ETV Bharat / bharat

Love Rashifal : वृश्चिक व मीन राशि के लिए सावधानी जरूरी, बाकी सबकी ऐसी होगी लव लाइफ - Love Horoscope 23 November 2022

Etv Bharat आपके लिए लेकर आया है स्पेशल लव राशिफल (Love Horoscope). मेष से लेकर मीन तक (Daily Love Horoscope in Hindi) आज के दिन कैसा होगा आज का लव राशिफल (Aaj Ka Love Rashifal). जानें अपनी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात. लव राशिफल का भविष्य. Daily Love Rashifal. Love Rashifal 23 November 2022 . Love Horoscope 23 November 2022 .

Love Rashifal Love Horoscope
आज का लव राशिफल
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 12:01 AM IST

हर दिन ईटीवी भारत के साथ आपको स्पेशल लव राशिफल (Love Horoscope) जानने का मौका मिलता है. उसके जरिए आप अपने लव लाइफ को लेकर कुछ प्लान कर सकते हैं या फिर सावधानियां बरत सकते हैं. मेष से लेकर मीन तक (Daily love Horoscope in Hindi) आज के दिन कैसा होगा आज का लव राशिफल (Aaj ka love Rashifal). जानें अपनी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात....

मेष (ARIES)- आज के दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी. अपने शारीरिक और मानसिक स्थितियों पर काबू रखें और वाणी और व्यवहार पर संयम बरतें. दोपहर के पहले अपने खास काम निपटा लें. जल्दबाजी में भी कोई काम निपटाएं. जीवनसाथी व प्रेमी के साथ आपके संबंध मधुर बने रहेंगे.

वृषभ (TAURUS)- आज आपके लिए लाभकारी दिन है. आर्थिक लाभ के साथ साथ विरोधियों से सावधान रहने की जरूरत होगी. मनोरंजन के चक्कर में सावधानी बरतें. प्रियतम से मुलाकात का योग है. इस दौरान किसी बड़े वायदे व प्लान से बचने की जरूरत होगी. प्रेमी पर अनावश्यक शंकाएं न करें.

मिथुन (GEMINI)- आज प्रेमी व जीवनसाथी के साथ मेल बढ़ाने व संबंधों को प्रगाढ़ करने का योग है. इससे दोनों पक्षों को लाभ की संभावना है. इस कार्य में सहयोगियों की मदद लेना लाभकारी हो सकती है. पहली बार मिलने की कोशिश करने वाले प्रेमी जोड़े के लिए पूरा दिन शानदार है. आर्थिक मामले में दिक्कत होने के बावजूद सफलता व यश मिलने की पूरी संभावना है.

कर्क (CANCER)- आपकी राशि से चंद्रमा चौथे भाव में है. ऐसी स्थिति में थोड़ी परेशानी में पड़ सकते हैं. किसी काम में मन नहीं लगेगा. ऐसे में किसी प्रिय मित्र के साथ समय बिताएं. दोपहर के बाद स्थितियों में परिवर्तन होगा. किसी काम को करने में कोई कंफ्यूजन हो तो किसी परिचित व वरिष्ठों का मार्गदर्शन लेकर काम करें.

सिंह (LEO)- आज आपकी राशि से चंद्रमा तीसरे भाव में है. यह आपको यात्रा के लिए प्रेरित कर सकता है. किसी शहर से देश से बाहर रहने वाले मित्र से अच्छे समाचार मिलने की उम्मीद है. पार्टनरशिप प्रगाढ़ होगी. नए प्रेम प्रसंग के लिए भी दिन शुभ है. किसी से अनावश्यक विवाद करने से बचना चाहिए.

कन्या (VIRGO)-आज आपकी राशि से चंद्रमा दूसरे भाव में है. आज आपके मन में किसी बात को लेकर दुविधा हो सकती है. ऐसे में काफी सोच समझकर नया कदम उठाएं. प्रियजनों से बातचीत में संयम बरतें. ऐसा न करने से नुकसान की संभावना है. आज भाग्यवृद्धि के संकेत हैं. प्रेमियों के जीवन में मधुरता का योग है.

तुला (LIBRA)- आज आपकी राशि से चंद्रमा पहले भाव में है. आज आपकी कार्यस्थल पर प्रशंसा मिलने की उम्मीद है. आज आप अपने किसी प्रिय के लिए नए वस्त्र, आभूषण या मनोरंजन के लिए धन खर्च करना पड़ सकता है. आज किसी बात या काम को इगो पर न लें. मेल-जोल बढ़ाने पर जोर दें. लड़ाई झगड़े व विवाद से बचने की सलाह दी

वृश्चिक (SCORPIO)- आज आपकी राशि से चंद्रमा बारहवें भाव में है. आपका उग्र और असंयमित व्यवहार आपको समस्या में डाल सकता है. ऐसी स्थिति में दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ कोई विवाद हो सकता है. इसलिए अपने व्यवहार को शालीन रखें. कार्यस्थल पर किसी प्रेमी को नाराज न करें. आज शाम को कोई नया काम आत्मविश्वास के साथ कर सकेंगे.

धनु (SAGITTARIUS)- आज आपकी राशि से चंद्रमा ग्यारहवें भाव में है. जीवन में आनंद का योग है. नजदीकी मित्रों के साथ बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. किसी महिला मित्र के साथ गलत या जबरदस्ती कोई काम करने से आपको नुकसान हो सकता है. पार्टनर के साथ संयम रखना होगा. जीवनसाथी के साथ पुराने विवाद को हल करने की संभावना है.

मकर (CAPRICORN)- आज आपकी राशि से चंद्रमा दसवें भाव में है. आपको किसी नई पहल से बचना होगा. आज पदोन्नति के योग हैं. इसलिए विवाद से बचना होगा. मित्रों से भी लाभ होने की संभावना है. आज अपने साथी की किसी एक विश को जरूर पूरा करने की कोशिश करें.

कुंभ (AQUARIUS)- आज आपकी राशि से चंद्रमा नवें भाव में है. आज किसी तरह के लेन देन से बचना होगा. नौकरी में महिला अधिकारी व कर्मचारी से सावधान रहना होगा. प्रेमी के साथ धार्मिक स्थल पर समय बिता सकते हैं. लिव इन में रहने वाले लोगों को पार्टनर के साथ पिकनिक पर जा सकते हैं.

मीन (PISCES)- आज आपकी राशि से चंद्रमा आठवें भाव में है. आज आपको वाणी पर संयम रखने की सलाह दी जाती है. कार्यस्थल पर रहने वाली प्रेमिका या प्रेमी से विवाद हो सकता है. ऐसे में आपको ज्यादातर समय मौन रहकर केवल अपने काम पर ध्यान देने की सलाह दी जा रही है. दूसरी महिला मित्र या पुरानी गर्ल फ्रेंड से भी सावधान रहें. विदेश में रहने वाले महिला या पुरुष मित्र से अच्छा समाचार मिलेगा. जीवनसाथी की बातों का सम्मान करें.

इसे भी देखें.. खास Magic Number और जानें कैसा बीतेगा सप्ताह बॉलीवुड एस्ट्रॉलजर से , साथ में Lucky Day-color-उपाय

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हर दिन ईटीवी भारत के साथ आपको स्पेशल लव राशिफल (Love Horoscope) जानने का मौका मिलता है. उसके जरिए आप अपने लव लाइफ को लेकर कुछ प्लान कर सकते हैं या फिर सावधानियां बरत सकते हैं. मेष से लेकर मीन तक (Daily love Horoscope in Hindi) आज के दिन कैसा होगा आज का लव राशिफल (Aaj ka love Rashifal). जानें अपनी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात....

मेष (ARIES)- आज के दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी. अपने शारीरिक और मानसिक स्थितियों पर काबू रखें और वाणी और व्यवहार पर संयम बरतें. दोपहर के पहले अपने खास काम निपटा लें. जल्दबाजी में भी कोई काम निपटाएं. जीवनसाथी व प्रेमी के साथ आपके संबंध मधुर बने रहेंगे.

वृषभ (TAURUS)- आज आपके लिए लाभकारी दिन है. आर्थिक लाभ के साथ साथ विरोधियों से सावधान रहने की जरूरत होगी. मनोरंजन के चक्कर में सावधानी बरतें. प्रियतम से मुलाकात का योग है. इस दौरान किसी बड़े वायदे व प्लान से बचने की जरूरत होगी. प्रेमी पर अनावश्यक शंकाएं न करें.

मिथुन (GEMINI)- आज प्रेमी व जीवनसाथी के साथ मेल बढ़ाने व संबंधों को प्रगाढ़ करने का योग है. इससे दोनों पक्षों को लाभ की संभावना है. इस कार्य में सहयोगियों की मदद लेना लाभकारी हो सकती है. पहली बार मिलने की कोशिश करने वाले प्रेमी जोड़े के लिए पूरा दिन शानदार है. आर्थिक मामले में दिक्कत होने के बावजूद सफलता व यश मिलने की पूरी संभावना है.

कर्क (CANCER)- आपकी राशि से चंद्रमा चौथे भाव में है. ऐसी स्थिति में थोड़ी परेशानी में पड़ सकते हैं. किसी काम में मन नहीं लगेगा. ऐसे में किसी प्रिय मित्र के साथ समय बिताएं. दोपहर के बाद स्थितियों में परिवर्तन होगा. किसी काम को करने में कोई कंफ्यूजन हो तो किसी परिचित व वरिष्ठों का मार्गदर्शन लेकर काम करें.

सिंह (LEO)- आज आपकी राशि से चंद्रमा तीसरे भाव में है. यह आपको यात्रा के लिए प्रेरित कर सकता है. किसी शहर से देश से बाहर रहने वाले मित्र से अच्छे समाचार मिलने की उम्मीद है. पार्टनरशिप प्रगाढ़ होगी. नए प्रेम प्रसंग के लिए भी दिन शुभ है. किसी से अनावश्यक विवाद करने से बचना चाहिए.

कन्या (VIRGO)-आज आपकी राशि से चंद्रमा दूसरे भाव में है. आज आपके मन में किसी बात को लेकर दुविधा हो सकती है. ऐसे में काफी सोच समझकर नया कदम उठाएं. प्रियजनों से बातचीत में संयम बरतें. ऐसा न करने से नुकसान की संभावना है. आज भाग्यवृद्धि के संकेत हैं. प्रेमियों के जीवन में मधुरता का योग है.

तुला (LIBRA)- आज आपकी राशि से चंद्रमा पहले भाव में है. आज आपकी कार्यस्थल पर प्रशंसा मिलने की उम्मीद है. आज आप अपने किसी प्रिय के लिए नए वस्त्र, आभूषण या मनोरंजन के लिए धन खर्च करना पड़ सकता है. आज किसी बात या काम को इगो पर न लें. मेल-जोल बढ़ाने पर जोर दें. लड़ाई झगड़े व विवाद से बचने की सलाह दी

वृश्चिक (SCORPIO)- आज आपकी राशि से चंद्रमा बारहवें भाव में है. आपका उग्र और असंयमित व्यवहार आपको समस्या में डाल सकता है. ऐसी स्थिति में दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ कोई विवाद हो सकता है. इसलिए अपने व्यवहार को शालीन रखें. कार्यस्थल पर किसी प्रेमी को नाराज न करें. आज शाम को कोई नया काम आत्मविश्वास के साथ कर सकेंगे.

धनु (SAGITTARIUS)- आज आपकी राशि से चंद्रमा ग्यारहवें भाव में है. जीवन में आनंद का योग है. नजदीकी मित्रों के साथ बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. किसी महिला मित्र के साथ गलत या जबरदस्ती कोई काम करने से आपको नुकसान हो सकता है. पार्टनर के साथ संयम रखना होगा. जीवनसाथी के साथ पुराने विवाद को हल करने की संभावना है.

मकर (CAPRICORN)- आज आपकी राशि से चंद्रमा दसवें भाव में है. आपको किसी नई पहल से बचना होगा. आज पदोन्नति के योग हैं. इसलिए विवाद से बचना होगा. मित्रों से भी लाभ होने की संभावना है. आज अपने साथी की किसी एक विश को जरूर पूरा करने की कोशिश करें.

कुंभ (AQUARIUS)- आज आपकी राशि से चंद्रमा नवें भाव में है. आज किसी तरह के लेन देन से बचना होगा. नौकरी में महिला अधिकारी व कर्मचारी से सावधान रहना होगा. प्रेमी के साथ धार्मिक स्थल पर समय बिता सकते हैं. लिव इन में रहने वाले लोगों को पार्टनर के साथ पिकनिक पर जा सकते हैं.

मीन (PISCES)- आज आपकी राशि से चंद्रमा आठवें भाव में है. आज आपको वाणी पर संयम रखने की सलाह दी जाती है. कार्यस्थल पर रहने वाली प्रेमिका या प्रेमी से विवाद हो सकता है. ऐसे में आपको ज्यादातर समय मौन रहकर केवल अपने काम पर ध्यान देने की सलाह दी जा रही है. दूसरी महिला मित्र या पुरानी गर्ल फ्रेंड से भी सावधान रहें. विदेश में रहने वाले महिला या पुरुष मित्र से अच्छा समाचार मिलेगा. जीवनसाथी की बातों का सम्मान करें.

इसे भी देखें.. खास Magic Number और जानें कैसा बीतेगा सप्ताह बॉलीवुड एस्ट्रॉलजर से , साथ में Lucky Day-color-उपाय

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.