नई दिल्लीः चंद्रयान-2 को लेकर सभी देशवासी बेहद उत्साहित हैं और उस क्षण का इंतजार कर रहे हैं जब इस मिशन को सफलता मिलेगी.
इस संबंध में स्पेस विशेषज्ञ और एस्ट्रोनॉट आस्था तलवार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है.
बातचीत के दौरान उन्होंने इस मिशन को लेकर काफी कुछ जानकारी भी दी.
भारत बनेगा सतह पर पहुंचने वाला विश्व का चौथा देश
आस्था तलवार ने कहा चंद्रयान-2 आज चांद के दक्षिणी ध्रुव पर लगभग रात के 1:30 से 2:30 बजे पहुंचेगा. यदि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का यह मिशन यदि आज सफल हो जाता है तो भारत विश्व का इकलौता ऐसा देश बन जायेगा जो चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचेगा.
दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला दूसरा देश बनेगा भारत
स्पेस एक्सपर्ट कहती हैं कि यदि भारत चांद के दक्षिणी ध्रुव तक पहुंचने में सफल हो जाता है तो यह ऐसा करने वाला विश्व का पहला देश बन जाएगा.
मौजूद पानी पर हो सकेगी खोज
आस्था तलवार ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि यदि चंद्रयान-2 चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने में कामयाब रहा तो वहां पर लाखों टन की मात्रा में मौजुद पानी पर इसरो अपनी खोज कर सकेगा.
पढ़ेंः चंद्रयान-2 का सफलतापूर्वक चांद के दक्षिणी ध्रुव क्षेत्र में सॉफ्ट लैंडिंग
सौरमंडल के पुराने तत्व मिलने की संभावना
इसके साथ ही उन्होंने बताया की वहां पर जैसे पृथ्वी पर सूर्य की रोशनी पड़ती है वैसे चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सूर्य की रोशनी नहीं है और इसलिये वहां पर सौरमण्डल के पुराने तत्व भी मिलने की संभावना है.
ISRO के वैज्ञानिक खुद में ही सक्षम
आस्था तलवार से जब यह पूछा गया कि चांद पर अब तक कुल 109 मिशन में से 41 मिशन असफल रहें हैं तो उन्हें भारत के चंद्रयान-2 मिशन के सफलतापूर्वक पूरे होने की संभावना नजर आती है तो उन्होंने कहा की इसरो के वैज्ञानिक खुद में ही सक्षम हैं और उन्हें विदेश से मदद की जरूरत नहीं हैं और हमें उम्मीद है कि यह मिशन सफल होगा.
पीएम का उत्साह देखने योग्य
जब आस्था तलवार से यह पूछा गया की उन्हें इस मिशन को मोदी सरकार के प्रथम 100 दिनों में कैसे देखती हैं तो उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री मोदी का उत्साह इस समय देखने योग्य है, इस ऐतिहासिक समय में वह इसरो में इसे सफल होते देखेंगे
सफलता का श्रेय इसरो को
चंद्रयान-2 मिशन को लेकर उन्होंने कहा कि इस मिशन की सफलता का पूरा श्रेय इसरो को ही जाता है.