनगर : गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने शुक्रवार को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थन में एक प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक इमरान खेडावाला से सदन में अनुशासन बनाए रखने की अपील की. साथ ही उन्होंने इमरान से कहा कि वह पाकिस्तान में नहीं हैं.

राज्य की भाजपा सरकार द्वारा लाए गए इस प्रस्ताव में ऐतिहासिक नागरिकता संशोधन कानून लाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की प्रशंसा की गई.

चर्चा के दौरान अहमदाबाद की जमालपुर-खडिया सीट से पहली बार विधायक बने कांग्रेस के खेडावाला ने सीएए और राष्ट्रीय नागरिक पंजी के खिलाफ पोस्टर दिखाया, जिसपर उन्होंने अपने खून से सीएए/एनसीआर/एनपीआर का बहिष्कार करो लिखा था.

खेडावाला ने सत्र शुरू होने से पहले इस पोस्टर को मीडिया को दिखाया था. त्रिवेदी ने कहा कि वह टीवी पर इसे देख चुके हैं और विधायक को सदन में इसे दिखाने की जरूरत नहीं है.

पढ़ें- गजट में प्रकाशित हुआ नागरिकता संशोधन कानून, 10 जनवरी से हुआ प्रभावी

उन्होंने उनके अचानक पोस्टर दिखाने पर कहा, 'आप पाकिस्तान में नहीं हैं. आप पहले ही इसे दिखा चुके हैं.'

विधायक और कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने इस पर एतराज जताया और कहा कि अध्यक्ष को ऐसी बात नहीं बोलनी चाहिए.

त्रिवेदी ने कहा कि यदि खेडावाला कहते हैं कि इससे वह आहत हुए हैं, तो वह माफी मांगने को तैयार हैं.

गांधीनगर : गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने शुक्रवार को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थन में एक प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक इमरान खेडावाला से सदन में अनुशासन बनाए रखने की अपील की. साथ ही उन्होंने इमरान से कहा कि वह पाकिस्तान में नहीं हैं.

राज्य की भाजपा सरकार द्वारा लाए गए इस प्रस्ताव में ऐतिहासिक नागरिकता संशोधन कानून लाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की प्रशंसा की गई.

चर्चा के दौरान अहमदाबाद की जमालपुर-खडिया सीट से पहली बार विधायक बने कांग्रेस के खेडावाला ने सीएए और राष्ट्रीय नागरिक पंजी के खिलाफ पोस्टर दिखाया, जिसपर उन्होंने अपने खून से सीएए/एनसीआर/एनपीआर का बहिष्कार करो लिखा था.

खेडावाला ने सत्र शुरू होने से पहले इस पोस्टर को मीडिया को दिखाया था. त्रिवेदी ने कहा कि वह टीवी पर इसे देख चुके हैं और विधायक को सदन में इसे दिखाने की जरूरत नहीं है.

पढ़ें- गजट में प्रकाशित हुआ नागरिकता संशोधन कानून, 10 जनवरी से हुआ प्रभावी

उन्होंने उनके अचानक पोस्टर दिखाने पर कहा, 'आप पाकिस्तान में नहीं हैं. आप पहले ही इसे दिखा चुके हैं.'

विधायक और कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने इस पर एतराज जताया और कहा कि अध्यक्ष को ऐसी बात नहीं बोलनी चाहिए.

त्रिवेदी ने कहा कि यदि खेडावाला कहते हैं कि इससे वह आहत हुए हैं, तो वह माफी मांगने को तैयार हैं.

Intro:শহরে পা দেওয়ার আগেই প্রধানমন্ত্রী নরেন্দ্র মোদিকে গো ব্যাক সিপিআইএমের। কালো পতাকা দেখিয়ে বিক্ষোভ দেখানো হয়। হাওড়া ব্রিজের কাছে।Body:কালো পতাকার পাশাপাশি কাল বেলুন উড়িয়ে প্রতিবাদ জানানো হয়।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.