ETV Bharat / assembly-elections

Himachal Exit Poll 2022: हिमाचल के एग्जिट पोल में रिवाज बदला या राज? एक क्लिक में जानें - Himachal Exit Poll 2022

Himachal Exit Poll 2022 Live: हिमाचल में राज बदलेगा या रिवाज ? इस सवाल का जवाब तो 8 दिसंबर को मतगणना के बाद चलेगा लेकिन नतीजों से पहले एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ चुके हैं. एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक हिमाचल में किसकी सरकार बन रही है. जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर. (Poll of Polls 2022)

exit poll 2022 himachal pradesh
exit poll 2022 himachal pradesh
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 7:53 PM IST

शिमला : हिमाचल विधानसभा चुनाव की मतगणना 8 दिसंबर को होगी लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़े सियासी गलियारों का पारा बढ़ा रहे हैं. हिमाचल में एग्जिट पोल के आंकड़ों में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. हिमाचल में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए 35 सीटें चाहिए.

2017 विधानसभा चुनाव के नतीजे- साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 44 सीटें मिली थी जबकि कांग्रेस 21 सीटें ही जीत पाई थी. सीपीएम ने एक सीट जीती थी जबकि दो सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के नाम रही थी. 2017 में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की थी और इस बार भी कुछ एग्जिट पोल भले बीजेपी को सत्ता की चाबी सौंप रहे हों लेकिन सियासी पंडित और एग्जिट पोल के आंकड़े इशारा कर रहे हैं कि इस बार हिमाचल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होगी.

exit poll 2022 himachal pradesh
एग्जिट पोल 2022.

आज तक और Axis My India के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 24 से 34 सीटें मिलेंगी जबकि कांग्रेस को 30 से 40 सीटें मिलने का अनुमान है. आम आदमी पार्टी का खाता नहीं खुलेगा जबकि 4-8 सीटें अन्य के खाते में जाएंगी.

रिपब्लिक टीवी और P-MARQ के एग्जिट पोल में हिमाचल में बीजेपी को 34 से 39 सीटें मिल रही हैं. जबकि 28 से 33 सीटें कांग्रेस को मिलने का अनुमान है. इस एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी का खाता खुलता हुआ नजर आ रहा है जबकि अन्य के खाते में एक से चार सीटें जा सकती हैं.

News X- Jan ki Baat के एग्जिट पोल में भी बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है और बीजेपी को हिमाचल ेमं 32 से 40 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 27 से 34 सीटें मिल सकती हैं. जबकि आम आदमी पार्टी का खाता नहीं खुल रहा है. वहीं अन्य के खाते में एक से दो सीट जाती दिख रही हैं.

Times Now- ETG के एग्जिट पोल में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार फिर से बनती दिख रही है जबकि कांग्रेस को 28 सीटें मिल रही हैं. इस एग्जिट पोल में भी आम आदमी पार्टी का खाता नहीं खुल रहा जबकि 2 सीटें अन्य को मिलने का अनुमान है.

ZEE NEWS-BARC के एग्जिट पोल में भी बीजेपी रिवाज बदलने में कामयाब दिख रही है. बीजेपी को 35 से 40, कांग्रेस को 20 से 25, आप को 0-3 और अन्य को 1 से 5 सीटें मिलती दिख रही हैं.

INDIA TV- Matrize के सर्वे में भी बीजेपी 35 से 40 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बना रही है जबकि कांग्रेस को 26 से 31 सीटें मिलने का अनुमान है. आम आदमी पार्ट को शून्य और अन्य को 0-3 सीटें मिल सकती हैं.

37 साल से नहीं हुई सरकार रिपीट- गौरतलब है कि हिमाचल में पिछले 37 साल से कोई भी पार्टी सरकार रिपीट नहीं कर पाई है. साल 1985 में कांग्रेस ने सरकार रिपीट की थी और वीरभद्र सिंह लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बने थे. लेकिन उसके बाद से आज तक ऐसा नहीं हो पाया है. हर 5 साल में सत्ता कांग्रेस और बीजेपी के पास आती-जाती रही है.

रिवाज बदलेगा या राज- हिमाचल में 37 साल से सरकार रिपीट नहीं हुई है और इस बार बीजेपी ने इस रिवाज को बदलने का दावा करते हुए फिर से सरकार बनाने की बात कही है. वहीं कांग्रेस का कहना है कि रिवाज नहीं बदलते बल्कि राज बदलते हैं और इस बार कांग्रेस की सत्ता में वापसी होगी. अब 8 दिसंबर को मतगणना के बाद ही इस सवाल का जवाब मिलेगा कि बीजेपी रिवाज बदलने में कामयाब हुई या कांग्रेस राज बदलने में.

(Himachal Exit Poll 2022 Live) (Exit Poll Himachal 2022) (Exit Poll 2022) (Poll of Polls) (Exit Poll Result)

शिमला : हिमाचल विधानसभा चुनाव की मतगणना 8 दिसंबर को होगी लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़े सियासी गलियारों का पारा बढ़ा रहे हैं. हिमाचल में एग्जिट पोल के आंकड़ों में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. हिमाचल में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए 35 सीटें चाहिए.

2017 विधानसभा चुनाव के नतीजे- साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 44 सीटें मिली थी जबकि कांग्रेस 21 सीटें ही जीत पाई थी. सीपीएम ने एक सीट जीती थी जबकि दो सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के नाम रही थी. 2017 में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की थी और इस बार भी कुछ एग्जिट पोल भले बीजेपी को सत्ता की चाबी सौंप रहे हों लेकिन सियासी पंडित और एग्जिट पोल के आंकड़े इशारा कर रहे हैं कि इस बार हिमाचल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होगी.

exit poll 2022 himachal pradesh
एग्जिट पोल 2022.

आज तक और Axis My India के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 24 से 34 सीटें मिलेंगी जबकि कांग्रेस को 30 से 40 सीटें मिलने का अनुमान है. आम आदमी पार्टी का खाता नहीं खुलेगा जबकि 4-8 सीटें अन्य के खाते में जाएंगी.

रिपब्लिक टीवी और P-MARQ के एग्जिट पोल में हिमाचल में बीजेपी को 34 से 39 सीटें मिल रही हैं. जबकि 28 से 33 सीटें कांग्रेस को मिलने का अनुमान है. इस एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी का खाता खुलता हुआ नजर आ रहा है जबकि अन्य के खाते में एक से चार सीटें जा सकती हैं.

News X- Jan ki Baat के एग्जिट पोल में भी बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है और बीजेपी को हिमाचल ेमं 32 से 40 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 27 से 34 सीटें मिल सकती हैं. जबकि आम आदमी पार्टी का खाता नहीं खुल रहा है. वहीं अन्य के खाते में एक से दो सीट जाती दिख रही हैं.

Times Now- ETG के एग्जिट पोल में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार फिर से बनती दिख रही है जबकि कांग्रेस को 28 सीटें मिल रही हैं. इस एग्जिट पोल में भी आम आदमी पार्टी का खाता नहीं खुल रहा जबकि 2 सीटें अन्य को मिलने का अनुमान है.

ZEE NEWS-BARC के एग्जिट पोल में भी बीजेपी रिवाज बदलने में कामयाब दिख रही है. बीजेपी को 35 से 40, कांग्रेस को 20 से 25, आप को 0-3 और अन्य को 1 से 5 सीटें मिलती दिख रही हैं.

INDIA TV- Matrize के सर्वे में भी बीजेपी 35 से 40 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बना रही है जबकि कांग्रेस को 26 से 31 सीटें मिलने का अनुमान है. आम आदमी पार्ट को शून्य और अन्य को 0-3 सीटें मिल सकती हैं.

37 साल से नहीं हुई सरकार रिपीट- गौरतलब है कि हिमाचल में पिछले 37 साल से कोई भी पार्टी सरकार रिपीट नहीं कर पाई है. साल 1985 में कांग्रेस ने सरकार रिपीट की थी और वीरभद्र सिंह लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बने थे. लेकिन उसके बाद से आज तक ऐसा नहीं हो पाया है. हर 5 साल में सत्ता कांग्रेस और बीजेपी के पास आती-जाती रही है.

रिवाज बदलेगा या राज- हिमाचल में 37 साल से सरकार रिपीट नहीं हुई है और इस बार बीजेपी ने इस रिवाज को बदलने का दावा करते हुए फिर से सरकार बनाने की बात कही है. वहीं कांग्रेस का कहना है कि रिवाज नहीं बदलते बल्कि राज बदलते हैं और इस बार कांग्रेस की सत्ता में वापसी होगी. अब 8 दिसंबर को मतगणना के बाद ही इस सवाल का जवाब मिलेगा कि बीजेपी रिवाज बदलने में कामयाब हुई या कांग्रेस राज बदलने में.

(Himachal Exit Poll 2022 Live) (Exit Poll Himachal 2022) (Exit Poll 2022) (Poll of Polls) (Exit Poll Result)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.