हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर कांग्रेस विधायक सीतक्का ने तीखा हमला करते हुए कहा कि वह पिछले छह साल से क्वारंटाइन हैं और आम लोगों के मुद्दों और परेशानियों से हमेशा दूर रहे हैं.
कांग्रेस विधायक ने कहा, 'हमारे तेलंगाना के मुख्यमंत्री पिछले छह वर्षों से क्वारंटाइन हैं और वह आम जनता के मुद्दों से बहुत दूर हैं.'
उन्होंने कहा कि जनता कई परेशानियों का सामना कर रही है और वह उनसे नहीं मिल रहे हैं और न ही किसी की परेशानी को हल कर रहे हैं.
सीतक्का ने आरोप लगाया कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री कांग्रेस नेताओं की राज्यभर में गिरफ्तारी कर रहे थे, जब वह राज्य के लोगों की समस्याओं को सामने लाने का प्रयास कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि जब हम जनता की समस्याओं को सामने ला रहे थे, तो वह हमें नजरबंद कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वह हम पर ध्यान केंद्रित न करें. सीतक्का ने कहा कि वह आम जनता की परेशानियों और मुद्दों पर ध्यान दें.
पढे़ं : भाजपा विधायक का आरोप, तेलंगाना के सीएम कोरोना संक्रमण रोकने में विफल रहे
उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं, अस्पतालों में उचित सुविधाएं नहीं हैं और लोगों का इलाज करने के लिए पर्याप्त डॉक्टर नहीं हैं. सीतक्का ने कहा कि वह इन सभी को नियंत्रित करें और अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं प्रदान करें.