ETV Bharat / bharat

राजस्थान के भीलवाड़ा में BA की छात्रा का गला रेता, हत्या की वारदात से फैली सनसनी - छात्रा की गला रेतकर हत्या

राजस्थान के भीलवाड़ा के शंभूगढ़ थाना क्षेत्र की बरसनी गांव में अज्ञात कारणों के चलते एक छात्रा की हत्या कर दी गई. पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर मौका-मुआयना किया.

Murder in Bhilwara
छात्रा की गला रेतकर हत्या
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 11, 2024, 12:49 PM IST

Updated : Jan 11, 2024, 2:01 PM IST

पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा...

भीलवाड़ा. जिले के शंभूगढ़ थाना क्षेत्र की बरसनी गांव में गुरुवार को बीए प्रथम वर्ष की छात्रा की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह सहित पुलिस के आला अधिकारी और डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची.

जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने कहा कि शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के बरसनी गांव में एक छात्रा की हत्या की सूचना मिली थी. सूचना के बाद शंभूगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मैंने भी मौका-मुआयना किया. छात्रा का शव उसी के मकान के बाहर के कमरे में था. प्रथम दृष्टया छात्रा की हत्या धारदार हथियार से होना सामने आया है. आगे की जांच एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम कर रही है. उन्होंने बताया कि घटना के समय छात्रा के परिजन घर के अंदर थे, जबकि वारदात बाहर के कमरे में घटित हुई है. तमाम एंगल से इस घटना की जांच की जा रही है. शीघ्र ही इसका खुलासा किया जाएगा. इस मामले को लेकर कुछ टीमों का भी गठन किया जा चुका है.

इसे भी पढ़ें : बहन को छेड़छाड़ से बचाने आए भाई की पीट-पीटकर हत्या, 3 गिरफ्तार

क्षेत्र में फैली सनसनी : क्षेत्र में इस घटना की सूचना आग की तरह फैल गई, जिससे सनसनी फैल गई. जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मृतक छात्रा के घर के पास पहुंचे. हर कोई यह जानने की कोशिश कर रहा है कि आखिर छात्रा की हत्या किसने और क्यों की. वहीं, पुलिस गांव में और आसपास के गांवों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी खंगाल रही है.

पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा...

भीलवाड़ा. जिले के शंभूगढ़ थाना क्षेत्र की बरसनी गांव में गुरुवार को बीए प्रथम वर्ष की छात्रा की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह सहित पुलिस के आला अधिकारी और डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची.

जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने कहा कि शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के बरसनी गांव में एक छात्रा की हत्या की सूचना मिली थी. सूचना के बाद शंभूगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मैंने भी मौका-मुआयना किया. छात्रा का शव उसी के मकान के बाहर के कमरे में था. प्रथम दृष्टया छात्रा की हत्या धारदार हथियार से होना सामने आया है. आगे की जांच एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम कर रही है. उन्होंने बताया कि घटना के समय छात्रा के परिजन घर के अंदर थे, जबकि वारदात बाहर के कमरे में घटित हुई है. तमाम एंगल से इस घटना की जांच की जा रही है. शीघ्र ही इसका खुलासा किया जाएगा. इस मामले को लेकर कुछ टीमों का भी गठन किया जा चुका है.

इसे भी पढ़ें : बहन को छेड़छाड़ से बचाने आए भाई की पीट-पीटकर हत्या, 3 गिरफ्तार

क्षेत्र में फैली सनसनी : क्षेत्र में इस घटना की सूचना आग की तरह फैल गई, जिससे सनसनी फैल गई. जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मृतक छात्रा के घर के पास पहुंचे. हर कोई यह जानने की कोशिश कर रहा है कि आखिर छात्रा की हत्या किसने और क्यों की. वहीं, पुलिस गांव में और आसपास के गांवों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी खंगाल रही है.

Last Updated : Jan 11, 2024, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.