ETV Bharat / bharat

पाक में कश्मीरी छात्रों को टेरर फंडिंग के जरिए दिलाते थे MBBS सीटें, चार गिरफ्तार - MBBS seats for students from JK

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने जानकारी दी कि पाकिस्तान में जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए हुर्रियत और टेरर फंडिंग के जरिए एमबीबीएस सीटें हासिल करने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

दिलबाग सिंह
दिलबाग सिंह
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 3:24 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि पाकिस्तान में जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए हुर्रियत और टेरर फंडिंग के जरिए एमबीबीएस सीटें हासिल करने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

दिलबाग सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच सीआईडी की विंग कर रही है. बकौल, दिलबाग सिंह, यह जांच उन लोगों से संबंधित है जो लोग हुर्रियत के चैनल से खासकर एमबीबीएस की सीट खरीदकर पाकिस्तान पढ़ने गए. इस दौरान पैसा आगे हुर्रियत के चैनल से आतंकवाद को फंड करने के लिए इस्तेमाल हुआ.

दिलबाग सिंह ने कहा कि इस मामले में अब तक चार लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं. ये मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग का बहुत महत्वपूर्ण मामला है.

उन्होंने कहा कि अभी तक की जांच में पाया गया है कि 80 के करीब एमबीबीएस के केस हुर्रियत के चैनल से पाकिस्तान गए. ये भी मालूम हुआ है कि एक सीट के लिए 10-12 लाख रुपये की रकम देनी पड़ती थी. हर साल 40 के करीब केस भी देखें तो बहुत बड़ी रकम जमा होती थी ये लगभग 4 करोड़ रुपये बनती है.

यह भी पढ़ें- भंवरी प्रकरण : दस साल से जेल में बंद पूर्व विधायक मलखान सिंह को HC से जमानत

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को श्रीनगर शहर में मुहर्रम के जुलूस पर लगाए गए प्रतिबंधों की रिपोर्टिंग करते समय मीडियाकर्मियों के खिलाफ बल प्रयोग करने वाले एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया है.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा कि डीजीपी दिलबाग सिंह कल (मंगलवार) श्रीनगर में कुछ मीडियाकर्मियों के साथ अप्रिय व्यवहार को गंभीरता से लेते हैं. एसएसपी श्रीनगर ने दोषी पुलिस अधिकारी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि पाकिस्तान में जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए हुर्रियत और टेरर फंडिंग के जरिए एमबीबीएस सीटें हासिल करने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

दिलबाग सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच सीआईडी की विंग कर रही है. बकौल, दिलबाग सिंह, यह जांच उन लोगों से संबंधित है जो लोग हुर्रियत के चैनल से खासकर एमबीबीएस की सीट खरीदकर पाकिस्तान पढ़ने गए. इस दौरान पैसा आगे हुर्रियत के चैनल से आतंकवाद को फंड करने के लिए इस्तेमाल हुआ.

दिलबाग सिंह ने कहा कि इस मामले में अब तक चार लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं. ये मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग का बहुत महत्वपूर्ण मामला है.

उन्होंने कहा कि अभी तक की जांच में पाया गया है कि 80 के करीब एमबीबीएस के केस हुर्रियत के चैनल से पाकिस्तान गए. ये भी मालूम हुआ है कि एक सीट के लिए 10-12 लाख रुपये की रकम देनी पड़ती थी. हर साल 40 के करीब केस भी देखें तो बहुत बड़ी रकम जमा होती थी ये लगभग 4 करोड़ रुपये बनती है.

यह भी पढ़ें- भंवरी प्रकरण : दस साल से जेल में बंद पूर्व विधायक मलखान सिंह को HC से जमानत

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को श्रीनगर शहर में मुहर्रम के जुलूस पर लगाए गए प्रतिबंधों की रिपोर्टिंग करते समय मीडियाकर्मियों के खिलाफ बल प्रयोग करने वाले एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया है.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा कि डीजीपी दिलबाग सिंह कल (मंगलवार) श्रीनगर में कुछ मीडियाकर्मियों के साथ अप्रिय व्यवहार को गंभीरता से लेते हैं. एसएसपी श्रीनगर ने दोषी पुलिस अधिकारी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.