ETV Bharat / bharat

अमृतसर हवाई अड्डे से एयर इंडिया की रोम और हजूर साहिब नांदेड़ की फ्लाइट कैंसिल

एयर इंडिया अमृतसर हवाई अड्डे से रोम और हजूर साहिब नांदेड़ की दो मुख्य उड़ानों की बुकिंग रद्द करने की तैयारी में है. यही नहीं अमृतसर से हजूर साहब नांदेड़ और रोम की बुकिंग भी 1 नवंबर से एयर इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं होगी. पढ़ें पूरी खबर...

एयर इंडिया
एयर इंडिया
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 6:16 PM IST

अमृतसर : एयर इंडिया अमृतसर हवाई अड्डे से रोम और हजूर साहिब नांदेड़ की दो मुख्य उड़ानों की बुकिंग रद्द करने की तैयारी में है. अमृतसर से हजूर साहब नांदेड़ और रोम की बुकिंग भी 1 नवंबर से एयर इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं होगी.

बता दें, एक प्रेस नोट जारी करते हुए अमृतसर इनीशिएटिव के ग्लोबल कन्वीनर समीप सिंह गुमटाला (Global Convener of FlyAmritsar Initiative Sameep Singh Gumtala) ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी (Chief Minister Charanjit Singh Channi) और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष बीबी जंगीर (Shiromani Gurdwara Prabandhak Committee President Bibi Jagir Kaur) को ध्यान दिलाते कहा कि उन्होंने इस मसले को पीएम मोदी (PM Modi) व शहरी मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Minister of Civil Aviation, Jyotiraditya Scindia) के सामने लाने की अपील की है.

ग्लोबल कन्वीनर समीप सिंह गुमटाला ने इन उड़ानों की बुकिंग रद्द की जानकारी देते हुए कहा कि भारत सरकार की तरफ से एयर इंडिया को टाटा के हवाले करने से पहले ही अमृतसर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बड़ा झटका लग सकता है. उन्होंने बताया कि 1 नवंबर से अमृतसर से नांदेड़ साहब के लिए सीधी उड़ान एयर लायन के बुकिंग पोर्टल पर उपलब्ध ही नहीं होगी.

पढ़ें : एयर इंडिया की 'उड़ान' पर अब प्रतिदिन करदाताओं के 20 करोड़ रुपये खर्च नहीं होंगे : पांडेय

बता दें, यह उड़ान तकरीबन 3 साल से अधिक समय से अमृतसर नांदेड़ साहब के लिए चल रही थी. जिस में बड़ी संख्या में पंजाब आने वाले प्रवासी और पड़ोसी राज्यों से भी यात्री नांदेड़ साहब दर्शनों के लिए आते थे. सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, गुरुवार और शनिवार) चलने वाली इस फ्लाइट से यह रास्ता तकरीबन डाई घंटों के समय में पूरा हो जाता था.

अमृतसर : एयर इंडिया अमृतसर हवाई अड्डे से रोम और हजूर साहिब नांदेड़ की दो मुख्य उड़ानों की बुकिंग रद्द करने की तैयारी में है. अमृतसर से हजूर साहब नांदेड़ और रोम की बुकिंग भी 1 नवंबर से एयर इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं होगी.

बता दें, एक प्रेस नोट जारी करते हुए अमृतसर इनीशिएटिव के ग्लोबल कन्वीनर समीप सिंह गुमटाला (Global Convener of FlyAmritsar Initiative Sameep Singh Gumtala) ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी (Chief Minister Charanjit Singh Channi) और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष बीबी जंगीर (Shiromani Gurdwara Prabandhak Committee President Bibi Jagir Kaur) को ध्यान दिलाते कहा कि उन्होंने इस मसले को पीएम मोदी (PM Modi) व शहरी मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Minister of Civil Aviation, Jyotiraditya Scindia) के सामने लाने की अपील की है.

ग्लोबल कन्वीनर समीप सिंह गुमटाला ने इन उड़ानों की बुकिंग रद्द की जानकारी देते हुए कहा कि भारत सरकार की तरफ से एयर इंडिया को टाटा के हवाले करने से पहले ही अमृतसर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बड़ा झटका लग सकता है. उन्होंने बताया कि 1 नवंबर से अमृतसर से नांदेड़ साहब के लिए सीधी उड़ान एयर लायन के बुकिंग पोर्टल पर उपलब्ध ही नहीं होगी.

पढ़ें : एयर इंडिया की 'उड़ान' पर अब प्रतिदिन करदाताओं के 20 करोड़ रुपये खर्च नहीं होंगे : पांडेय

बता दें, यह उड़ान तकरीबन 3 साल से अधिक समय से अमृतसर नांदेड़ साहब के लिए चल रही थी. जिस में बड़ी संख्या में पंजाब आने वाले प्रवासी और पड़ोसी राज्यों से भी यात्री नांदेड़ साहब दर्शनों के लिए आते थे. सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, गुरुवार और शनिवार) चलने वाली इस फ्लाइट से यह रास्ता तकरीबन डाई घंटों के समय में पूरा हो जाता था.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.