ETV Bharat / bharat

पिछले 24 घंटे में 89 हजार से अधिक पॉजिटिव केस, 1100 से अधिक की मौत - guidelines for unlock

corona
भारत में कोरोना
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 10:03 AM IST

Updated : Sep 9, 2020, 10:23 PM IST

19:29 September 09

बिहार में कोरोना के कुल 1,52,192 मामले

बिहार सरकार के अनुसार राज्य  में कोविड 19 मामलों की कुल संख्या 1,52,192 हो गई, जिसमें 775 मौतें और 1,35,791 रिकवरी शामिल है. सक्रिय मामले 15,625 हैं.

19:28 September 09

मणिपुर में कोरोना रिकवरी रेट 75.35 प्रतिशत

मणिपुर में कोरोना रिकवरी रेट
मणिपुर में कोरोना रिकवरी रेट

मणिपुर ने पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 160 नए मामले और 64 लोग इससे रिकवर हुए है. 5,548 लोग अबतक कोविड 19 से रिकवर हो चुके है. राज्य सरकार के अनुसार अब 1,774 सक्रिय मामलों और 40 मौतों सहित मणिपुर में 7,362 कोरोना के कुल मामलों है. वहीं रिकवरी रेट 75.35% है.  

19:28 September 09

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,418 नए मामले

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 10418 मामले सामने आए है. प्रदेश में अब कोरोना के कुल 5,27,512 मामले है, जिनमें 97,271 एक्टिव केस है और 4,25,607 लोग रिकवर हो चुके है. अबतक 4,634 लोगों की मौत हो चुकी है.  

19:27 September 09

जम्मू-कश्मीर में आज कोरोना के कुल 1,617 नए मामले

जम्मू-कश्मीर में आज कोरोना के 1,617 नए मामले सामने आए. जम्मू से 894 और कश्मीर से 723, कुल एक्टिव केस 12,539 हैं. अबतक कोरोना से 33,871 लोगों रिकवर हो गए है. वहीं कोरोना से 832 मौतों की मौत हो गई है. जम्मू कश्मीर में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 47,542 है.

18:45 September 09

झारखंड में कोरोना जांच बढ़ी, संक्रमण दर में गिरावट

रांची : झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में भले ही वृद्घि हो रही हो, लेकिन राहत की बात है कि रिकवरी रेट में भी वृद्घि हो रही है, इसके साथ ही संक्रमण दर में गिरावट आई है. झारखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि मंगलवार तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 55,296 है, जिसमें से 39,362 ठीक हो चुके हैं.

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना की जांच बढ़ने के बाद संक्रमितों की संख्या कम हो रही है. विभाग के आंकडे बताते हैं कि पिछले एक महीने में जांच बढ़ने के बाद संक्रमण दर में गिरावट आई है.

आंकडों पर गौर करें तो अगस्त के पहले सप्ताह में जहां संक्रमितों के मिलने की दर 11.28 प्रतिशत थी वह घटकर अब 3. 62 फीसदी हो गई है. दो से नौ अगस्त के बीच कुल 47,627 नमूनों की जांच हुई थी तब 5,373 लोग संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद 31 अगस्त से 6 सितंबर के बीच 3.49 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई. जिसमें 12,629 लोग पॉजिटिव पाए गए.

दूसरी ओर आंकड़ों पर गौर करें तो रिकवरी रेट में भी वृद्घि हुई है. दो से नौ अगस्त के बीच रिकवरी रेट 36 प्रतिशत थी, वह 31 अगस्त से छह सितंबर के बीच बढ़कर 71 प्रतिशत तक पुहंच गई है.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार भले ही राज्य में संक्रमण दर में गिरावट आई है, लेकिन रांची व जमशेदपुर जैसे जिलों में संक्रमण दर अभी भी 10 प्रतिशत से अधिक है.

14:25 September 09

महामारी से अब बेहतर तरीके से निपट रहा तेलंगाना : राज्यपाल

हैदराबाद : तेलंगाना की राज्यपाल टी. सुंदरराजन ने बुधवार को कहा कि शुरुआत में प्रदेश में कोविड-19 की जांच की गति धीमी थी, लेकिन तेलंगाना सरकार अब राज्य में महामारी की स्थिति से प्रभावी तरीके से निपट रही है.

सुंदरराजन ने कहा कि उनके सुझावों में कई अब लागू किए जा रहे हैं. सुंदरराजन एक चिकित्सक भी हैं. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उन्होंने तेलंगाना के लोगों के लाभ के लिए मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को केंद्र के राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण मिशन 'आयुष्मान भारत' में शामिल होने का सुझाव दिया था.

उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 स्थिति की शुरुआत से, न केवल एक राज्यपाल के रूप में बल्कि एक चिकित्सक के रूप में भी मैंने बहुत सारे सुझाव दिये। लेकिन चूंकि सरकार की कुछ पाबंदियां थीं, वे आईसीएमआर के दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन कर रहे थे ... जब मैंने उन्हें सुझाव दिए, तो उन्होंने उसे अपनाया है। भले ही इसमें कुछ समय लगा हो, लेकिन वे (अब) उनका अनुसरण कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के संबंध में राज्य में स्थिति अब बेहतर है, लेकिन यदि उनके द्वारा दिये गए सुझावों को थोड़ा पहले अमल में लाया गया होता तो, स्थिति और बेहतर होती.

सुंदरराजन ने कहा कि कोविड-19 का टीका छह से 12 महीने में आने की उम्मीद है.

14:10 September 09

कोरोना के लगभग 60% केस पांच राज्यों से

corona in maharashtra and andrapradesh
कोरोना के लगभग 60% केस पांच राज्यों से

कोरोना के कुल मामलों में से 60% मामले केवल 5 राज्यों से दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटों में कुल 89,706 नए मामलों में से महाराष्ट्र से 20,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए है. वहीं आंध्र प्रदेश से 10,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए है.

13:57 September 09

महाराष्ट्र: 533 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, अब तक 180 की मौत

महाराष्ट्र में 533 और पुलिसकर्मी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए है. वहीं पिछले 24 घंटों में 3 की मृत्यु हो गई है. पुलिस बल में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या बढ़कर 17,972 हो गई है. जिनमें 3,523 सक्रिय मामले और 14,269 लोग ठीक हो गए है. अब तक 180 लोगों की  मौत हो गई है. 

10:34 September 09

कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों की दर

रिकवरी दर
रिकवरी दर

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विगत 25 मार्च को कोरोना संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 7.10 फीसदी थी. नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक  9 सितंबर, 2020 को भारत में कोविड-19 से ठीक होने की दर 77.77% हो गई है.

10:02 September 09

📢 कोरोना अपडेट

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

▶️ठीक/ विस्थापित 33,98,844 (77.7%)

▶️सक्रिय मामले 8,97,394 (20.5%) 

▶️मौतें 73,890 (1.7%)

कुल कोरोना के पुष्ट मामले = ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट + सक्रिय मामले + मौतें

09:27 September 09

भारत में कोरोन कोरोना संक्रमण

corona
भारत के अलग-अलग राज्यों में कोरोना संक्रमण के आंकड़े

नई दिल्ली : भारत में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 89,706 मामले सामने आए और 1,115 मौतें हुईं. देश में कोविड-19 के कुल मामले 43.70 लाख से अधिक हो चुके हैं. इनमें से 8.97 लाख से अधिक मामले सक्रिय हैं. 33.98 लाख लोग कोरोना संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. 73 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 89,706 मामले सामने आए और 1,115 मौतें हुईं. देश में कोविड पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 43,70,129 है जिसमें 8,97,394 सक्रिय मामले, 33,98,845 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 73,890 मौतें शामिल हैं.

कोरोना प्रभावित राज्यों की स्थिति

संक्रमित लोगों के मामले में शीर्ष पांच राज्य (मंगलवार सुबह 8 बजे तक)

राज्य कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र 9,23,641
आंध्रप्रदेश 5,06,493
तमिलनाडु 4,69,256
कर्नाटक 4,04,324
उत्तर प्रदेश 2,71,851

सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कराने वाले शीर्ष 5 राज्य (मंगलवार सुबह 8 बजे तक)

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 27,027
तमिलनाडु 7,924
कर्नाटक 6,534
दिल्ली 4,599
आंध्रप्रदेश 4,487

19:29 September 09

बिहार में कोरोना के कुल 1,52,192 मामले

बिहार सरकार के अनुसार राज्य  में कोविड 19 मामलों की कुल संख्या 1,52,192 हो गई, जिसमें 775 मौतें और 1,35,791 रिकवरी शामिल है. सक्रिय मामले 15,625 हैं.

19:28 September 09

मणिपुर में कोरोना रिकवरी रेट 75.35 प्रतिशत

मणिपुर में कोरोना रिकवरी रेट
मणिपुर में कोरोना रिकवरी रेट

मणिपुर ने पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 160 नए मामले और 64 लोग इससे रिकवर हुए है. 5,548 लोग अबतक कोविड 19 से रिकवर हो चुके है. राज्य सरकार के अनुसार अब 1,774 सक्रिय मामलों और 40 मौतों सहित मणिपुर में 7,362 कोरोना के कुल मामलों है. वहीं रिकवरी रेट 75.35% है.  

19:28 September 09

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,418 नए मामले

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 10418 मामले सामने आए है. प्रदेश में अब कोरोना के कुल 5,27,512 मामले है, जिनमें 97,271 एक्टिव केस है और 4,25,607 लोग रिकवर हो चुके है. अबतक 4,634 लोगों की मौत हो चुकी है.  

19:27 September 09

जम्मू-कश्मीर में आज कोरोना के कुल 1,617 नए मामले

जम्मू-कश्मीर में आज कोरोना के 1,617 नए मामले सामने आए. जम्मू से 894 और कश्मीर से 723, कुल एक्टिव केस 12,539 हैं. अबतक कोरोना से 33,871 लोगों रिकवर हो गए है. वहीं कोरोना से 832 मौतों की मौत हो गई है. जम्मू कश्मीर में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 47,542 है.

18:45 September 09

झारखंड में कोरोना जांच बढ़ी, संक्रमण दर में गिरावट

रांची : झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में भले ही वृद्घि हो रही हो, लेकिन राहत की बात है कि रिकवरी रेट में भी वृद्घि हो रही है, इसके साथ ही संक्रमण दर में गिरावट आई है. झारखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि मंगलवार तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 55,296 है, जिसमें से 39,362 ठीक हो चुके हैं.

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना की जांच बढ़ने के बाद संक्रमितों की संख्या कम हो रही है. विभाग के आंकडे बताते हैं कि पिछले एक महीने में जांच बढ़ने के बाद संक्रमण दर में गिरावट आई है.

आंकडों पर गौर करें तो अगस्त के पहले सप्ताह में जहां संक्रमितों के मिलने की दर 11.28 प्रतिशत थी वह घटकर अब 3. 62 फीसदी हो गई है. दो से नौ अगस्त के बीच कुल 47,627 नमूनों की जांच हुई थी तब 5,373 लोग संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद 31 अगस्त से 6 सितंबर के बीच 3.49 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई. जिसमें 12,629 लोग पॉजिटिव पाए गए.

दूसरी ओर आंकड़ों पर गौर करें तो रिकवरी रेट में भी वृद्घि हुई है. दो से नौ अगस्त के बीच रिकवरी रेट 36 प्रतिशत थी, वह 31 अगस्त से छह सितंबर के बीच बढ़कर 71 प्रतिशत तक पुहंच गई है.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार भले ही राज्य में संक्रमण दर में गिरावट आई है, लेकिन रांची व जमशेदपुर जैसे जिलों में संक्रमण दर अभी भी 10 प्रतिशत से अधिक है.

14:25 September 09

महामारी से अब बेहतर तरीके से निपट रहा तेलंगाना : राज्यपाल

हैदराबाद : तेलंगाना की राज्यपाल टी. सुंदरराजन ने बुधवार को कहा कि शुरुआत में प्रदेश में कोविड-19 की जांच की गति धीमी थी, लेकिन तेलंगाना सरकार अब राज्य में महामारी की स्थिति से प्रभावी तरीके से निपट रही है.

सुंदरराजन ने कहा कि उनके सुझावों में कई अब लागू किए जा रहे हैं. सुंदरराजन एक चिकित्सक भी हैं. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उन्होंने तेलंगाना के लोगों के लाभ के लिए मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को केंद्र के राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण मिशन 'आयुष्मान भारत' में शामिल होने का सुझाव दिया था.

उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 स्थिति की शुरुआत से, न केवल एक राज्यपाल के रूप में बल्कि एक चिकित्सक के रूप में भी मैंने बहुत सारे सुझाव दिये। लेकिन चूंकि सरकार की कुछ पाबंदियां थीं, वे आईसीएमआर के दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन कर रहे थे ... जब मैंने उन्हें सुझाव दिए, तो उन्होंने उसे अपनाया है। भले ही इसमें कुछ समय लगा हो, लेकिन वे (अब) उनका अनुसरण कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के संबंध में राज्य में स्थिति अब बेहतर है, लेकिन यदि उनके द्वारा दिये गए सुझावों को थोड़ा पहले अमल में लाया गया होता तो, स्थिति और बेहतर होती.

सुंदरराजन ने कहा कि कोविड-19 का टीका छह से 12 महीने में आने की उम्मीद है.

14:10 September 09

कोरोना के लगभग 60% केस पांच राज्यों से

corona in maharashtra and andrapradesh
कोरोना के लगभग 60% केस पांच राज्यों से

कोरोना के कुल मामलों में से 60% मामले केवल 5 राज्यों से दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटों में कुल 89,706 नए मामलों में से महाराष्ट्र से 20,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए है. वहीं आंध्र प्रदेश से 10,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए है.

13:57 September 09

महाराष्ट्र: 533 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, अब तक 180 की मौत

महाराष्ट्र में 533 और पुलिसकर्मी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए है. वहीं पिछले 24 घंटों में 3 की मृत्यु हो गई है. पुलिस बल में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या बढ़कर 17,972 हो गई है. जिनमें 3,523 सक्रिय मामले और 14,269 लोग ठीक हो गए है. अब तक 180 लोगों की  मौत हो गई है. 

10:34 September 09

कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों की दर

रिकवरी दर
रिकवरी दर

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विगत 25 मार्च को कोरोना संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 7.10 फीसदी थी. नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक  9 सितंबर, 2020 को भारत में कोविड-19 से ठीक होने की दर 77.77% हो गई है.

10:02 September 09

📢 कोरोना अपडेट

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

▶️ठीक/ विस्थापित 33,98,844 (77.7%)

▶️सक्रिय मामले 8,97,394 (20.5%) 

▶️मौतें 73,890 (1.7%)

कुल कोरोना के पुष्ट मामले = ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट + सक्रिय मामले + मौतें

09:27 September 09

भारत में कोरोन कोरोना संक्रमण

corona
भारत के अलग-अलग राज्यों में कोरोना संक्रमण के आंकड़े

नई दिल्ली : भारत में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 89,706 मामले सामने आए और 1,115 मौतें हुईं. देश में कोविड-19 के कुल मामले 43.70 लाख से अधिक हो चुके हैं. इनमें से 8.97 लाख से अधिक मामले सक्रिय हैं. 33.98 लाख लोग कोरोना संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. 73 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 89,706 मामले सामने आए और 1,115 मौतें हुईं. देश में कोविड पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 43,70,129 है जिसमें 8,97,394 सक्रिय मामले, 33,98,845 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 73,890 मौतें शामिल हैं.

कोरोना प्रभावित राज्यों की स्थिति

संक्रमित लोगों के मामले में शीर्ष पांच राज्य (मंगलवार सुबह 8 बजे तक)

राज्य कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र 9,23,641
आंध्रप्रदेश 5,06,493
तमिलनाडु 4,69,256
कर्नाटक 4,04,324
उत्तर प्रदेश 2,71,851

सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कराने वाले शीर्ष 5 राज्य (मंगलवार सुबह 8 बजे तक)

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 27,027
तमिलनाडु 7,924
कर्नाटक 6,534
दिल्ली 4,599
आंध्रप्रदेश 4,487
Last Updated : Sep 9, 2020, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.