नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो चुके हैं. इसको लेकर कांग्रेस ने केंद्र पर निशाना साधा है. पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पीएम मोदी भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी का सपना दिखा रहे हैं. जबकि देश की आर्थिक हालात लगातार कमजोर हो रहे हैं.
कांग्रेस ने देश की गिरती अर्थव्यवस्था के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को जिम्मेदार ठहराया. सिंघवी ने कहा कि पीएम ने खुद को एक कमजोर और अक्षम वित्त मंत्री के पीछे छुपा लिया है.
कांग्रेस ने सीतारमण को कमजोर वित्त मंत्री बताया
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऑटो सेक्टर में आई मंदी के लिए ओला, उबर को जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस ने इसको लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने इसे देश के साथ मजाक करार दिया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिंघवी ने ली चुटकी
सिंघवी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ऑटो (auto sector) सेक्टर में मंदी के लिए ओला उबर जैसी कंपनी को जिम्मेदार ठहरा रही हैं. नवयुवकों द्वारा मकान खरीदे जाने को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, अमेरिका की प्रगति को रुपए के कमजोर हालात के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. यह तमाम बचकाना बयान जो देश के वित्त मंत्री के द्वारा दिया जा रहा है वह कई सवाल खड़े करते हैं.
मोदी से सीधा सवाल
सिंघवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधा सवाल किया कि जब हालात इतने बदतर हैं और वित्त मंत्री बचकाने बयान और बहाने बनाकर मूल उद्देश्य से देश को भटका रहे हैं.
ऐसे में प्रधानमंत्री को सामने आकर स्पष्ट करना चाहिए कि ओला उबर कैसे ऑटो सेक्टर में मंदी के लिए जिम्मेदार है?
सिंघवी ने दूसरा सवाल करते हुए पीएम से पूछा कि मोदी 5 ट्रिलियन इकोनामी की बात करते हैं .जो हालात हैं उसमें यह कैसे संभव है! देश को बताना चाहिए.
सिंघवी ने तीसरा सवाल किया कि पिछले एक साल से ऑटो सेक्टर बेहाल है. सरकार यह बताए उसने इसे दूर करने के लिए क्या कुछ किया है!
पढ़ें: गिलगित-बाल्टिस्तान भारत का अभिन्न अंग, UNHRC में उठी बात
सिंघवी ने प्रेसवार्ता में चौथा सवाल करते हुए पूछा कि भारत के प्रधानमंत्री ऐसे प्रखर वक्ता हैं और वे बचकाना बयान देने वाले वित्त मंत्री के पीछे छुप कर मूल मुद्दों से भाग क्यों रहे हैं! उन्हें देश को बताना चाहिए कि हालात बेहद खराब है और उसे दूर करने के लिए क्या उपाय कर रहे हैं.