अंबाला : राफेल लड़ाकू विमानों को आज औपचारिक रूप से वायुसेना में शामिल किया गया. फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में अंबाला एयरबेस पर राफेल विमान को वायुसेना में शामिल किया गया.
वायुसेना में पांच राफेल लड़ाकू विमानों को शामिल करने के कार्यक्रम में स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस ने एयर शो में प्रदर्शन किए.
इंडियन एयरफोर्स की सारंग एरोबेटिक टीम ने भी अंबाला में आयोजित राफेल इंडक्शन समारोह में कारनामे दिखाए.
इससे पहले हरियाणा के अंबाला एयरबेस पर आयोजित समारोह की शुरुआत में सर्वधर्म प्रार्थना भी की गई. इस अवसर लड़ाकू विमानों ने अंबाला (हरियाणा) के एयरफोर्स स्टेशन से करतब दिखाए.
पढ़ें :- वायुसेना के लिए राफेल गेमचेंजर, देश के लिए ऐतिहासिक क्षण : रक्षा मंत्री
इसके अलावा सुखोई-30, ध्रुव हेलीकॉप्टर टीम सारंग, जगुआर और अन्य लड़ाकू विमानों ने भी करतबबाजी की.