ETV Bharat / bharat

राजनाथ की पाक को चेतावनी, भारत परमाणु नीति में करेगा बदलाव - swamy on nuclear policy

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पोखरण में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने भविष्य में परमाणु बम के इस्तेमाल पर बयान दिया है. जानें क्या कहा राजनाथ ने.....

राजनाथ सिंह
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 2:05 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 4:45 AM IST

नई दिल्ली: भारत ने परमाणु नीति में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत परमाणु अस्त्र के पहले प्रयोग ना करने की नीति पर विचार करेगा. यानि परिस्थतियों के हिसाब से यह तय होगा. यह सीधे तौ पर पाकिस्तान को चेतावनी देने जैसा है.

भारत की परमाणु नीति में यह बहुत बड़ा परिवर्तन है. अभी तक भारत का साफ स्टैंड रहा है कि वह किसी भी सूरत में पहले परमाणु अस्त्र का प्रयोग नहीं करेगा. इस नीति पर भारत अब विचार करेगा.

पोखरण में मीडिया से बात करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि भविष्य में परिस्थितियां तय करेंगी कि भारत परमाणु अस्त्र पर क्या स्टैंड अपनाएगा. अभी कुछ कहना मुश्किल है.

राजनाथ सिंह का बयान

राजनाथ सिंह ने कहा कि आज वाजपेयी जी की पहली बरसी है. आज मैं जयसलमेर आया हूं. यहां इंटरनेशनल आर्मी स्काउट मास्टर कंप्टीशिन का आयोजन किया गया है. इस मौके पर मैं पोखरन की धरती से वाजपेयी को श्रद्धांजलि देना चाहता हूं.

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सुब्रह्मण्यन स्वामी ने कहा 'चेतावनी देने के लिहाज से वाजपेयी जी की परमाणु नीति के रिव्यू पर राजनाथ सिंह ठीक कह रहे हैं, क्योंकि आज पाकिस्तान का नेतृत्व 1998 की तुलना में ज्यादा सनक (craze) में है.

swamy on nuclear
स्वामी का ट्वीट

स्वामी ने कहा कि आज से पहला प्रयोग (first use) करने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि अगर हमें इसके विश्वस्त सबूत मिलें कि पाक पहला प्रहार करेगा.

स्वामी ने कहा कि पाक ने अज्ञानी (ignominy) होने का चेहरा बना रखा है. हमें पहले कार्रवाई (pre-empt) करनी चाहिए.

नई दिल्ली: भारत ने परमाणु नीति में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत परमाणु अस्त्र के पहले प्रयोग ना करने की नीति पर विचार करेगा. यानि परिस्थतियों के हिसाब से यह तय होगा. यह सीधे तौ पर पाकिस्तान को चेतावनी देने जैसा है.

भारत की परमाणु नीति में यह बहुत बड़ा परिवर्तन है. अभी तक भारत का साफ स्टैंड रहा है कि वह किसी भी सूरत में पहले परमाणु अस्त्र का प्रयोग नहीं करेगा. इस नीति पर भारत अब विचार करेगा.

पोखरण में मीडिया से बात करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि भविष्य में परिस्थितियां तय करेंगी कि भारत परमाणु अस्त्र पर क्या स्टैंड अपनाएगा. अभी कुछ कहना मुश्किल है.

राजनाथ सिंह का बयान

राजनाथ सिंह ने कहा कि आज वाजपेयी जी की पहली बरसी है. आज मैं जयसलमेर आया हूं. यहां इंटरनेशनल आर्मी स्काउट मास्टर कंप्टीशिन का आयोजन किया गया है. इस मौके पर मैं पोखरन की धरती से वाजपेयी को श्रद्धांजलि देना चाहता हूं.

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सुब्रह्मण्यन स्वामी ने कहा 'चेतावनी देने के लिहाज से वाजपेयी जी की परमाणु नीति के रिव्यू पर राजनाथ सिंह ठीक कह रहे हैं, क्योंकि आज पाकिस्तान का नेतृत्व 1998 की तुलना में ज्यादा सनक (craze) में है.

swamy on nuclear
स्वामी का ट्वीट

स्वामी ने कहा कि आज से पहला प्रयोग (first use) करने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि अगर हमें इसके विश्वस्त सबूत मिलें कि पाक पहला प्रहार करेगा.

स्वामी ने कहा कि पाक ने अज्ञानी (ignominy) होने का चेहरा बना रखा है. हमें पहले कार्रवाई (pre-empt) करनी चाहिए.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 4:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.