गुवाहाटी: करीमगंज में बीएसएफ(BSF) और असम पुलिस(Assam Police) के एक संयुक्त अभियान में 12.96 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ (याबा टैबलेट) जब्त किया है. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है.
बीएसएफ, असम पुलिस ने 2.59 लाख याबा टैबलेट बरामद किए हैं. इस मामले में असम के करीमगंज में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और असम पुलिस ने रविवार को राज्य के करीमगंज जिले में एक संयुक्त अभियान चलाया. इस दौरान संदिग्ध पाये गये एक व्यक्ति से पूछताछ की. उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिसके बाद उसकी तलाशी ली गयी. छानबीन में उस व्यक्ति के पास से 2.59 लाख याबा टैबलेट बरामद किए गये. उसे दबोच लिया गया.
ये भी पढ़ें- तमिलनाडु वन विभाग के पांच अधिकारियों को केरल में हिरासत में लिया गया
बीएसएफ के मुताबिक बाजार में इन टैबलेट की कीमत 12.96 करोड़ रुपये है. करीमगंज जिले के नेलाम बाजार गांव के पुरबा बलिया इलाके में बीएसएफ को मादक पदार्थ की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद अभियान चलाया गया.