हर दिन ईटीवी भारत आपका लव राशिफल (Love Horoscope) बताता है, जिसमें लव लाइफ को लेकर कुछ खास जानकारी होती हैं. उनके आधार पर आप अपना दिन प्लान कर सकते हैं या फिर उसमें बतायी गयीं सावधानियां बरत सकते हैं. मेष से लेकर मीन तक (Daily love Horoscope in Hindi) के लोगों के लिए आज के दिन कैसा है लव राशिफल (Aaj ka love Rashifal) पढ़िए अपनी लव-लाइफ से जुड़ी जरूरी बात... Daily Love Rashifal . Love Rashifal 13 january 2023 . Love Horoscope 13 january 2023 .
मेष राशि:
फ्रेंड्स और लव पार्टनर से मुलाकात और लाभ होगा. घर में मांगलिक काम होंगे. फ्रेंड्स और लव पार्टनर के साथ कहीं बाहर जाने का कार्यक्रम बनेगा. आप समय पर आज सभी काम कर पाने की स्थिति में रहेंगे. हालांकि नकारात्मक विचारों से आपको दूर रहना होगा. आज का दिन आपके लिए लाभदायक साबित होगा परंतु मन किसी बात को लेकर उलझन में रहेगा.
वृषभ राशि:
आज विरोधियों के साथ विवाद टालें. लाइफ पार्टनर के विचारों का भी सम्मान करें, अन्यथा आपके बीच मतभेद हो सकता है. स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही आपको नुकसान में डाल सकती है. आज आपको फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट की नाराजगी सहन करनी पड़ेगी. लव लाइफ में परेशानी खड़ी हो सकती है.
मिथुन राशि:
आज के दिन की शुरुआत तन और मन की ताजगी से होगी. आज फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ अच्छा सा लंच या डिनर हो सकता है. आज डेट पर जाने की संभावना है. आर्थिक लाभ के योग हैं. मन में किसी भी प्रकार की नकारात्मक भावना को प्रवेश न करने दें. सभी स्थिति में मन को काबू में रखें. लव लाइफ में आगे बढ़ने की जल्दबाजी नहीं करें. आज जरूरी ना हो तो यात्रा ना करें.
कर्क राशि:
आज वाणी पर संयम रखें, अन्यथा लव लाइफ डिस्टर्ब हो सकती है. जल्दबाजी से आपको नुकसान हो सकता है. आज लव बर्ड्स को व्यर्थ वाद-विवाद या चर्चा में नहीं पड़ना चाहिए.आज आप मन में खिन्नता और भय का अनुभव करेंगे. परिवार में मतभेद होने से परिवार का वातावरण तनावपूर्ण रहेगा. मन में किसी बात की दुविधा रहेगी. आप मानसिक रूप से बेचैन रहेंगे. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. मानहानि हो सकती है, अतः सावधान रहें.
सिंह राशि:
लव लाइफ में विचारों की अस्थिरता आपको उलझनपूर्ण परिस्थिति में रखेगी. आज नए रिश्तों की शुरुआत करने के लिए प्रेरित होंगे. आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय ना लें. किसी छोटी यात्रा की संभावना है. परिजनों के साथ आपके संबंध सामान्य बने रहेंगे, लेकिन लाइफ पार्टनर के साथ विचारों का मतभेद आपको दु:खी कर सकता है.
कन्या राशि:
आज का दिन आपके लिए शुभ फलदायक है. नए रिश्तों की शुरुआत सफल रहेगी. पदोन्नति की संभावना है. आज फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों से लाभ होगा. धन और मान-सम्मान मिलेगा. परिवार में आनंद का वातावरण छाया रहेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आज लव लाइफ में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे. लाइफ पार्टनर से कोई मतभेद दूर होगा.
तुला राशि:
आज लंच या डिनर डेट पर जाने के अवसर हाथ से जा सकते हैं. लव लाइफ में आज दिक्कत हो सकती है. आज फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों से प्रेम तथा सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. विरोधी परास्त होंगे. स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन मध्यम फलदायी है.
वृश्चिक राशि:
आज लव बर्ड्स अपने क्रोध को काबू में रखें. अभी समय शांतिपूर्वक व्यतीत करना लाभदायक होगा. अनैतिक कार्यों से दूर रहें. नए रिलेशन बनाने से पहले सोचें. आपका काम समय से पूरा नहीं होगा. खाने पीने का ध्यान रखें. शारीरिक और मानसिक अस्वस्थता रहेगी. योग, मेडिटेशन से मन को शांति मिलेगी.
धनु राशि:
आज बौद्धिक और लॉजिकल डिस्कशन से आप कठिन काम भी आसानी से बना पाएंगे. समाज में सम्मान मिलेगा. फ्रेंड्स और लव पार्टनर के साथ मुलाकात होगी. उनके साथ घूमने-फिरने या मनोरंजन स्थल की यात्रा हो सकती है. आप स्वादिष्ट भोजन, अच्छे कपड़े, डेट और पार्टी से आप का मन खुश रहेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. पार्टनरशिप के काम में आपको फायदा होगा.
मकर राशि:
आज लव लाइफ में सफलता मिलेगी, योजनाएं सफलतापूर्वक संपन्न होंगी. नए रिश्तों को बढ़ाने के लिए भी आप कोशिश कर सकते हैं. आज फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ आनंदपूर्वक समय गुजरेगा. धन लाभ के योग हैं. फ्रेंड्स और रिश्तेदारों में यश मिलेगा. विरोधियों को पराजित कर सकेंगे. परंतु कानूनी मामलों में सावधानी बरतें.
कुंभ राशि:
आज नए रिलेशन की शुरुआत करना आपके हित में नहीं है. अपने स्वास्थ्य के संबंध में चिंतित रहेंगे. अपच, पेट-दर्द से परेशानी होगी. आज आप ज्यादातर समय आराम करना पसंद करेंगे. विचारों में तेजी से परिवर्तन के कारण लव लाइफ डिस्टर्ब रहेगी. यात्रा में कठिनाई आएंगी, संभव हो तो इसे स्थगित करना उचित होगा. कार्यस्थल पर आज आपका मन काम में नहीं लगेगा.
मीन राशि:
आज लव बर्ड्स को शारीरिक और मानसिक भय रहेगा. आज फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ वाद-विवाद होगा. अनचाही घटनाओं से आपके उत्साह में कमी आ सकती है. नींद नहीं आने से परेशान रहेंगे. धन और कीर्ति की हानि होगी. पानी वाली जगहों से दूर रहें. हालांकि फ्रेंड्स और रिश्तेदारों के साथ शाम का समय आनंद में गुजरेगा. आप किसी वस्तु की खरीदारी के लिए भी जा सकते हैं.
वार्षिक राशिफल 2023 : इस साल कर्क-सिंह को मान-सम्मान और कन्या राशि को मिलेगा प्रॉपर्टी का लाभ
वार्षिक राशिफल 2023 : मेष-वृष के लिए मिलाजुला रहेगा आनेवाला साल, तो मिथुन को मिलेगा शनिदेव का साथ