ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु में मृतक संख्या दो हजार के पार, बस सेवाएं 31 जुलाई तक निलंबित

corona in india
भारत में कोरोना संक्रमण
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 8:12 AM IST

Updated : Jul 13, 2020, 11:09 PM IST

23:04 July 13

हिमाचल प्रदेश में आज 891 लोगों का परीक्षण किया

हिमाचल प्रदेश में राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज राज्य में 891 लोगों का परीक्षण किया गया. इनमें से एक को कोरोना संक्रमित पाया गया है, जबकि 213 की रिपोर्ट का इंतजार है. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 1,243 हो गई है, जिसमें 292 सक्रिय मामले शामिल हैं, 927 रिकवर हो गए हैं और 9 लोगों की मौत हो गई है.

23:04 July 13

गोवा में आज 130 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए

गोवा में आज 130 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए जबकि 53 लोग ठीक हो गए. इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 2,583 हो गई है. इनमें 1,026 सक्रिय मामले है , 1,540 मरीज ठीक हो चुके हैं और 17 लोगों की मौत हो गई है. राज्य सरकार के कर्मचारी ने इस बात की जानकारी दी.

23:04 July 13

झारखंड में कोरोना के 189 मामले सामने आए

झारखंड स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में आज कोरोना के 189 मामले सामने आए है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मामलों की संख्या 3,963 हो गई है .

23:04 July 13

राजस्थान में कोरोना के कोविड19 के 544  मामले दर्ज

राजस्थान में आज रात 8:30 बजे तक कोविड19 के 544  मामले सामने आए और 8 लोगों की  मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 24,936 पहुंच गई है, जिसमें 5,788 सक्रिय मामले और 518 मौतें शामिल हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी  

23:03 July 13

दिल्ली में कोरोना के 1246 मामले सामने आए

दिल्ली सरकार ने बताया कि राज्य में आज कोरोना के 1246 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण मामलों की संख्याबढ़कर 1,13,740 हो गई है.

19:08 July 13

तमिलनाडु में मृतकों का आंकड़ा दो हजार के पार

तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 4,328 नए केस रिपोर्ट किए गए और इस दौरान 66 मौतें हुईं. इसके साथ ही राज्य में अब तक संक्रमण के कुल मामले 1,42,798 तक पहुंच चुके हैं जबकि मृतकों का आंकड़ा दो हजार के पार जाते हुए 2,032 हो गया है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार तमिलनाडु में आज स्वस्थ घोषित किए गए 3,035 लोगों के साथ अब तक कुल 92,567 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल 48,196 एक्टिव केस हैं. 

18:33 July 13

तमिलनाडु में बस सेवाएं अब 31 जुलाई तक निलंबित

तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के तेज फैलाव के कारण बस सेवाओं का निलंबन 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इसके पूर्व राज्य में बस सेवाएं 15 जुलाई तक रोकी गई थीं.

18:02 July 13

आठ राज्यों में कोरोना के 30 हजार से ज्यादा पुष्ट मामले

देश में कोरोना संक्रमण का राज्यवार ब्यौरा.
देश में कोरोना संक्रमण का राज्यवार ब्यौरा.

देश में संप्रति आठ राज्य ऐसे हैं, जहां कोरोना संक्रमण के 30 हजार से ज्यादा पुष्ट मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें शीर्षस्थ महाराष्ट्र (2,54,427), तमिलनाडु (1,38,470), दिल्ली (1,12,494) गुजरात (41,820), कर्नाटक (38,843), उत्तर प्रदेश (36,476), तेलंगाना (34,671) व पश्चिम बंगाल (30,013) शामिल हैं. उपरोक्त इंफोग्राफ में कोरोना संक्रमण का राज्यवार ब्यौरा है.

14:03 July 13

कर्नाटक में कोरोना के 2,627 नए मामले दर्ज

कोरोना के आंकड़े
कर्नाटक में कोरोना के आंकड़े.

कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस क्रम में बीते 24 घंटे के दौरान 2,627 नए मामले दर्ज किए गए और 71 लोगों की मौत हुई. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 38,843 हो गई है. राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 684 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इलाज के बाद 15,409 लोग ठीक हुए हैं.

13:59 July 13

गुजरात में मरीजों का रिकवरी रेट 69.73 फीसदी

कोरोना के आंकड़े.
गुजरात में कोरोना के आंकड़े.

गुजरात में 879 नए मामले पाए गए हैं. इस दौरान 13 लोगों की मौत भी हुई है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या में 41,820 है. राज्य में इस महामारी से 29,162 ठीक हो चुके हैं. मौजूदा रिकवरी रेट 69.73 फीसदी है. राज्य में 2,045 लोगों की मौत हो चुकी हैं.

13:56 July 13

दिल्ली में अब तक लगभग 90 हजार लोग स्वस्थ

कोरोना के आंकड़े.
दिल्ली में कोरोना के आंकड़े.

दिल्ली में बीते संक्रमण के 1,573 नए मामले दर्ज किए गए और इस दौरान 2,276 लोग स्वस्थ हुए हैं. वहीं प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,12,494 हो गई है, जिसमें से 89,968 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 19,155 है. वहीं इस महामारी से 3,371 लोगों की मौत हो चुकी है. 

13:52 July 13

तमिलनाडु में संक्रमण के 4,244 नए मामले

तमिलनाडु में कोरोना के आंकड़े.
तमिलनाडु में कोरोना के आंकड़े.

तमिलनाडु में को कोरोना के 4,244 नए पॉजिटिव केस सामने आए और 68 मौतें हुई हैं. राज्य में इस दौरान 3,617 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,38,470 हो गई है. वहीं 46,969 सक्रिय मामले हैं. राज्य में इस महामारी से 1,966 लोगों की मौत हो चुकी है. 
 

13:38 July 13

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले 2.54 लाख के पार

कोरोना के आंकड़े.
महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़े.

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे के दौरान 7,827 नए कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए और 173 लोगों की मौत हुई. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,54,427 हो गई है. राज्य में 1,40,325 लोग ठीक हो चुके हैं और इस महामारी से अब 10,289 लोगों की मौत हो चुकी है. 

08:00 July 13

भारत में कोरोना लाइव

देश में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी.
देश में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी.

नई दिल्ली : भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 28,701 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 8,78,254 तक जा पहुंचे हैं. इस महामारी से देश में अब तक 23,174 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुईं 500 मौतें भी शामिल हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 3,01,609 हो गई है. कुल संक्रमितों में 5,53,470 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. इनमें पिछले 24 घंटे को दौरान स्वस्थ हुए 18,850 लोग भी शामिल हैं.

देश में कोरोना के तेज फैलाव का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि लगातार पांचवें दिन संक्रमण के 24,000 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं.

हालांकि देश में मरीजों के ठीक होने की दर लगातार सुधर रही है और मौजूदा रिकवरी दर 63.01 फीसदी हो गई है. इसके विपरीत मृत्यु दर में तनिक और कमी आई है. मौजूदा मृत्यु दर 2.64 फीसदी है.  

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य
नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और कर्नाटक हैं. इनमें महाराष्ट्र (2,54,427) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,38,470), दिल्ली (1,12,494) गुजरात (41,820) और कर्नाटक (38,843) हैं. 

संक्रमण से सबसे ज्यादा 10,289 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,371), गुजरात (2,045), तमिलनाडु (1,966) और उत्तर प्रदेश (934) हैं.

23:04 July 13

हिमाचल प्रदेश में आज 891 लोगों का परीक्षण किया

हिमाचल प्रदेश में राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज राज्य में 891 लोगों का परीक्षण किया गया. इनमें से एक को कोरोना संक्रमित पाया गया है, जबकि 213 की रिपोर्ट का इंतजार है. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 1,243 हो गई है, जिसमें 292 सक्रिय मामले शामिल हैं, 927 रिकवर हो गए हैं और 9 लोगों की मौत हो गई है.

23:04 July 13

गोवा में आज 130 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए

गोवा में आज 130 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए जबकि 53 लोग ठीक हो गए. इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 2,583 हो गई है. इनमें 1,026 सक्रिय मामले है , 1,540 मरीज ठीक हो चुके हैं और 17 लोगों की मौत हो गई है. राज्य सरकार के कर्मचारी ने इस बात की जानकारी दी.

23:04 July 13

झारखंड में कोरोना के 189 मामले सामने आए

झारखंड स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में आज कोरोना के 189 मामले सामने आए है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मामलों की संख्या 3,963 हो गई है .

23:04 July 13

राजस्थान में कोरोना के कोविड19 के 544  मामले दर्ज

राजस्थान में आज रात 8:30 बजे तक कोविड19 के 544  मामले सामने आए और 8 लोगों की  मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 24,936 पहुंच गई है, जिसमें 5,788 सक्रिय मामले और 518 मौतें शामिल हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी  

23:03 July 13

दिल्ली में कोरोना के 1246 मामले सामने आए

दिल्ली सरकार ने बताया कि राज्य में आज कोरोना के 1246 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण मामलों की संख्याबढ़कर 1,13,740 हो गई है.

19:08 July 13

तमिलनाडु में मृतकों का आंकड़ा दो हजार के पार

तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 4,328 नए केस रिपोर्ट किए गए और इस दौरान 66 मौतें हुईं. इसके साथ ही राज्य में अब तक संक्रमण के कुल मामले 1,42,798 तक पहुंच चुके हैं जबकि मृतकों का आंकड़ा दो हजार के पार जाते हुए 2,032 हो गया है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार तमिलनाडु में आज स्वस्थ घोषित किए गए 3,035 लोगों के साथ अब तक कुल 92,567 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल 48,196 एक्टिव केस हैं. 

18:33 July 13

तमिलनाडु में बस सेवाएं अब 31 जुलाई तक निलंबित

तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के तेज फैलाव के कारण बस सेवाओं का निलंबन 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इसके पूर्व राज्य में बस सेवाएं 15 जुलाई तक रोकी गई थीं.

18:02 July 13

आठ राज्यों में कोरोना के 30 हजार से ज्यादा पुष्ट मामले

देश में कोरोना संक्रमण का राज्यवार ब्यौरा.
देश में कोरोना संक्रमण का राज्यवार ब्यौरा.

देश में संप्रति आठ राज्य ऐसे हैं, जहां कोरोना संक्रमण के 30 हजार से ज्यादा पुष्ट मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें शीर्षस्थ महाराष्ट्र (2,54,427), तमिलनाडु (1,38,470), दिल्ली (1,12,494) गुजरात (41,820), कर्नाटक (38,843), उत्तर प्रदेश (36,476), तेलंगाना (34,671) व पश्चिम बंगाल (30,013) शामिल हैं. उपरोक्त इंफोग्राफ में कोरोना संक्रमण का राज्यवार ब्यौरा है.

14:03 July 13

कर्नाटक में कोरोना के 2,627 नए मामले दर्ज

कोरोना के आंकड़े
कर्नाटक में कोरोना के आंकड़े.

कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस क्रम में बीते 24 घंटे के दौरान 2,627 नए मामले दर्ज किए गए और 71 लोगों की मौत हुई. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 38,843 हो गई है. राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 684 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इलाज के बाद 15,409 लोग ठीक हुए हैं.

13:59 July 13

गुजरात में मरीजों का रिकवरी रेट 69.73 फीसदी

कोरोना के आंकड़े.
गुजरात में कोरोना के आंकड़े.

गुजरात में 879 नए मामले पाए गए हैं. इस दौरान 13 लोगों की मौत भी हुई है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या में 41,820 है. राज्य में इस महामारी से 29,162 ठीक हो चुके हैं. मौजूदा रिकवरी रेट 69.73 फीसदी है. राज्य में 2,045 लोगों की मौत हो चुकी हैं.

13:56 July 13

दिल्ली में अब तक लगभग 90 हजार लोग स्वस्थ

कोरोना के आंकड़े.
दिल्ली में कोरोना के आंकड़े.

दिल्ली में बीते संक्रमण के 1,573 नए मामले दर्ज किए गए और इस दौरान 2,276 लोग स्वस्थ हुए हैं. वहीं प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,12,494 हो गई है, जिसमें से 89,968 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 19,155 है. वहीं इस महामारी से 3,371 लोगों की मौत हो चुकी है. 

13:52 July 13

तमिलनाडु में संक्रमण के 4,244 नए मामले

तमिलनाडु में कोरोना के आंकड़े.
तमिलनाडु में कोरोना के आंकड़े.

तमिलनाडु में को कोरोना के 4,244 नए पॉजिटिव केस सामने आए और 68 मौतें हुई हैं. राज्य में इस दौरान 3,617 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,38,470 हो गई है. वहीं 46,969 सक्रिय मामले हैं. राज्य में इस महामारी से 1,966 लोगों की मौत हो चुकी है. 
 

13:38 July 13

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले 2.54 लाख के पार

कोरोना के आंकड़े.
महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़े.

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे के दौरान 7,827 नए कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए और 173 लोगों की मौत हुई. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,54,427 हो गई है. राज्य में 1,40,325 लोग ठीक हो चुके हैं और इस महामारी से अब 10,289 लोगों की मौत हो चुकी है. 

08:00 July 13

भारत में कोरोना लाइव

देश में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी.
देश में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी.

नई दिल्ली : भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 28,701 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 8,78,254 तक जा पहुंचे हैं. इस महामारी से देश में अब तक 23,174 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुईं 500 मौतें भी शामिल हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 3,01,609 हो गई है. कुल संक्रमितों में 5,53,470 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. इनमें पिछले 24 घंटे को दौरान स्वस्थ हुए 18,850 लोग भी शामिल हैं.

देश में कोरोना के तेज फैलाव का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि लगातार पांचवें दिन संक्रमण के 24,000 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं.

हालांकि देश में मरीजों के ठीक होने की दर लगातार सुधर रही है और मौजूदा रिकवरी दर 63.01 फीसदी हो गई है. इसके विपरीत मृत्यु दर में तनिक और कमी आई है. मौजूदा मृत्यु दर 2.64 फीसदी है.  

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य
नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और कर्नाटक हैं. इनमें महाराष्ट्र (2,54,427) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,38,470), दिल्ली (1,12,494) गुजरात (41,820) और कर्नाटक (38,843) हैं. 

संक्रमण से सबसे ज्यादा 10,289 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,371), गुजरात (2,045), तमिलनाडु (1,966) और उत्तर प्रदेश (934) हैं.

Last Updated : Jul 13, 2020, 11:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.