ETV Bharat / bharat

Rajasthan : सूर्य किरण एरोबेटिक टीम का एयर शो, आसमान में एयरफोर्स के विमानों ने किया शौर्य का प्रदर्शन - एयरफोर्स के विमानों ने किया हैरतअंगेज प्रदर्शन

राजधानी जयपुर में वायु सेना की ओर से आयोजित एयर शो में शानदार नजारा देखने को मिला. सूर्य किरण एरोबेटिक टीम ने आसमान में कई हैरतअंगेज प्रदर्शन किए.

Air show of Surya Kiran aerobatic team
Air show of Surya Kiran aerobatic team
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 15, 2023, 9:36 PM IST

Updated : Sep 15, 2023, 10:35 PM IST

सूर्य किरण एरोबेटिक टीम का एयर शो

जयपुर. राजधानी जयपुर में शुक्रवार को भारतीय वायु सेना की ओर से जल महल की पाल पर आयोजित एयर शो में सूर्य किरण एरोबेटिक टीम ने हैरतअंगेज करतब दिखाए. एयर शो में शामिल विमानों ने जयपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरी और आसमान में अपने शौर्य का प्रदर्शन किया. वायु सेना के अधिकारियों ने बताया कि एयर शो 17 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा. इसके तहत अपराह्न 3:30 से शाम 5:30 तक शो का आयोजन होगा.

उन्होंने बताया कि सूर्य किरण टीम की ओर से 9 हॉक एयरक्राफ्ट के जरिए हैरतअंगेज प्रदर्शन किया गया. जयपुर में हो रहे एयर शो को देखने के लिए विमान पायलट के परिजन भी पहुंचे. इस दौरान पायलट अंकित वशिष्ट के पिता उत्तम प्रकाश वशिष्ट ने कहा कि आज बेटे पर बहुत गर्व है.

इसे भी पढ़ें - जोधपुर में डेजर्ट नाइट-21 का आगाज, पाक बॉर्डर के पास गरजा राफेल

1996 हुई थी सूर्य किरण की स्थापनाः वायु सेना के अधिकारियों के मुताबिक 1996 में सूर्य किरण की स्थापना की गई थी. यह टीम इंडियन एयर फोर्स की एरोबेटिक प्रदर्शन टीम है. इसमें पायलट के साथ ही फ्लाइट कमांडर, एक प्रशासक और क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर होते हैं. उन्होंने बताया कि सूर्य किरण टीम में 13 पायलट होते हैं, जिसमें केवल 9 एक साथ उड़ान भरते हैं. यह टीम देश के कई हिस्सों में एयर शो के जरिए हवाई करतब दिखा चुकी है. अधिकारियों ने बताया कि इस टीम में केवल लड़ाकू विमान उड़ाने वाले पायलटों को ही चुना जाता है.

जलमहल के पाल पर उमड़ी लोगों की भीड़ः एयर शो को देखने के लिए काफी संख्या में एनसीसी कैडेट्स और आमजन जल महल की पाल पर पहुंचे. एयर शो के माध्यम से भारतीय वायुसेना के प्रति युवाओं में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. एयर शो के प्रचार प्रसार के लिए जयपुर शहर में कई जगह स्क्रीन भी लगाई गई है. साथ ही शो का लाइव टेलीकास्ट भी किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें - देश सेवा के लिए छोड़ दी IIT, अब एयरफोर्स में भरेगा 'हौंसलों' की उड़ान...

एयर शो देखने पहुंचे लोगों ने कहा कि सूर्य किरण का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. लोगों ने कहा कि एयर शो के दौरान आसमान में काफी खूबसूरत नजारा देखने को मिला है. एयर शो के दौरान उमड़ी भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन की ओर से आमेर रोड पर एक तरफा यातायात किया गया. पुलिस ने ट्रैफिक और सुरक्षा के इंतजाम किए.

सूर्य किरण एरोबेटिक टीम का एयर शो

जयपुर. राजधानी जयपुर में शुक्रवार को भारतीय वायु सेना की ओर से जल महल की पाल पर आयोजित एयर शो में सूर्य किरण एरोबेटिक टीम ने हैरतअंगेज करतब दिखाए. एयर शो में शामिल विमानों ने जयपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरी और आसमान में अपने शौर्य का प्रदर्शन किया. वायु सेना के अधिकारियों ने बताया कि एयर शो 17 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा. इसके तहत अपराह्न 3:30 से शाम 5:30 तक शो का आयोजन होगा.

उन्होंने बताया कि सूर्य किरण टीम की ओर से 9 हॉक एयरक्राफ्ट के जरिए हैरतअंगेज प्रदर्शन किया गया. जयपुर में हो रहे एयर शो को देखने के लिए विमान पायलट के परिजन भी पहुंचे. इस दौरान पायलट अंकित वशिष्ट के पिता उत्तम प्रकाश वशिष्ट ने कहा कि आज बेटे पर बहुत गर्व है.

इसे भी पढ़ें - जोधपुर में डेजर्ट नाइट-21 का आगाज, पाक बॉर्डर के पास गरजा राफेल

1996 हुई थी सूर्य किरण की स्थापनाः वायु सेना के अधिकारियों के मुताबिक 1996 में सूर्य किरण की स्थापना की गई थी. यह टीम इंडियन एयर फोर्स की एरोबेटिक प्रदर्शन टीम है. इसमें पायलट के साथ ही फ्लाइट कमांडर, एक प्रशासक और क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर होते हैं. उन्होंने बताया कि सूर्य किरण टीम में 13 पायलट होते हैं, जिसमें केवल 9 एक साथ उड़ान भरते हैं. यह टीम देश के कई हिस्सों में एयर शो के जरिए हवाई करतब दिखा चुकी है. अधिकारियों ने बताया कि इस टीम में केवल लड़ाकू विमान उड़ाने वाले पायलटों को ही चुना जाता है.

जलमहल के पाल पर उमड़ी लोगों की भीड़ः एयर शो को देखने के लिए काफी संख्या में एनसीसी कैडेट्स और आमजन जल महल की पाल पर पहुंचे. एयर शो के माध्यम से भारतीय वायुसेना के प्रति युवाओं में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. एयर शो के प्रचार प्रसार के लिए जयपुर शहर में कई जगह स्क्रीन भी लगाई गई है. साथ ही शो का लाइव टेलीकास्ट भी किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें - देश सेवा के लिए छोड़ दी IIT, अब एयरफोर्स में भरेगा 'हौंसलों' की उड़ान...

एयर शो देखने पहुंचे लोगों ने कहा कि सूर्य किरण का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. लोगों ने कहा कि एयर शो के दौरान आसमान में काफी खूबसूरत नजारा देखने को मिला है. एयर शो के दौरान उमड़ी भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन की ओर से आमेर रोड पर एक तरफा यातायात किया गया. पुलिस ने ट्रैफिक और सुरक्षा के इंतजाम किए.

Last Updated : Sep 15, 2023, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.