झुंझुनू. राजस्थान के उदयपुरवाटी कस्बे में बुधवार सुबह मदरसे के पास पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट सामग्री में अचानक धमाका हो गया. इस हादसे में फैक्ट्री में काम कर रही महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि इस भयानक विस्फोट में मकान की छत तोड़ते हुए महिला पड़ोस के मकानों की छत पर जा गिरी. महिला का एक हाथ और एक पैर शरीर से अलग हो गया है, जिनकी अभी तक तलाश की जा रही है. उसके शव को उदयपुरवाटी के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मॉर्चरी में रखवा दिया गया है. महिला का नाम आफरीन है, जिसके ससुर लाल मोहम्मद के नाम से पटाखे बनाने का लाइसेंस था. लाल मोहम्मद की वर्ष 2022 में मौत हो चुकी है.
सूचना के बाद उदयपुरवाटी पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने हादसे वालो कमरे को लॉक कर दिया है. विस्फोट सामग्री में हुए धमाके से आसपास के मकानों में भी दरारें आई है. जिस मकान में ब्लास्ट हुआ, वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. अचानक हुए धमाके से मोहल्ले के लोग सहम गए और घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई. सूत्रों के अनुसार पुलिस के आने से पहले ही बारूद के कई कट्टों को आसपास के गोदामों में छुपा दिया गया है.
पढ़ें गुजरात के मोडासा की पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, डूंगरपुर के 4 युवकों की मौत
रिहायशी इलाके में बनाते हैं अवैध रूप से पटाखे : उदयपुरवाटी कस्बे के मुख्य आबादी क्षेत्र में पिछले कई सालों से आबादी के बीच घरों में अवैध रूप से बारूद से पटाखे बनाए जा रहे हैं. बुधवार को बारूद में आग लगने से यह ब्लास्ट हो गया, जिसमें महिला अफरीन की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस ने जिस कमरे में ब्लास्ट हुआ है, उसे लॉक कर दिया है. महिला के एक पैर और हाथ की तलाश की जा रही है.