डूंगरपुर. जिले के आसपुर थाना पुलिस ने भबराना पुलिया के नीचे सोम नदी से 186 किलो विस्फोटक बरामद किया है. ये विस्फोटक उसी (explosive recovered from under Bhabrana bridge) तरह का है, जिससे उदयपुर- अहमदाबाद रेलवे लाइन पर ओडा पुल को उड़ाने की साजिश हुई थी. पकड़े गए विस्फोटक को उस एंगल से जोड़कर भी देखा जा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने विस्फोटक को बरामद करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है.
आसपुर थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम के समय गड़ा नाथजी गांव के कुछ लोग भबराना पुल के (186 kg explosive recovered in Dungarpur) पास से गुजर रहे थे. उस समय पुल के नीचे सोम नदी में कुछ कार्टन नजर आए. इस पर लोगों ने आसपुर थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना पर आसपुर थानाधिकारी सवाई सिंह मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे.
पानी के बीच कार्टन में विस्फोटक सामग्री भरा हुआ था. पानी में गिरने से ये विस्फोटक पूरी तरह से गीला होकर खराब हो गया था. ऐसे में पुलिस विस्फोट करने वालों की ओर से ही इसे फेंकना मान रही है. पानी से पूरे विस्फोटक को बाहर निकाला गया, जिसमे जिलेटिन की छड़े गुल्ले थे. गीला होने की वजह से उसका वजन करीब 186 किलो निकला. पुलिस ने 7 कट्टो में भरकर उसे थाने लेकर गई.
बता दें कि 2 दिन पहले उदयपुर से अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट हुआ था. माइनिंग में प्रयुक्त होने वाले विस्फोटक सामग्री से रेलवे पुलिया पर विस्फोट किया गया है. उसी तरह का विस्फोट सोम नदी में पानी से मिलने से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. अब पुलिस भी रेलवे पुलिया को उड़ाने की साजिश के एंगल से भी इस मामले की जांच कर सकती है. जिसमें कई खुलासे होने की संभावना है.