बेंगलुरु : आईटी हब सिटी बेंगलुरु में 10 साल के बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या करने के आरोप में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपियों ने फिरौती की रकम न मिलने और पुलिस में शिकायत करने पर 10 वर्षीय बच्चे के सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी थी.
बच्चे का अपहरण कर इन तीनों अज्ञात बदमाशों ने उसके पिता से 25 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी. इसके बाद बच्चे के पिता मोहम्मद अब्बास ने बेंगलुरु के हेब्बागोडी थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी.
बदमाशों ने पुलिस शिकायत के बारे में पता चलने के बाद लड़के के सिर में पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी और पुलिस से बचने के लिए छत्तीसगढ़ भाग गए. पुलिस ने गहन पड़ताल कर बदमाशों के फोन ट्रेकिंग से उनकी लोकेशन का पता लगाया. बेंगलुरु पुलिस ने रायपुर पुलिस की मदद से इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिनकी पहचान मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद नौशाद के रूप में की गई.
ये भी पढ़ें- बिंदापुर में फायरिंगः कुख्यात आर्म्स सप्लायर गिरफ्तार
बता दें, आरोपियों के मोबाइल फोन की डिटेल मिलने के बाद बेंगलुरु पुलिस ने रायपुर के एसएसपी से संपर्क किया था. रायपुर एसएसपी ने तीनों आरोपियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया और तीनों को मोबाइल लोकेशन के आधार पर रायपुर के टिकरापारा से धर दबोचा.