ETV Bharat / bharat

राजस्थान: भरतपुर में 60 साल के बुजुर्ग ने 17 माह की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म...पुलिस हिरासत में आरोपी - Bharatpur Crime News

राजस्थान के भरतपुर में एक 60 साल के बुजुर्ग ने 17 महीने की बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात (Rape with 17 months baby in Bharatpur) को अंजाम दिया है. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Rape with 17 months baby in Bharatpur
Rape with 17 months baby in Bharatpur
author img

By

Published : May 11, 2022, 12:08 PM IST

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना थाना क्षेत्र में रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई. एक 60 साल के बुजुर्ग ने 17 माह की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म (Rape with 17 months baby in Bharatpur) की वारदात को अंजाम दिया है. मां खाना बना रही थी. मासूम बच्ची रो रही थी जिसे आरोपी को गोद में खिलाने को दे दिया. आरोपी बुजुर्ग मासूम बच्ची को तंबू से दूर रेलवे पुलिया के नीचे ले गया और दुष्कर्म किया. मासूम के रोने की आवाज सुनकर माता पिता दौड़कर पहुंचे तो आरोपी मौके से मासूम को छोड़ भागा. घटना चार दिन पूर्व की बताई जा रही है.

पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी थी, जिससे डरकर न तो समय पर एफआईआर करा पाए और न समय पर बच्ची का मेडिकल करा पाए. परिजनों ने मंगलवार देर रात बयाना थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को दस्तयाब कर लिया है. पीड़ित परिवार ने रिपोर्ट में लिखा है कि वो बयाना कस्बा में मजदूरी करने वाले परिवारों के साथ तंबू में रहते हैं. 7 मई की रात को बच्ची की मां खाना बना रही थी और बच्ची रो रही थी. मां ने रोती बच्ची बुजुर्ग आरोपी की गोद में दे दी. मां खाना बनाने लग गई और आरोपी मासूम को रेलवे पुलिया के नीचे ले गया. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा आरोपी बच्ची के साथ दुष्कर्म (60 year Old Man raped 17 Month baby) कर रहा था.

पुलिस हिरासत में आरोपी

पढ़ें-Minor Rape In Alwar: 5 साल की बच्ची के साथ 40 वर्षीय व्यक्ति ने किया दुष्कर्म

पुलिस हिरासत में आरोपी: परिजनों को देख आरोपी दरिंदा मौके से मासूम को छोड़कर (60 year Old Man raped 17 Month old baby) भाग गया. पीड़ित परिवार घटना के बाद पुलिस में रिपोर्ट कराने जा रहा था तो रास्ते में 10-15 लोगों ने रोककर उन्हें जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित परिवार डर के मारे अपने गांव चला गया और चार दिन बाद मंगलवार रात को मासूम बच्ची को लेकर बयाना पुलिस थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया. पुलिस ने तुरंत मासूम का अस्पताल ले जाकर मेडिकल कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर टीम भेजकर आरोपी बुजुर्ग को दस्तयाब कर लिया है. पुलिस आरोपी बुजुर्ग से पूछताछ में जुटी है. पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी बुजुर्ग भी मजदूरों के डेरे में उनके साथ ही रहता है.

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना थाना क्षेत्र में रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई. एक 60 साल के बुजुर्ग ने 17 माह की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म (Rape with 17 months baby in Bharatpur) की वारदात को अंजाम दिया है. मां खाना बना रही थी. मासूम बच्ची रो रही थी जिसे आरोपी को गोद में खिलाने को दे दिया. आरोपी बुजुर्ग मासूम बच्ची को तंबू से दूर रेलवे पुलिया के नीचे ले गया और दुष्कर्म किया. मासूम के रोने की आवाज सुनकर माता पिता दौड़कर पहुंचे तो आरोपी मौके से मासूम को छोड़ भागा. घटना चार दिन पूर्व की बताई जा रही है.

पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी थी, जिससे डरकर न तो समय पर एफआईआर करा पाए और न समय पर बच्ची का मेडिकल करा पाए. परिजनों ने मंगलवार देर रात बयाना थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को दस्तयाब कर लिया है. पीड़ित परिवार ने रिपोर्ट में लिखा है कि वो बयाना कस्बा में मजदूरी करने वाले परिवारों के साथ तंबू में रहते हैं. 7 मई की रात को बच्ची की मां खाना बना रही थी और बच्ची रो रही थी. मां ने रोती बच्ची बुजुर्ग आरोपी की गोद में दे दी. मां खाना बनाने लग गई और आरोपी मासूम को रेलवे पुलिया के नीचे ले गया. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा आरोपी बच्ची के साथ दुष्कर्म (60 year Old Man raped 17 Month baby) कर रहा था.

पुलिस हिरासत में आरोपी

पढ़ें-Minor Rape In Alwar: 5 साल की बच्ची के साथ 40 वर्षीय व्यक्ति ने किया दुष्कर्म

पुलिस हिरासत में आरोपी: परिजनों को देख आरोपी दरिंदा मौके से मासूम को छोड़कर (60 year Old Man raped 17 Month old baby) भाग गया. पीड़ित परिवार घटना के बाद पुलिस में रिपोर्ट कराने जा रहा था तो रास्ते में 10-15 लोगों ने रोककर उन्हें जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित परिवार डर के मारे अपने गांव चला गया और चार दिन बाद मंगलवार रात को मासूम बच्ची को लेकर बयाना पुलिस थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया. पुलिस ने तुरंत मासूम का अस्पताल ले जाकर मेडिकल कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर टीम भेजकर आरोपी बुजुर्ग को दस्तयाब कर लिया है. पुलिस आरोपी बुजुर्ग से पूछताछ में जुटी है. पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी बुजुर्ग भी मजदूरों के डेरे में उनके साथ ही रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.