ETV Bharat / bharat

Jhunjhunu Explosion : उदयपुरवाटी में पटाखा फैकट्री में ब्लास्ट, महिला के चिथड़े उड़े, मौके पर मौत, हाथ पैर की तलाश जारी

राजस्थान के झुंझुनू में बुधवार सुबह मदरसे के पास पटाखा फैक्ट्री में भयंकर धमाका होने से एक महिला के चिथड़े उड़ गए. विस्फोट इतना भयानक था कि महिला का शव अन्य मकान की छत पर मिला जबकि उसके हाथ पैर अभी तक नहीं मिल पाए हैं.

विस्फोटक सामग्री में ब्लास्ट
विस्फोटक सामग्री में ब्लास्ट
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 1:06 PM IST

Updated : Jul 12, 2023, 2:20 PM IST

उदयपुरवाटी में पटाखा फैकट्री में ब्लास्ट

झुंझुनू. राजस्थान के उदयपुरवाटी कस्बे में बुधवार सुबह मदरसे के पास पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट सामग्री में अचानक धमाका हो गया. इस हादसे में फैक्ट्री में काम कर रही महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि इस भयानक विस्फोट में मकान की छत तोड़ते हुए महिला पड़ोस के मकानों की छत पर जा गिरी. महिला का एक हाथ और एक पैर शरीर से अलग हो गया है, जिनकी अभी तक तलाश की जा रही है. उसके शव को उदयपुरवाटी के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मॉर्चरी में रखवा दिया गया है. महिला का नाम आफरीन है, जिसके ससुर लाल मोहम्मद के नाम से पटाखे बनाने का लाइसेंस था. लाल मोहम्मद की वर्ष 2022 में मौत हो चुकी है.

सूचना के बाद उदयपुरवाटी पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने हादसे वालो कमरे को लॉक कर दिया है. विस्फोट सामग्री में हुए धमाके से आसपास के मकानों में भी दरारें आई है. जिस मकान में ब्लास्ट हुआ, वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. अचानक हुए धमाके से मोहल्ले के लोग सहम गए और घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई. सूत्रों के अनुसार पुलिस के आने से पहले ही बारूद के कई कट्टों को आसपास के गोदामों में छुपा दिया गया है.

पढ़ें गुजरात के मोडासा की पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, डूंगरपुर के 4 युवकों की मौत

रिहायशी इलाके में बनाते हैं अवैध रूप से पटाखे : उदयपुरवाटी कस्बे के मुख्य आबादी क्षेत्र में पिछले कई सालों से आबादी के बीच घरों में अवैध रूप से बारूद से पटाखे बनाए जा रहे हैं. बुधवार को बारूद में आग लगने से यह ब्लास्ट हो गया, जिसमें महिला अफरीन की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस ने जिस कमरे में ब्लास्ट हुआ है, उसे लॉक कर दिया है. महिला के एक पैर और हाथ की तलाश की जा रही है.

उदयपुरवाटी में पटाखा फैकट्री में ब्लास्ट

झुंझुनू. राजस्थान के उदयपुरवाटी कस्बे में बुधवार सुबह मदरसे के पास पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट सामग्री में अचानक धमाका हो गया. इस हादसे में फैक्ट्री में काम कर रही महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि इस भयानक विस्फोट में मकान की छत तोड़ते हुए महिला पड़ोस के मकानों की छत पर जा गिरी. महिला का एक हाथ और एक पैर शरीर से अलग हो गया है, जिनकी अभी तक तलाश की जा रही है. उसके शव को उदयपुरवाटी के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मॉर्चरी में रखवा दिया गया है. महिला का नाम आफरीन है, जिसके ससुर लाल मोहम्मद के नाम से पटाखे बनाने का लाइसेंस था. लाल मोहम्मद की वर्ष 2022 में मौत हो चुकी है.

सूचना के बाद उदयपुरवाटी पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने हादसे वालो कमरे को लॉक कर दिया है. विस्फोट सामग्री में हुए धमाके से आसपास के मकानों में भी दरारें आई है. जिस मकान में ब्लास्ट हुआ, वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. अचानक हुए धमाके से मोहल्ले के लोग सहम गए और घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई. सूत्रों के अनुसार पुलिस के आने से पहले ही बारूद के कई कट्टों को आसपास के गोदामों में छुपा दिया गया है.

पढ़ें गुजरात के मोडासा की पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, डूंगरपुर के 4 युवकों की मौत

रिहायशी इलाके में बनाते हैं अवैध रूप से पटाखे : उदयपुरवाटी कस्बे के मुख्य आबादी क्षेत्र में पिछले कई सालों से आबादी के बीच घरों में अवैध रूप से बारूद से पटाखे बनाए जा रहे हैं. बुधवार को बारूद में आग लगने से यह ब्लास्ट हो गया, जिसमें महिला अफरीन की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस ने जिस कमरे में ब्लास्ट हुआ है, उसे लॉक कर दिया है. महिला के एक पैर और हाथ की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Jul 12, 2023, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.