जयपुर : अपने बयान को लेकर विवादों में आई अभिनेत्री कंगना रनौत की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. रनौत के भारत की आजादी को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान पर हंगामा जारी है. जयपुर के वैशाली नगर थाने में कंगना रनौत के खिलाफ कांग्रेस की ओर से परिवाद दर्ज करवाया गया है.
वैशाली नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक शर्मा ने परिवाद दर्ज करवाया है. परिवाद में कहा गया है कि फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने जो बयान दिया, वो विवादास्पद है. यह बयान राष्ट्र विरोधी है, जो हर भारतीय नागरिक को आहत करता है. कंगना के खिलाफ राजद्रोह और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए. वैशाली नगर थाने में दिए गए परिवाद की पुलिस जांच कर रही है. परिवाद में लिखा गया है कि कंगना रनौत ने संविधान का अपमान करने के लिए विवादास्पद बयान दिया.
इस बयान से देश की आजादी के लिए शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों का भी अपमान हुआ है. भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन वर्षों का संघर्ष है. स्वतंत्रता के लिए पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 10 साल जेल में बिताए. महात्मा गांधी इससे अधिक समय तक जेलों में रहे. पहले विदेशी सामान का बहिष्कार किया. उसके बाद 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन शुरू किया गया था. इसमें कई भारतीय लोग शहीद हुए थे और कई लोग जेलों में बंद कर दिए गए थे.
यह दिया था बयान
देश की आजादी पर कंगना रनौत के बयान को लेकर काफी लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. दरअसल कंगना रनौत ने कहा था कि 1947 में भारत को भीख में आजादी मिली थी लेकिन अब 2014 में भारत को वास्तविक आजादी मिली है.
इससे पहले कई मामले दर्ज
जयपुर से पहले कंगना के खिलाफ कांग्रेस कई मामले दर्ज करवा चुकी है. प्रदेश महिला कांग्रेस के आह्वान पर जोधपुर में शहर विधायक एवं महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष मनीषा पंवार (Manisha Panwar) और महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शास्त्री नगर थाने में कंगना रनौत के खिलाफ एक FIR दर्ज करवाई. वहीं इसी बयान को लेकर जयपुर, चूरू और उदयपुर में केस दर्ज करवाया गया है.
पढ़ेंः 'भीख में आजादी' पर घमासान, कांग्रेस विधायक ने कंगना को बताया जाहिल औरत