खेड़ा (गुजरात) : गुजरात के खेड़ा जिले में कथित तौर पर मिथाइल अल्कोहल युक्त आयुर्वेदिक सिरप पीने से पिछले दो दिन में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक खेड़ा जिले के बिलोदरा और बागडू गांव के बताए गए हैं.
इस बारे में खेड़ा एसपी और अहमदाबाद रेंज आईजी के मुताबिक प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि खेड़ा जिले के नाडियाड शहर के निकट बिलोदरा गांव में एक दुकानदार द्वारा आयुर्वेदिक सिरप करीब 55 लोगों को बेचा गया था. इसी सिरप को पीने के बाद तीन लोगों की मौत हो गई, इसके बाद दो और लोगों ने दम तोड़ दिया. मामले में सिरप बेचने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
इसी क्रम में डीजीपी विकास सहाय ने कहा कि आरोपियों ने यह सिरप जिन लोगों को बेचा है, पुलिस अब सभी की पहचान कर उनसे पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि खेड़ा और अहमदाबाद ग्रामीण रेंज आईजी और स्टेट मॉनिटरिंग सेल द्वारा घटना की तत्काल जांच शुरू कर दी गई है.
मामले में आयुर्वेदिक सिरप बेचने वाले किशोर समेत दो लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर जांच कर रही है उन्होंने यह सिरप कहां से खरीदा है. वहीं खेड़ा के एसपी राजेश गढ़िया ने बताया कि एक ग्रामीण के खून के नमूने की जांच रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि हुई है कि सिरप बेचने से पहले उसमें मिथाइल अल्कोहल मिलाया गया था. फिलहाल पुलिस विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें - शराब के नशे में लुटेरों ने पूर्व सैनिक को पत्नी-बेटे के सामने चाकू से गोदा, अस्पताल में मौत