ETV Bharat / bharat

बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने झालाना लेपर्ड सफारी का उठाया लुत्फ - जयपुर की झालाना लेपर्ड सफारी

बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Badminton Star Saina Nehwal) आज झालाना लेपर्ड सफारी (Jhalana Leopard Safari) पहुंचीं. यहां उन्होंने अपने दोस्तों के साथ लेपर्ड सफारी का लुत्फ उठाया.

बैडमिंटन खिलाड़ी साइना
बैडमिंटन खिलाड़ी साइना
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 1:39 PM IST

जयपुर : बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने झालाना लेपर्ड सफारी (Jhalana Leopard Safari) में लेपर्डस और अन्य वन्यजीवों को अपने कैमरे में कैद किया. सबसे पहले उन्होंने लेपर्ड रिजर्व के सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी ली.

बैडमिंटन खिलाड़ी साइना

लेपर्ड रिजर्व क्षेत्र के सबसे ऊंचे पॉइंट शिकार हौदी पर भी साइना नेहवाल बुधवार देर रात तक रुकी रही और झालाना के जंगल को देर तक निहारा. इस दौरान कई फोटो भी ली. साइना नेहवाल ने झालाना लेपर्ड रिजर्व में फोटो गैलरी का भी विजिट किया, जहां पर सभी अलग-अलग लेपर्ड्स के फोटो देखे और उनको अपने कैमरे में भी कैद किया. जयपुर शहर (Pink City) के बीचों बीच बसा झालाना लेपर्ड रिजर्व पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है. कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी झालाना लेपर्ड जो देखने की चाह में पहुंचते हैं.

बैडमिंटन खिलाड़ी साइना
बैडमिंटन खिलाड़ी साइना

झालाना रेंजर जनेश्वर चौधरी के अनुसार पिछले दिनों कई बॉलीवुड भी झालाना लेपर्ड रिजर्व विजिट करने पहुंचे थे और आज बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Badminton Star Saina Nehwal) ने सुबह की सफारी का लुफ्त उठाया. झालाना लेपर्ड रिजर्व में करीब 36 पैंथर रहते हैं.

पढ़ें : बैडमिंटन क्वीन साइना नेहवाल ने पति संग किया ताजमहल का दीदार

यहां पहले भी आ चुके हैं कई सेलिब्रिटी...

इससे पहले भी कई फिल्म एक्टर, डायरेक्टर और कोरियोग्राफर झालाना लेपर्ड रिजर्व में विजिट कर चुके हैं. इसके अलावा देशभर के वाइल्ड लाइफर और वन्यजीव प्रेमी भी झालाना लेपर्ड रिजर्व आकर लेपर्ड साइटिंग का आनंद लेते हैं और लेपर्ड्स की फोटोस भी क्लिक करते हैं.

जयपुर : बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने झालाना लेपर्ड सफारी (Jhalana Leopard Safari) में लेपर्डस और अन्य वन्यजीवों को अपने कैमरे में कैद किया. सबसे पहले उन्होंने लेपर्ड रिजर्व के सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी ली.

बैडमिंटन खिलाड़ी साइना

लेपर्ड रिजर्व क्षेत्र के सबसे ऊंचे पॉइंट शिकार हौदी पर भी साइना नेहवाल बुधवार देर रात तक रुकी रही और झालाना के जंगल को देर तक निहारा. इस दौरान कई फोटो भी ली. साइना नेहवाल ने झालाना लेपर्ड रिजर्व में फोटो गैलरी का भी विजिट किया, जहां पर सभी अलग-अलग लेपर्ड्स के फोटो देखे और उनको अपने कैमरे में भी कैद किया. जयपुर शहर (Pink City) के बीचों बीच बसा झालाना लेपर्ड रिजर्व पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है. कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी झालाना लेपर्ड जो देखने की चाह में पहुंचते हैं.

बैडमिंटन खिलाड़ी साइना
बैडमिंटन खिलाड़ी साइना

झालाना रेंजर जनेश्वर चौधरी के अनुसार पिछले दिनों कई बॉलीवुड भी झालाना लेपर्ड रिजर्व विजिट करने पहुंचे थे और आज बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Badminton Star Saina Nehwal) ने सुबह की सफारी का लुफ्त उठाया. झालाना लेपर्ड रिजर्व में करीब 36 पैंथर रहते हैं.

पढ़ें : बैडमिंटन क्वीन साइना नेहवाल ने पति संग किया ताजमहल का दीदार

यहां पहले भी आ चुके हैं कई सेलिब्रिटी...

इससे पहले भी कई फिल्म एक्टर, डायरेक्टर और कोरियोग्राफर झालाना लेपर्ड रिजर्व में विजिट कर चुके हैं. इसके अलावा देशभर के वाइल्ड लाइफर और वन्यजीव प्रेमी भी झालाना लेपर्ड रिजर्व आकर लेपर्ड साइटिंग का आनंद लेते हैं और लेपर्ड्स की फोटोस भी क्लिक करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.