ETV Bharat / bharat

क्वाड सम्मेलन से बेचैन चीन ने कहा, हिंद-प्रशांत रणनीति का विफल होना तय - Before Quad summit China said Indo Pacific strategy is bound to fail

टोक्यो में 24 मई को होने वाले क्वाड समिट (Quad summit) को लेकर चीन इस कदर बेचैन है कि इसको लेकर बयानबाजी कर रहा है. चीन के विदेश मंत्री ने कहा कि इस सम्मेलन का विफल होना तय है.

china
चीन
author img

By

Published : May 23, 2022, 10:42 AM IST

बीजिंग : जापान में क्वाड नेताओं के सम्मेलन से पूर्व चीन ने अमेरिका की हिंद-प्रशांत रणनीति पर यह कहते हुए निशाना साधा कि इसका 'विफल होना तय' है क्योंकि इसे अमेरिका ने उसे (चीन को) 'काबू' में रखने के लिए आगे बढ़ाया है. चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने दक्षिणी चीनी शहर गुआंगझाऊ में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में हिंद-प्रशांत रणनीति के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह 'हिंद प्रशांत रणनीति' अंतरराष्ट्रीय समुदाय, खासकर एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अधिकाधिक सतर्कता एवं चिंता पैदा कर रही है.

विदेश मंत्री बनने के बाद बिलावल की यह पहली चीन यात्रा है. पिछले महीने इमरान खान सरकार के गिर जाने के बाद पाकिस्तान में नई सरकार बनी थी. वांग ने कहा कि अमेरिका की 'हिंद-प्रशांत रणनीति' विफल रणनीति ही बनने जा रही है. वांग की यह टिप्पणी चीन के विदेश मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर डाली है. उनकी यह टिप्पणी 24 मई को टोक्यो में होने वाले क्वाड सम्मेलन से पूर्व आई है. इस सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान एवं आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री हिस्सा लेंगे.

चीन उस क्षेत्र को एशिया-प्रशांत क्षेत्र कहता है और वह हिंद-प्रशांत रणनीतिक अवधारणा के विरुद्ध है जिसे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरान अहमियत मिली और अब उसे उनके उत्तराधिकारी जो बाइडेन जोरदार ढंग से आगे बढ़ा रहे हैं. वांग ने कहा कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र को भू-राजनीतिक मंच के बजाय शांतिपूर्ण विकास की भूमि होना चाहिए था. उन्होंने कहा कि एशिया-प्रशांत को किसी ब्लॉक, 'नाटो या शीत युद्ध' में तब्दील करने की कोशिश कभी सफल नहीं होगी.

अमेरिका, जापान, भारत और आस्ट्रेलिया का समूह क्वाड मुक्त एवं खुले हिंद-प्रशांत पर बल देता है, जबकि बीजिंग ने इसकी तुलना 'एशियाई नाटो' से की, जिसका उद्देश्य इसके उदय को रोकना था. अमेरिका, भारत एवं कई अन्य वैश्विक शक्तियां संसाधन समृद्ध इस क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य उपस्थिति के मद्देनजर मुक्त एवं खुला हिंद-प्रशांत की जरूरत की चर्चा कर रही हैं.

चीन करता है दक्षिण चीन सागर पर दावा : चीन करीब-करीब संपूर्ण विवादित दक्षिण चीन सागर पर अपना दावा करता है, जबकि ताईवान, फिलीपिन, ब्रूनेई, मलेशिया एवं वियतनाम उसके कुछ- कुछ हिस्सों पर दावा करते हैं. चीन ने दक्षिण चीन सागर में कृत्रिम द्वीप एवं सैन्य प्रतिष्ठान बनाए हैं. चीन का पूर्वी चीन सागर में जापान के साथ भी विवाद है. वांग ने कहा कि 'आजादी' एवं 'खुलापन' के नाम पर अमेरिका द्वारा 'तैयार की गई' हिंद-प्रशांत रणनीति 'गिरोह' बनाने की ओर उन्मुख है. चीन का दावा है कि इस समूह की मंशा 'चीन के आसपास के माहौल को बदलना' और चीन पर 'काबू' रखना तथा एशिया-प्रशांत देशों को अमेरिकी वर्चस्व का 'मोहरा' बनाना है.

पढ़ें-क्वाड देशों की बैठक ने बढ़ाई चीन की बेचैनी- कहा, क्वाड उसे रोकने का उपकरण

(पीटीआई-भाषा)

बीजिंग : जापान में क्वाड नेताओं के सम्मेलन से पूर्व चीन ने अमेरिका की हिंद-प्रशांत रणनीति पर यह कहते हुए निशाना साधा कि इसका 'विफल होना तय' है क्योंकि इसे अमेरिका ने उसे (चीन को) 'काबू' में रखने के लिए आगे बढ़ाया है. चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने दक्षिणी चीनी शहर गुआंगझाऊ में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में हिंद-प्रशांत रणनीति के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह 'हिंद प्रशांत रणनीति' अंतरराष्ट्रीय समुदाय, खासकर एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अधिकाधिक सतर्कता एवं चिंता पैदा कर रही है.

विदेश मंत्री बनने के बाद बिलावल की यह पहली चीन यात्रा है. पिछले महीने इमरान खान सरकार के गिर जाने के बाद पाकिस्तान में नई सरकार बनी थी. वांग ने कहा कि अमेरिका की 'हिंद-प्रशांत रणनीति' विफल रणनीति ही बनने जा रही है. वांग की यह टिप्पणी चीन के विदेश मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर डाली है. उनकी यह टिप्पणी 24 मई को टोक्यो में होने वाले क्वाड सम्मेलन से पूर्व आई है. इस सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान एवं आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री हिस्सा लेंगे.

चीन उस क्षेत्र को एशिया-प्रशांत क्षेत्र कहता है और वह हिंद-प्रशांत रणनीतिक अवधारणा के विरुद्ध है जिसे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरान अहमियत मिली और अब उसे उनके उत्तराधिकारी जो बाइडेन जोरदार ढंग से आगे बढ़ा रहे हैं. वांग ने कहा कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र को भू-राजनीतिक मंच के बजाय शांतिपूर्ण विकास की भूमि होना चाहिए था. उन्होंने कहा कि एशिया-प्रशांत को किसी ब्लॉक, 'नाटो या शीत युद्ध' में तब्दील करने की कोशिश कभी सफल नहीं होगी.

अमेरिका, जापान, भारत और आस्ट्रेलिया का समूह क्वाड मुक्त एवं खुले हिंद-प्रशांत पर बल देता है, जबकि बीजिंग ने इसकी तुलना 'एशियाई नाटो' से की, जिसका उद्देश्य इसके उदय को रोकना था. अमेरिका, भारत एवं कई अन्य वैश्विक शक्तियां संसाधन समृद्ध इस क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य उपस्थिति के मद्देनजर मुक्त एवं खुला हिंद-प्रशांत की जरूरत की चर्चा कर रही हैं.

चीन करता है दक्षिण चीन सागर पर दावा : चीन करीब-करीब संपूर्ण विवादित दक्षिण चीन सागर पर अपना दावा करता है, जबकि ताईवान, फिलीपिन, ब्रूनेई, मलेशिया एवं वियतनाम उसके कुछ- कुछ हिस्सों पर दावा करते हैं. चीन ने दक्षिण चीन सागर में कृत्रिम द्वीप एवं सैन्य प्रतिष्ठान बनाए हैं. चीन का पूर्वी चीन सागर में जापान के साथ भी विवाद है. वांग ने कहा कि 'आजादी' एवं 'खुलापन' के नाम पर अमेरिका द्वारा 'तैयार की गई' हिंद-प्रशांत रणनीति 'गिरोह' बनाने की ओर उन्मुख है. चीन का दावा है कि इस समूह की मंशा 'चीन के आसपास के माहौल को बदलना' और चीन पर 'काबू' रखना तथा एशिया-प्रशांत देशों को अमेरिकी वर्चस्व का 'मोहरा' बनाना है.

पढ़ें-क्वाड देशों की बैठक ने बढ़ाई चीन की बेचैनी- कहा, क्वाड उसे रोकने का उपकरण

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.