नई दिल्ली : कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में बहस के दौरान फिर से विवादित बयान दे दिया. उन्होंने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि भारत 'मेक इन इंडिया' से अब 'रेप इन इंडिया' की ओर बढ़ रहा है.
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि 'दुर्भाग्यपूर्ण है कि पीएम मोदी सभी मुद्दों पर बोलते हैं, लेकिन इस मुद्दे (महिलाओं के खिलाफ अपराध) पर खामोश हैं. भारत 'मेक इन इंडिया' से हटकर 'रेप इन इंडिया' की तरफ बढ़ रहा है.'
चौधरी हैदराबाद और उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुई दुष्कर्म की घटनाओं के संदर्भ में ये बातें बोल रहे थे.
बता दें कि तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक महिला वेटनरी डॉक्टर के साथ गैंगरेप किया गया था. बाद में उसकी हत्या भी कर दी गई थी. महिला डॉक्टर का शव 27-28 नवंबर की दरम्यानी रात बरामद किया गया था.
ये भी पढ़ें : 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में 84 बार घुसपैठ की कोशिश : गृह मंत्रालय
बाद में पांच दिसंबर को तेलंगाना पुलिस ने एक मुठभेड़ में दुष्कर्म के चार आरोपियों को मार गिराया था.
तेलंगाना के अलावा उन्नाव में एक दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जलाने का मामला सामने आया था. बाद में पीड़िता की मौत हो गई थी.