नई दिल्ली : देश में बढ़ रहे कोरोना के मामले के बीच दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, पुणे से दिल्ली पहुंचे एयर एशिया के विमान में कोरोना के संदिग्ध मरीज की जानकारी मिलते ही पायलट कॉकपिट से कूद गया.
एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर I5 732 जिसने पुणे से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. दिल्ली पहुंचने से पहले ही कोरोना से संक्रमित संदिग्ध एक यात्री की जानकारी अन्य यात्री को मिली तो प्लेन में हड़कंप मच गया. इतना ही नहीं प्लेन जैसे ही दिल्ली में लैंड किया तो उनका को पायलट प्लेन के कॉकपिट यानी स्लाइडिंग विंडो से कूद गया. इस दौरान दिल्ली एयरपोर्ट पर भी अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
अहम बात यह है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एयर एशिया के प्लेन को रनवे पर अलग खड़ा कराया गया. साथ ही सभी यात्रियों की जांच की गई. वहीं जिस संदिग्ध मरीज के होने के चलते हड़कंप मचा था उसकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है.
पढ़ें- कोरोना के खौफ से थमे लखनऊ और मुंबई के सीएए विरोधी आंदोलन
फिलहाल कोरोना को लेकर जिस तरह से लोगों में डर और दहशत है, इसका उदाहरण एयर एशिया के को पायलट के इस कदम से अंदाजा लगाया जा सकता है.