अलवर. जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के इंटाराना कैंट में एक सेना के जवान की मौत हो गई. जवान की मौत ट्रेनिंग के दौरान गाड़ी से नीचे गिरने की वजह से हुई. हादसे के बाद जख्मी जवान को मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को जवान के परिजनों को सौंप दिया गया.
उद्योग नगर थाने के सहायक उपनिरीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि मृतक संगथिया महेश कुमार निवासी बादाली तहसील उपलेटा राजकोट गुजरात का रहने वाला था. फिलहाल पोस्टिंग लांस नायक 337 फील्ड रेजिमेंट इंटाराणा में थी. उन्होंने बताया कि महेश कुमार ट्रेनिंग के दौरान गाड़ी के ऊपर चढ़ रहे थे. तभी अचानक उनका हाथ छूट गया और वो गाड़ी से नीचे आ गिरे. इसमें उन्हें अंदरूनी चोट आ गई और गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें - अलवरः ट्रक ने बाइक सवार सेना के जवान को मारी टक्कर, मौत
वहीं, घटना के बाद सेना के आलाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पोस्टमार्टम के बाद जवान के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इधर, घटना की सूचना के बाद जवान के परिवार में कोहराम मच गया और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. सेना के अधिकारियों ने कहा राजकीय सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया जाएगा. मेडिकल बोर्ड से जवान के शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गाड़ी में चढ़ने के दौरान अचानक जवान नीचे गिर गया. इस घटना में उसके सिर में गंभीर चोट आई, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. बताया गया कि सैनिक का शव रविवार को उसके पैतृक गांव पहुंचेगा, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.