Women's Day 2022: शराबबंदी के लिए जबलपुर में महिलाओं ने अनूठा प्रदर्शन, शराबियों को भेंट किया गुलाब का फूल - अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जबलपुर में महिलाओं ने देशी शराब की दुकान का घेराव किया (Jabalpur women protest). महिलाओं ने वहां शराब खरीदने आने वालों को लाल गुलाब का फूल भेंट किया (Rose given to alcoholics in Jabalpur). इन लोगों से महिलाओं ने शराब का सेवन ना करने की मांग की. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि एमपी सरकार लगातार शराब की दुकानें खोल रही है, जिसकी वजह से लोग शराब के आदी हो रहे हैं. महिला समाजसेवी सुशीला कनोजिया का कहना है कि इनके शराब पीने की वजह से महिलाओं का मंगलसूत्र तक बिक जाता है.(Jabalpur women protest for prohibition of liquor)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST