ETV Bharat / bharat

केरल में पहली बार एक हजार से ज्यादा नए मरीज, महाराष्ट्र में आज 10,576 नए मामले

corona in india
भारत में कोरोना
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 10:40 AM IST

Updated : Jul 22, 2020, 9:38 PM IST

21:34 July 22

महाराष्ट्र में 10576 नए केस

महाराष्ट्र में कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 10,576 नये मामले सामने आये, राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 3,37,607 हुए. 280 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 12,556 हुई.

21:34 July 22

केरल में एक दिन में सबसे ज्यादा 1038 मामले

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के पहली बार एक दिन में सबसे ज्यादा 1038 मामले आए है. इसके बाद कुल मामले 15032 हो गए हैं. वहीं 1.59 लोगों को निगरानी में रखा गया है. मुख्यमंत्री पी विजयन ने यहां पत्रकारों के बताया कि कुल 8,818 मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें से 53 आईसीयू में हैं तथा नौ संक्रमितों को वेंटिलेटर पर रखा गया है.

21:33 July 22

गुजरात में कुल मामले 51 हजार के पार

गुजरात में बुधवार को कोविड-19 के 1,020 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 51,485 हो गए. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी. विभाग ने कहा कि 28 और मरीजों की संक्रमण के चलते मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 2,229 हो गई. विभाग ने कहा कि दिन में 837 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 37,240 हो गई.

21:33 July 22

कर्नाटक में रिकॉर्ड 4,764 नए मामले

कर्नाटक में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 4,764 नए मामले सामने आए हैं और 55 लोगो की मौत हो गई, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या राज्य में 75,833 और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,519 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बुधवार को कुल 1,780 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली.

21:32 July 22

मध्यप्रदेश में 747 नए मामले

मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 747 नए मामले सामने आए. प्रदेश में इस वायरस से संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 24,842 हो गयी है. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 14 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 770 हो गयी है.

16:49 July 22

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हुए क्वारंटाइन

हिमाचल में कोरोना वायरस ने अब प्रदेश के सचिवालय में भी दस्तक दे दी है. हिमाचल सेक्रेटेरियएट में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के डिप्टी सेक्रेटरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. डिप्टी सेक्रेटरी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री जयराम क्वारंटाइन हो गए हैं. सीएमओ के सभी कर्मचारी और अधिकारी भी क्वारंटाइन हो गए हैं. इसके साथ ही सीएम जयराम के सभी कार्यक्रम अभी स्थगित कर दिए गए हैं.

जिसके बाद सचिवालय में दहशत का माहौल हो गया है. बता दें कि पॉजिटिव मामला सामने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट किए जाएंगे.

16:44 July 22

यूपी में कोरोना के 2,308 नए मरीज  

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,308 नए मामले सामने आए हैं. सक्रिय मामलों की कुल संख्या 20,825 है, अब तक कुल 33,500 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं और 1,263 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. 

उन्होंने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को 45,650 से अधिक सैंपल की जांच की गई. अब तक कुल 16 लाख सैंपल की जांच की जा चुकी है.

12:13 July 22

पुणे में 205 कोरोना के नए मामले

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पुणे में पिछले 24 घंटे में 205 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. इससे पुणे में कुल मामले 56,621 हो गए हैं और 1,442 लोगों की मौत हो गई है.

12:06 July 22

ओडिशा में 1,078 नए मामले दर्ज

ओडिशा में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 1,078 कोरोना के मामले सामने आए हैं. अब ओजिशा में कुल मामलों की संख्या 19,835 हो गई है, जिसमें 6,387 एक्टिव केस हैं. 13,309 लोग स्वस्थ हो गए हैं.  

12:03 July 22

राजस्थान में 8,129 एक्टिव केस

राजस्थान में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. यहां 226 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कुल संक्रमितों की संख्या 31,599 हो गई है. 22,889 लोगों ने कोरोना को मात दी है, वहीं 581 लोगों की इससे मौत हो गई है. 8,129 एक्टिव केस हैं.  

11:55 July 22

नागालैंड में कोरोना के 57 नए मामले

नागालैंड में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 513 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. इसमें से 57 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 1,030 हो गई है. 

10:51 July 22

एक दिन में 3.43 लाख से ज्यादा कोविड-19 जांच

कोरोना महामारी के बीच एक दिन (21 जुलाई) में 3,43,243 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 21 जुलाई तक देशभर में कुल 1,47,24, 546लोगों की जांच की गई.

10:50 July 22

आंध्र प्रदेश में 32,336 एक्टिव केस

कोरोना संक्रमण से प्रभावित शीर्ष राज्यों में आंध्र प्रदेश पांचवे नंबर पर है, जहां पुष्ट मामलों का आंकड़ा 58,668 पहुंच गया है. वहीं अब तक कोरोना से राज्य में 758  मौतें हो गई हैं. 25,574 लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं. 32,336 एक्टिव केस हैं

10:50 July 22

कर्नाटक में 25,459 लोगों ने दी कोरोना को मात

कर्नाटक कोरोना संक्रमण से प्रभावित शीर्ष राज्यों में चौथे स्थान पर है. यहां कुल मामले 71,069 हो गए हैं. एक्टिव केस की कुल संख्या 44,146 हो गई है. राज्य में पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 25,459 हो गई है. अब तक इस महामारी से 1,464 लोगों की मौत हुई है. 

10:50 July 22

दिल्ली में 3,690 लोगों की गई जान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के अब तक 1,25,096 पुष्ट मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राजधानी में मरने वालों का आंकड़ा 3,690 पहुंच गया है. वहीं 15,288 एक्टिव केस हैं. अब तक 1,06,118 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

10:50 July 22

तमिलनाडु में 1,80,643 कुल मामले

तमिलनाडु कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि अब तक तमिलनाडु में कुल 1,80,643 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें 51,347 एक्टिव केस हैं जबकि 2,626 लोगों की मौत हो चुकी है. 1,26,670 लोग स्वस्थ हो गए हैं.  

10:50 July 22

महाराष्ट्र में कोरोना के कुल केस 3.27 लाख के पार

कोरोना संक्रमण से प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र शीर्ष पर है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र में अब तक में कुल 3,27,031 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें 1,32,538 एक्टिव केस हैं जबकि 1,82,217 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में इस महामारी से अब तक 12,276 जानें गई हैं.

06:11 July 22

भारत में कोरोना लाइव

नई दिल्ली : भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 37,724 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 11,92,915 तक जा पहुंचे हैं. इस महामारी से देश में अब तक 28,732 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुईं 648 मौतें भी शामिल हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से पूर्वाह्न आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 4,11,133 हो गई है. कुल संक्रमितों में 7,53,050 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर में पिछले तीन दिनों से जारी गिरावट थमी और सोमवार (62.62) के मुकाबले मौजूदा रिकवरी दर 62.72 फीसदी है. इसके विपरीत मृत्यु दर में लगातार कमी आ रही है और अब यह 2.43 फीसदी है. 

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र (3,27,031) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,80,643), दिल्ली (1,25,096) कर्नाटक (71,069) और आंध्रप्रदेश (58,668) हैं. 

संक्रमण से सबसे ज्यादा 12,276 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,690), तमिलनाडु (2,626), कर्नाटक (1,464) और आंध्रप्रदेश (758) हैं.

21:34 July 22

महाराष्ट्र में 10576 नए केस

महाराष्ट्र में कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 10,576 नये मामले सामने आये, राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 3,37,607 हुए. 280 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 12,556 हुई.

21:34 July 22

केरल में एक दिन में सबसे ज्यादा 1038 मामले

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के पहली बार एक दिन में सबसे ज्यादा 1038 मामले आए है. इसके बाद कुल मामले 15032 हो गए हैं. वहीं 1.59 लोगों को निगरानी में रखा गया है. मुख्यमंत्री पी विजयन ने यहां पत्रकारों के बताया कि कुल 8,818 मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें से 53 आईसीयू में हैं तथा नौ संक्रमितों को वेंटिलेटर पर रखा गया है.

21:33 July 22

गुजरात में कुल मामले 51 हजार के पार

गुजरात में बुधवार को कोविड-19 के 1,020 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 51,485 हो गए. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी. विभाग ने कहा कि 28 और मरीजों की संक्रमण के चलते मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 2,229 हो गई. विभाग ने कहा कि दिन में 837 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 37,240 हो गई.

21:33 July 22

कर्नाटक में रिकॉर्ड 4,764 नए मामले

कर्नाटक में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 4,764 नए मामले सामने आए हैं और 55 लोगो की मौत हो गई, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या राज्य में 75,833 और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,519 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बुधवार को कुल 1,780 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली.

21:32 July 22

मध्यप्रदेश में 747 नए मामले

मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 747 नए मामले सामने आए. प्रदेश में इस वायरस से संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 24,842 हो गयी है. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 14 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 770 हो गयी है.

16:49 July 22

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हुए क्वारंटाइन

हिमाचल में कोरोना वायरस ने अब प्रदेश के सचिवालय में भी दस्तक दे दी है. हिमाचल सेक्रेटेरियएट में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के डिप्टी सेक्रेटरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. डिप्टी सेक्रेटरी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री जयराम क्वारंटाइन हो गए हैं. सीएमओ के सभी कर्मचारी और अधिकारी भी क्वारंटाइन हो गए हैं. इसके साथ ही सीएम जयराम के सभी कार्यक्रम अभी स्थगित कर दिए गए हैं.

जिसके बाद सचिवालय में दहशत का माहौल हो गया है. बता दें कि पॉजिटिव मामला सामने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट किए जाएंगे.

16:44 July 22

यूपी में कोरोना के 2,308 नए मरीज  

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,308 नए मामले सामने आए हैं. सक्रिय मामलों की कुल संख्या 20,825 है, अब तक कुल 33,500 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं और 1,263 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. 

उन्होंने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को 45,650 से अधिक सैंपल की जांच की गई. अब तक कुल 16 लाख सैंपल की जांच की जा चुकी है.

12:13 July 22

पुणे में 205 कोरोना के नए मामले

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पुणे में पिछले 24 घंटे में 205 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. इससे पुणे में कुल मामले 56,621 हो गए हैं और 1,442 लोगों की मौत हो गई है.

12:06 July 22

ओडिशा में 1,078 नए मामले दर्ज

ओडिशा में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 1,078 कोरोना के मामले सामने आए हैं. अब ओजिशा में कुल मामलों की संख्या 19,835 हो गई है, जिसमें 6,387 एक्टिव केस हैं. 13,309 लोग स्वस्थ हो गए हैं.  

12:03 July 22

राजस्थान में 8,129 एक्टिव केस

राजस्थान में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. यहां 226 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कुल संक्रमितों की संख्या 31,599 हो गई है. 22,889 लोगों ने कोरोना को मात दी है, वहीं 581 लोगों की इससे मौत हो गई है. 8,129 एक्टिव केस हैं.  

11:55 July 22

नागालैंड में कोरोना के 57 नए मामले

नागालैंड में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 513 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. इसमें से 57 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 1,030 हो गई है. 

10:51 July 22

एक दिन में 3.43 लाख से ज्यादा कोविड-19 जांच

कोरोना महामारी के बीच एक दिन (21 जुलाई) में 3,43,243 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 21 जुलाई तक देशभर में कुल 1,47,24, 546लोगों की जांच की गई.

10:50 July 22

आंध्र प्रदेश में 32,336 एक्टिव केस

कोरोना संक्रमण से प्रभावित शीर्ष राज्यों में आंध्र प्रदेश पांचवे नंबर पर है, जहां पुष्ट मामलों का आंकड़ा 58,668 पहुंच गया है. वहीं अब तक कोरोना से राज्य में 758  मौतें हो गई हैं. 25,574 लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं. 32,336 एक्टिव केस हैं

10:50 July 22

कर्नाटक में 25,459 लोगों ने दी कोरोना को मात

कर्नाटक कोरोना संक्रमण से प्रभावित शीर्ष राज्यों में चौथे स्थान पर है. यहां कुल मामले 71,069 हो गए हैं. एक्टिव केस की कुल संख्या 44,146 हो गई है. राज्य में पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 25,459 हो गई है. अब तक इस महामारी से 1,464 लोगों की मौत हुई है. 

10:50 July 22

दिल्ली में 3,690 लोगों की गई जान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के अब तक 1,25,096 पुष्ट मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राजधानी में मरने वालों का आंकड़ा 3,690 पहुंच गया है. वहीं 15,288 एक्टिव केस हैं. अब तक 1,06,118 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

10:50 July 22

तमिलनाडु में 1,80,643 कुल मामले

तमिलनाडु कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि अब तक तमिलनाडु में कुल 1,80,643 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें 51,347 एक्टिव केस हैं जबकि 2,626 लोगों की मौत हो चुकी है. 1,26,670 लोग स्वस्थ हो गए हैं.  

10:50 July 22

महाराष्ट्र में कोरोना के कुल केस 3.27 लाख के पार

कोरोना संक्रमण से प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र शीर्ष पर है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र में अब तक में कुल 3,27,031 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें 1,32,538 एक्टिव केस हैं जबकि 1,82,217 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में इस महामारी से अब तक 12,276 जानें गई हैं.

06:11 July 22

भारत में कोरोना लाइव

नई दिल्ली : भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 37,724 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 11,92,915 तक जा पहुंचे हैं. इस महामारी से देश में अब तक 28,732 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुईं 648 मौतें भी शामिल हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से पूर्वाह्न आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 4,11,133 हो गई है. कुल संक्रमितों में 7,53,050 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर में पिछले तीन दिनों से जारी गिरावट थमी और सोमवार (62.62) के मुकाबले मौजूदा रिकवरी दर 62.72 फीसदी है. इसके विपरीत मृत्यु दर में लगातार कमी आ रही है और अब यह 2.43 फीसदी है. 

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र (3,27,031) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,80,643), दिल्ली (1,25,096) कर्नाटक (71,069) और आंध्रप्रदेश (58,668) हैं. 

संक्रमण से सबसे ज्यादा 12,276 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,690), तमिलनाडु (2,626), कर्नाटक (1,464) और आंध्रप्रदेश (758) हैं.

Last Updated : Jul 22, 2020, 9:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.