अवैध रूप से पहाड़ी कछुए और तोते बेच रहा था युवक, अब उज्जैन वन विभाग ने की छापेमारी - Young man selling illegally mountain turtles and parrots in ujjain
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। उज्जैन वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मॉडल स्कूल के सामने रंगीन मछली घर पर छापा मारा है. रंगीन मछली घर पर अवैध रूप से पहाड़ी कछुए बेचने की खबर लगते ही वन विभाग की टीम रात को कार्रवाई करने पहुंची थी पर दुकानदार दुकान बंद करके फरार हो गया था. इसके बाद आज वन विभाग की टीम ने सुबह दुकान पहुंचकर ताला खुलवाकर कार्रवाई की तो, दुकान के अंदर डिब्बे में रखे 7 बेशकीमती पहाड़ी कछुए और दो पहाड़ी तोते बरामद किए हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:12 PM IST