जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर जिले में जमवारामगढ़ क्षेत्र के टोडालडी गांव के एक दलित ने गुरुवार को कांग्रेस विधायक पर जूते चटवाने और आरपीएस अधिकारी पर पेशाब करने का आरोप लगाया है. पुलिस के अनुसार इस संबंध में आरोपी की ओर से जमवारामगढ़ थाने में कोर्ट इस्तगासे के जरिए मुकदमा भी दर्ज किया गया है. हालांकि इस पूरे मामले को जमवारामगढ़ विधायक गोपाल मीणा ने बेबुनियाद बताया है साथ ही उसने पूर्व डीजीपी पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. गोपाल मीणा ने कहा कि हमारी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. हम उस पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करेंगे.
जयपुर जिले के जमवारामगढ़ थाने में एक दलित व्यक्ति ने कांग्रेस विधायक और पुलिस अधिकारी सहित चार लोगों के खिलाफ कोर्ट इस्तगासे के जरिए मुकदमा दर्ज करवाया है. इसमें उसने कांग्रेस विधायक गोपाल मीणा पर उससे जूते चटवाने का आरोप लगाया है. साथ ही आरपीएस अधिकारी (तत्कालीन जमवारामगढ़ वृत्ताधिकारी) शिव कुमार भारद्वाज पर उसके मुंह पर पेशाब करने का आरोप लगाया है.
पढ़ें Sidhi Urination Case: CM शिवराज ने आदिवासी युवक के पैर धोकर मांगी माफी, दशमत को बताया सुदामा
पुलिस के अनुसार, 51 वर्षीय एक व्यक्ति ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए मुकदमा दर्ज करवाया है. इसमें उसने (पीड़ित) आरोप लगाया कि 30 जून को वह और उसकी पत्नी टोडालडी गांव गांव में खेत पर काम कर रहे थे. तभी वहां पुलिस आई और उसे उठाकर विधायक गोपाल मीणा के घर ले गई. जहां उसे बंधक बनाकर मारपीट की गई. रिपोर्ट में परिवादी ने आरोप लगाया है कि तत्कालीन वृत्ताधिकारी (circle officer) शिव कुमार भारद्वाज ने उसके मुंह पर पेशाब कर दिया. इसके बाद उसके साथ दोबारा मारपीट की गई और उसे एक हॉल में ले जाया गया. जहां विधायक गोपाल मीणा बैठे थे. उसका आरोप है कि शंकर नाम के व्यक्ति ने उससे गोपाल मीणा से माफी मांगने को कहा. लेकिन विधायक ने उसे जीभ से जूते साफ करने के बाद ही छोड़ने की बात कही. परिवादी का कहना है कि अपनी जान बचाने के लिए उसने अपनी जीभ से विधायक के जूते साफ किए तभी वह वहां से निकल पाया.
जान से मारने की धमकी दी : परिवादी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि जब वह विधायक के घर से निकल रहा था. तब आरपीएस अधिकारी शिव कुमार ने धमकी भी दी और दोबारा गांव में खेत पर नहीं दिखने की चेतावनी भी दी. उसका यह भी आरोप है कि इस मामले को लेकर उसने थाने से लेकर सीनियर पुलिस अधिकारियों तक सबसे गुहार लगाई, लेकिन उसका मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. हालांकि, विधायक के खिलाफ मामला होने के कारण इसकी जांच सीआईडी सीबी कर रही है.
75 बीघा जमीन से जुड़ा है मामला : टोडालडी गांव की 75 बीघा जमीन से जुड़ा है. यह जमीन राजस्थान के रिटायर्ड डीजी नवदीप सिंह ने अपनी पूर्व विधायक पत्नी परम नवदीप के नाम खरीदी है. लेकिन इस पर ग्रामीणों का कब्जा है. वे 30 जून 2023 को जमीन पर कब्जा लेने गए तब वहां विवाद हो गया था. इस पर रायसर थाने में टोडालडी निवासी रामकरण मीना ने रिटायर्ड डीजी नवदीप सिंह, उनकी पत्नी परम नवदीप और उनके स्टाफ राजू नायक सहित अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. अब उसी मामले में नामजद राजू नायक ने जमवारामगढ़ थाने में कोर्ट इस्तगासे विधायक और तत्कालीन सीओ पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है.
विधायक गोपाल मीणा ने मामले को बताया बेबुनियाद : इस पूरे मामले को लेकर जमवारामगढ़ विधायक गोपाल मीणा ने भी अपना बयान जारी किया है. गोपाल मीणा ने कहा कि मुझ पर लगे आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है. पूर्व डीजी नवदीप सिंह और उनकी पत्नी परम नवदीप ने अपने नौकर राजू नायक के साथ मिलकर फर्जी मुकदमा दर्ज करवाया है. जिन लोगों ने आरोप लगाए हैं, वह खुद भूमाफिया है. हम लोगों को ब्लैकमेल करने की कोशिश की जा रही है. पूर्व डीजी गांव में जमीन पर कब्जा करने पहुंचे थे, वहां के लोगों ने उनके खिलाफ पहले मुकदमा दर्ज करवाया था. जिसकी वजह से विधायक और पुलिस अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं.