ETV Bharat / bharat

Social Media friendship : सीमा हैदर पहुंची ग्रेटर नोएडा तो भिवाड़ी की अंजू पहुंची पाकिस्तान - अंजू की कहानी सीमा हैदर से मिलती जुलती

सीमा हैदर की तरह ही भारतीय महिला अंजू अपने सोशल मीडिया फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई. मध्य प्रदेश की रहने वाली अंजू की शादी यूपी के अरविंद के साथ साल 2007 में हुई थी. इन दिनों वह अपने पति के साथ राजस्थान के अलवर जिले में रहती है.

अंजू पहुची पाकिस्तान
अंजू पहुची पाकिस्तान
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 7:10 AM IST

Updated : Jul 24, 2023, 9:20 AM IST

अंजू का पति अरविंद

अलवर. पाकिस्तान की महिला सीमा हैदर अपने बच्चों के साथ अपने प्यार को पाने के लिए ग्रेटर नोएडा पहुंची. वहीं राजस्थान के अलवर जिले में स्थित भिवाड़ी की अंजू के पाकिस्तान पहुंचने का मामला सामने आया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम अंजू के पति के पास पहुंची व उससे पूछताछ की. अंजू के पति ने बताया कि वो घूमने के लिए जयपुर गई थी और उसके बाद वो कहां गई इसकी उसे कोई जानकारी नहीं है. पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि अंजू सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान स्थित लाहौर में रहने वाले एक युवक से बात किया करती थी और उसी से मिलने के लिए वो पाकिस्तान गई है. लेकिन वो पाकिस्तान कैसे पहुंचे इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है.

भिवाड़ी के टेरा एडल्ट सोसायटी में रहने वाले अरविंद मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. साल 2007 से वो भिवाड़ी में रहते हैं. अरविंद ने बताया वो डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम करते हैं और उनकी पत्नी अंजू हौंडा कंपनी में जॉब करती है. अंजू पहले हिंदू थी लेकिन बाद में उसने ईसाई धर्म अपना लिया. अरविंद और अंजू के दो बच्चे हैं. अरविंद ने बताया कि तीन दिन पहले घूमने के लिए वह निकली थी. उसने कहा कि वो दोस्त से मिलने के लिए जयपुर जा रही है. उसके बाद अब उसे जानकारी मिली है कि वो पाकिस्तान के लाहौर में है. हालांकि अरविंद ने कहा कि वो जल्द ही वापस लौट आएगी. फिलहाल अंजू से संपर्क कर वापस बुलाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान का एक पत्र मिला है. लाहौर खैबर पख्तून एरिया में नसरुल्लाह नाम के युवक के पास गई है. इस संबंध में अंजू से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस के अधिकारी लगातार मामले की जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं. मामला संवेदनशील होने के वजह से नाम न छापने की शर्त पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा. क्योंकि अभी तक किसी चीज की पुष्टि नहीं हो पाई है.

पढ़ें यूपी ATS की जांच में सीमा हैदर नहीं निकली ISI जासूस, सचिन के प्यार में इकट्ठे किए थे 12 लाख रुपये

पाकिस्तान के नसरुल्लाह से मिलने पहुंची अंजू : नसरुल्लाह खैबर पख्तूनख्वा के डीर जिले का रहने वाला है. अंजू और नसरुल्लाह की दोस्ती फेसबुक पर हुई और फिर दोनों घंटों सोशल मीडिया पर बात करने लगे. इसके बाद अंजू ने फैसला किया कि वो अपने प्यार नसरुल्लाह से मिलने के लिए पाकिस्तान जाएगी. शायद इसी वजह से अंजू जयपुर घूमने बात कहकर पाकिस्तान चली गई.

विजिटर वीजा पर पहुंची पाकिस्तान : अंजू विजिट वीजा पर 21 जुलाई को पाकिस्तान पहुंची. उसके पासपोर्ट पर हुई एंट्री से इसकी जानकारी मिली है. अंजू का विजिटर वीजा अभी एक्सपायर नहीं हुआ है. नसरुल्लाह डीर जिले में एक टीचर के पद पर काम करता था. लेकिन इन दिनों वो मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर काम कर रहा है.

पाकिस्तानी एजेंसी हुई अलर्ट : इसके खुलासे के साथ ही पाकिस्तानी एजेंसी लर्ट हो गई है. भारतीय महिला अंजू को लेकर पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट नजर आ रही हैं. सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार पाकिस्तान में अंजू से पूछताछ भी की गई है, जिसमें उससे सवाल किया गया है कि वो यहां (पाकिस्तान) क्यों आई है. इसके जवाब में अंजू ने कहा है कि वो यहां नसरुल्लाह से मिलने आई है.

सोशल मीडिया बना संपर्क का साधन : बता दें कि पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की दोस्ती पबजी गेम के माध्यम से ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सचिन से हुई. उसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हुई. इसी तरह से राजस्थान के अलवर जिले में स्थित भिवाड़ी में रहने वाली अंजू की पाकिस्तान में रहने वाले नसरुल्लाह से सोशल मीडिया के माध्यम से मुलाकात हुई व दोनों में प्यार हुआ. फिर उसी प्यार से मिलने वह पाकिस्थान पहुंच गई.

अंजू का पति अरविंद

अलवर. पाकिस्तान की महिला सीमा हैदर अपने बच्चों के साथ अपने प्यार को पाने के लिए ग्रेटर नोएडा पहुंची. वहीं राजस्थान के अलवर जिले में स्थित भिवाड़ी की अंजू के पाकिस्तान पहुंचने का मामला सामने आया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम अंजू के पति के पास पहुंची व उससे पूछताछ की. अंजू के पति ने बताया कि वो घूमने के लिए जयपुर गई थी और उसके बाद वो कहां गई इसकी उसे कोई जानकारी नहीं है. पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि अंजू सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान स्थित लाहौर में रहने वाले एक युवक से बात किया करती थी और उसी से मिलने के लिए वो पाकिस्तान गई है. लेकिन वो पाकिस्तान कैसे पहुंचे इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है.

भिवाड़ी के टेरा एडल्ट सोसायटी में रहने वाले अरविंद मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. साल 2007 से वो भिवाड़ी में रहते हैं. अरविंद ने बताया वो डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम करते हैं और उनकी पत्नी अंजू हौंडा कंपनी में जॉब करती है. अंजू पहले हिंदू थी लेकिन बाद में उसने ईसाई धर्म अपना लिया. अरविंद और अंजू के दो बच्चे हैं. अरविंद ने बताया कि तीन दिन पहले घूमने के लिए वह निकली थी. उसने कहा कि वो दोस्त से मिलने के लिए जयपुर जा रही है. उसके बाद अब उसे जानकारी मिली है कि वो पाकिस्तान के लाहौर में है. हालांकि अरविंद ने कहा कि वो जल्द ही वापस लौट आएगी. फिलहाल अंजू से संपर्क कर वापस बुलाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान का एक पत्र मिला है. लाहौर खैबर पख्तून एरिया में नसरुल्लाह नाम के युवक के पास गई है. इस संबंध में अंजू से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस के अधिकारी लगातार मामले की जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं. मामला संवेदनशील होने के वजह से नाम न छापने की शर्त पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा. क्योंकि अभी तक किसी चीज की पुष्टि नहीं हो पाई है.

पढ़ें यूपी ATS की जांच में सीमा हैदर नहीं निकली ISI जासूस, सचिन के प्यार में इकट्ठे किए थे 12 लाख रुपये

पाकिस्तान के नसरुल्लाह से मिलने पहुंची अंजू : नसरुल्लाह खैबर पख्तूनख्वा के डीर जिले का रहने वाला है. अंजू और नसरुल्लाह की दोस्ती फेसबुक पर हुई और फिर दोनों घंटों सोशल मीडिया पर बात करने लगे. इसके बाद अंजू ने फैसला किया कि वो अपने प्यार नसरुल्लाह से मिलने के लिए पाकिस्तान जाएगी. शायद इसी वजह से अंजू जयपुर घूमने बात कहकर पाकिस्तान चली गई.

विजिटर वीजा पर पहुंची पाकिस्तान : अंजू विजिट वीजा पर 21 जुलाई को पाकिस्तान पहुंची. उसके पासपोर्ट पर हुई एंट्री से इसकी जानकारी मिली है. अंजू का विजिटर वीजा अभी एक्सपायर नहीं हुआ है. नसरुल्लाह डीर जिले में एक टीचर के पद पर काम करता था. लेकिन इन दिनों वो मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर काम कर रहा है.

पाकिस्तानी एजेंसी हुई अलर्ट : इसके खुलासे के साथ ही पाकिस्तानी एजेंसी लर्ट हो गई है. भारतीय महिला अंजू को लेकर पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट नजर आ रही हैं. सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार पाकिस्तान में अंजू से पूछताछ भी की गई है, जिसमें उससे सवाल किया गया है कि वो यहां (पाकिस्तान) क्यों आई है. इसके जवाब में अंजू ने कहा है कि वो यहां नसरुल्लाह से मिलने आई है.

सोशल मीडिया बना संपर्क का साधन : बता दें कि पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की दोस्ती पबजी गेम के माध्यम से ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सचिन से हुई. उसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हुई. इसी तरह से राजस्थान के अलवर जिले में स्थित भिवाड़ी में रहने वाली अंजू की पाकिस्तान में रहने वाले नसरुल्लाह से सोशल मीडिया के माध्यम से मुलाकात हुई व दोनों में प्यार हुआ. फिर उसी प्यार से मिलने वह पाकिस्थान पहुंच गई.

Last Updated : Jul 24, 2023, 9:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.