ETV Bharat / bharat

राजस्थान में 16वीं विधानसभा का पहला सत्र, नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ

राजस्थान में 16वीं विधानसभा का पहला सत्र बुधवार से शुरू हो गया. दो दिन तक चलने वाले सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली.

First session of 16th assembly in Rajasthan
राजस्थान में 16वीं विधानसभा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 20, 2023, 3:22 PM IST

राजस्थान में 16वीं विधानसभा का पहला सत्र

जयपुर. राजस्थान में 16वीं विधानसभा का पहला सत्र बुधवार से शुरू हो गया है. दो दिन तक चलने वाले सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली. शपथ की शुरुआत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ हुई उसके बाद डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने शपथ ली. इन तीनों के बाद सभी विधायकों ने विधानसभा सदस्य की शपथ ली. अब कल यानी सदन के दूसरे दिन सभी विधायक विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. हालांकि, भाजपा की ओर से वासुदेव देवनानी को विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया है, बीजेपी के बहुमत के लिहाज से देवनानी का अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है.

77 दिन बाद फिर सदन : 16वीं विधानसभा का आज आगाज हो गया. हालांकि, इस बार सदन का दृश्य बदला हुआ था, जो 15 वीं विधानसभा में सत्ता पक्ष लॉबी में बैठते थे वो आज विपक्ष की लॉबी में दिखाई दिए, जबकि विपक्ष वाले सत्ता पक्ष की लॉबी में दिखे. 115 के बहुमत के साथ सत्ता में भाजपा के विधायक पूरी तरह सदन में उत्साहित नजर आए. सदन में प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सराफ ने विधायकों को विधानसभा सदस्यता की शपथ दिलाई. बता दें कि करीब 77 दिन बाद सदन आज फिर से शुरू हुई. 15वीं विधानसभा की अंतिम कार्यवाही 3 अक्टूबर को हुई थी, सदन की कार्यवाही के बाद विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने अनिश्चितकाल के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी थी. अब चुनाव के बाद एक बार फिर राजस्थान विधानसभा सदन की कार्रवाई की शुरू हुई है, जिसमें प्रोटेम स्पीकर राष्ट्रगीत के साथ सदन का आगाज किया.

पढ़ें. 16वीं विधानसभा का पहला सत्र : बिना राज्यपाल के अभिभाषण सत्र बुलाने पर जताई आपत्ति, जानिए क्यों काली पट्टी बांधकर पहुंचे कांग्रेस के विधायक

मुख्यमंत्री ने ली सबसे पहले शपथ : विधानसभा सत्र की कार्रवाई शुरू होने के साथ ही प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सराफ ने सबसे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का नाम पुकारा. सीएम भजनलाल ने सबसे पहले विधानसभा सदस्य की शपथ ली, उसके बाद डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने शपथ ली. इन तीनों की शपथ के बाद बारी-बारी सभी विधायकों ने विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली. शपथ लेने से पहले सदन पहुंचे विधायकों ने कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ उन्हें जिताया है, उनकी आवाज वह विधानसभा में बनेंगे. क्षेत्र की जो मूलभूत आवश्यकता है, उनका पूरा करने का प्रयास होगा.

राजस्थान में 16वीं विधानसभा का पहला सत्र

जयपुर. राजस्थान में 16वीं विधानसभा का पहला सत्र बुधवार से शुरू हो गया है. दो दिन तक चलने वाले सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली. शपथ की शुरुआत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ हुई उसके बाद डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने शपथ ली. इन तीनों के बाद सभी विधायकों ने विधानसभा सदस्य की शपथ ली. अब कल यानी सदन के दूसरे दिन सभी विधायक विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. हालांकि, भाजपा की ओर से वासुदेव देवनानी को विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया है, बीजेपी के बहुमत के लिहाज से देवनानी का अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है.

77 दिन बाद फिर सदन : 16वीं विधानसभा का आज आगाज हो गया. हालांकि, इस बार सदन का दृश्य बदला हुआ था, जो 15 वीं विधानसभा में सत्ता पक्ष लॉबी में बैठते थे वो आज विपक्ष की लॉबी में दिखाई दिए, जबकि विपक्ष वाले सत्ता पक्ष की लॉबी में दिखे. 115 के बहुमत के साथ सत्ता में भाजपा के विधायक पूरी तरह सदन में उत्साहित नजर आए. सदन में प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सराफ ने विधायकों को विधानसभा सदस्यता की शपथ दिलाई. बता दें कि करीब 77 दिन बाद सदन आज फिर से शुरू हुई. 15वीं विधानसभा की अंतिम कार्यवाही 3 अक्टूबर को हुई थी, सदन की कार्यवाही के बाद विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने अनिश्चितकाल के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी थी. अब चुनाव के बाद एक बार फिर राजस्थान विधानसभा सदन की कार्रवाई की शुरू हुई है, जिसमें प्रोटेम स्पीकर राष्ट्रगीत के साथ सदन का आगाज किया.

पढ़ें. 16वीं विधानसभा का पहला सत्र : बिना राज्यपाल के अभिभाषण सत्र बुलाने पर जताई आपत्ति, जानिए क्यों काली पट्टी बांधकर पहुंचे कांग्रेस के विधायक

मुख्यमंत्री ने ली सबसे पहले शपथ : विधानसभा सत्र की कार्रवाई शुरू होने के साथ ही प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सराफ ने सबसे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का नाम पुकारा. सीएम भजनलाल ने सबसे पहले विधानसभा सदस्य की शपथ ली, उसके बाद डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने शपथ ली. इन तीनों की शपथ के बाद बारी-बारी सभी विधायकों ने विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली. शपथ लेने से पहले सदन पहुंचे विधायकों ने कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ उन्हें जिताया है, उनकी आवाज वह विधानसभा में बनेंगे. क्षेत्र की जो मूलभूत आवश्यकता है, उनका पूरा करने का प्रयास होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.