ETV Bharat / bharat

BJP की राह पर कांग्रेस, कार्यकर्ताओं को पढ़ाएगी 'राष्ट्रवाद' का पाठ - nationalism issue in assembly polls

लोकसभा चुनावों में बीजेपी को राष्ट्रवाद के मुद्दे से मिली सफलता के बाद कांग्रेस भी आगामी विधानसभा चुनावों में राष्ट्रवाद को अपना हथियार बनाने की तैयारी में है. साथ ही कांग्रेस ने बीजेपी के राष्ट्रवाद को छद्म बताया है. इसके बाद कांग्रेस-बीजेपी के बीच जुबानी जंग भी शुरू हो गई है.

सोनिया गांधी
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 7:00 PM IST

Updated : Oct 9, 2019, 7:43 PM IST

नई दिल्ली : लोकसभा और विधानसभा चुनावों में राष्ट्रवाद बीजेपी के प्रमुख मुद्दों में रहा है, जिसका पार्टी को फायदा भी मिलता रहा है. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस भी बीजेपी की देखादेखी अपने कार्यकर्ताओं को राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाएगी. इस मामले पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है.

बता दें महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड, दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं.

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को राष्ट्रवाद, संचार और चुनाव में प्रचार अभियान कैसे चलाया जाए, इसका प्रशिक्षण देगी. कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण के दौरान कांग्रेस सबसे ज्यादा जोर पार्टी की राष्ट्रवादी छवि बनाने पर देगी.

बता दें, कुछ दिन पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी प्रदेश अध्यक्ष, राज्य प्रभारियों और विधायक दल के नेताओं के साथ बैठक की थी. बैठक में तय किया गया था कि पार्टी कार्यकर्ताओं को राष्ट्रवाद का पाठ पढाया जाएगा.

सूत्रों की मानें तो कांग्रेस स्वतंत्रता आंदोलन के नेतृत्व से लेकर अपने कार्यकाल की उपलब्धियों के जरिये राष्ट्रवादी छवि बनाएगी. साथ ही कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को इस बात का प्रशिक्षण भी देगी कि कैसे जनता के बीच जाकर बीजेपी के छद्म राष्ट्रवाद को उजागर करना है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि बीजेपी ने देश के सामने हमेशा कपटी राष्ट्रवाद और नकली हिन्दुत्व को रखा है जबकि कांग्रेस ने स्वंत्रतता आंदोलन से लेकर आजतक का वास्तविक राष्ट्रवाद देश के सामने रखा है.

आलोक शर्मा से बातचीत

आलोक शर्मा ने कहा कि हर पार्टी को किसी मुद्दे पर अपने कार्यकर्ताओं को पाठ पढ़ाने का अधिकार है. सबसे जरूरी है कि पार्टी कार्यकर्ता बीजेपी के छद्म और नकली राष्ट्रवाद को जनता के बीच जाकर बेनकाब करेंगे.

पढ़ें - राहुल पर कांग्रेस में 'सिर फुटौव्वल', राशिद और सलमान भिड़े

इस मामले पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ ड्रामा करती है. बीजेपी का हर कार्यकर्ता राष्ट्रवादी है. बीजेपी का कार्यकर्ता देश के हित के लिए सोचता है और देश के लिए जीता और मरता है.

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी की नकल करके कांग्रेस एक अच्छी परम्परा शुरू करने जा रही है. हम चाहते हैं कि बीजेपी की तरह कांग्रेस भी पूरी तरह राष्ट्रवादी बने. साथ ही देश का हर आदमी राष्ट्रवादी हो.

विजय सोनकर शास्त्री से बातचीत

सोनकर ने कहा कि कांग्रेस तो भगवान राम को लेकर कहती है कि राम एक काल्पनिक चरित्र हैं. कांग्रेस को भगवान राम को भी मानना चाहिए. साथ ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण पर भी अपना स्टैंड क्लियर करना चाहिए.

नई दिल्ली : लोकसभा और विधानसभा चुनावों में राष्ट्रवाद बीजेपी के प्रमुख मुद्दों में रहा है, जिसका पार्टी को फायदा भी मिलता रहा है. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस भी बीजेपी की देखादेखी अपने कार्यकर्ताओं को राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाएगी. इस मामले पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है.

बता दें महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड, दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं.

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को राष्ट्रवाद, संचार और चुनाव में प्रचार अभियान कैसे चलाया जाए, इसका प्रशिक्षण देगी. कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण के दौरान कांग्रेस सबसे ज्यादा जोर पार्टी की राष्ट्रवादी छवि बनाने पर देगी.

बता दें, कुछ दिन पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी प्रदेश अध्यक्ष, राज्य प्रभारियों और विधायक दल के नेताओं के साथ बैठक की थी. बैठक में तय किया गया था कि पार्टी कार्यकर्ताओं को राष्ट्रवाद का पाठ पढाया जाएगा.

सूत्रों की मानें तो कांग्रेस स्वतंत्रता आंदोलन के नेतृत्व से लेकर अपने कार्यकाल की उपलब्धियों के जरिये राष्ट्रवादी छवि बनाएगी. साथ ही कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को इस बात का प्रशिक्षण भी देगी कि कैसे जनता के बीच जाकर बीजेपी के छद्म राष्ट्रवाद को उजागर करना है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि बीजेपी ने देश के सामने हमेशा कपटी राष्ट्रवाद और नकली हिन्दुत्व को रखा है जबकि कांग्रेस ने स्वंत्रतता आंदोलन से लेकर आजतक का वास्तविक राष्ट्रवाद देश के सामने रखा है.

आलोक शर्मा से बातचीत

आलोक शर्मा ने कहा कि हर पार्टी को किसी मुद्दे पर अपने कार्यकर्ताओं को पाठ पढ़ाने का अधिकार है. सबसे जरूरी है कि पार्टी कार्यकर्ता बीजेपी के छद्म और नकली राष्ट्रवाद को जनता के बीच जाकर बेनकाब करेंगे.

पढ़ें - राहुल पर कांग्रेस में 'सिर फुटौव्वल', राशिद और सलमान भिड़े

इस मामले पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ ड्रामा करती है. बीजेपी का हर कार्यकर्ता राष्ट्रवादी है. बीजेपी का कार्यकर्ता देश के हित के लिए सोचता है और देश के लिए जीता और मरता है.

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी की नकल करके कांग्रेस एक अच्छी परम्परा शुरू करने जा रही है. हम चाहते हैं कि बीजेपी की तरह कांग्रेस भी पूरी तरह राष्ट्रवादी बने. साथ ही देश का हर आदमी राष्ट्रवादी हो.

विजय सोनकर शास्त्री से बातचीत

सोनकर ने कहा कि कांग्रेस तो भगवान राम को लेकर कहती है कि राम एक काल्पनिक चरित्र हैं. कांग्रेस को भगवान राम को भी मानना चाहिए. साथ ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण पर भी अपना स्टैंड क्लियर करना चाहिए.

Intro:नयी दिल्ली- लोकसभा का चुनाव हो या विधानसभा का चुनाव बीजेपी हमेशा राष्ट्रवाद को मुद्दा बनाती रही है और उसको उसका फायदा भी चुनाव में मिलता है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस भी अपने कार्यकर्ताओं को राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाएगी. बता दें महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड, दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं.


Body:सूत्रों के अनुसार कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को राष्ट्रवाद, संचार और चुनाव में प्रचार अभियान कैसे अच्छे से चलाया जाएगा इसका प्रशिक्षण देगी, कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के दौरान कांग्रेस सबसे ज्यादा जोर पार्टी की राष्ट्रवादी पहचान पर रखेगी. कुछ दिन पहले ही कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी प्रदेश अध्यक्ष, राज्य प्रभारियों और विधायक दल के नेताओं के साथ बैठक की थी और उसमें तय हुआ था कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाएगी

सूत्रों के अनुसार स्वतंत्रता आंदोलन का नेतृत्व करने से लेकर अपने शासनकाल की उपलब्धियों के जरिये कांग्रेस अपनी राष्ट्रवादी पहचान को पुख्ता करेगी, कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को यह भी बताएगी की कैसे जनता के बीच जाकर bjp के छद्म राष्ट्रवाद को उजगार करना है


Conclusion:पूरे मामले पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ ड्रामा करती है, बीजेपी का हर कार्यकर्ता राष्ट्रीय और राष्ट्रवादी है, bjp का कार्यकर्ता देश के हित के लिए सोचता है, bjp का कार्यकर्ता देश के जीता और मरता है, bjp का नकल करके कांग्रेस एक अच्छी परंपरा शुरू करने जा रही है, हम लोग तो चाहते हैं कि bjp की तरह कांग्रेस भी पूरी तरह राष्ट्रवादी बने, हम लोग तो चाहते हैं कि देश का हर आदमी राष्ट्रवादी हो, कांग्रेस तो भगवान राम को लेकर कहती है कि राम एक काल्पनिक चरित्र हैं, मेरा कहना है कि कांग्रेस को भगवान राम को भी मानना चाहिए और अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो या नहीं इसपर भी कांग्रेस अपना स्टैंड क्लियर करे

वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा की bjp ने हमेशा कपटी राष्ट्रवाद और नकली हिन्दुत्व देश के सामने रखा है, कांग्रेस ने स्वंत्रता आंदोलन से लेकर आजतक का तो वास्तविक राष्ट्रवाद ही देश के सामने हमेशा रखा, हर पार्टी को आधिकार है कि वह किसी मुद्दे पर अपने कार्यकर्ताओं को पाठ पढ़ा सकती है, सबसे जरूरी यह है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता बीजेपी के छद्म और नकली राष्ट्रवाद को जनता के बीच जाकर बेनकाब करे
Last Updated : Oct 9, 2019, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.