बैतूल में घटी एक अद्भुत खगोलीय घटना, आसमान से बरसी रोशनी, लोगों ने मोबाइल में कैद किया वीडियो - Meteorite seen in the sky of Betul
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14912730-1014-14912730-1648919117087.jpg)
बैतूल। शनिवार को आसमान में एक अद्भभुत नजारा देखने को मिला. यहां शाम 7 के बाद आसमान में करीब 40 सेकेंड तक एक चमकती रहस्यमय रोशनी की एक कतार देखने को मिली. इसे लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं जानकार इसे उल्कापिंड बता रहे हैं. आसमान से गिरते हुए दिखे इस उल्कापिंड से कुछ देर तक आसमान में रोशनी की बरसात होती रही.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST