VHP के कार्यकर्ताओं ने हनुमान मंदिर के सामने खड़ी दीवार को लेकर किया प्रदर्शन, कार्यकर्ता ने आत्मदाह की कोशिश की - कटनी में पुलिस और युवकों के बीच झड़प
🎬 Watch Now: Feature Video
कटनी। विश्व हिन्दू परिषद के युवाओं ने हनुमान मंदिर के पास बने दीवार को लेकर प्रदर्शन किया. वीएचपी के युवाओं का कहना है कि मंदिर के सामने रेलवे प्रशासन ने जो दीवार बनाए हैं, उससे मंदिर का प्रवेश द्वार पूरी तरह से बंद हो गया है. इसी को लेकर मुख्य रेलवे स्टेशन के बाहर विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. दीवार में लगे शिलान्यास के पत्थर को कार्यकर्ताओं ने तोड़ते हुए विरोध प्रदर्शन किया है. कार्यकर्ता इंद्र मिश्रा ने रेल प्रशासन की दबंगई से नाराज होकर अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की. इसके बाद घायल कार्यकर्ता को अस्पताल में भर्ती कराया गया. (VHP workers protest in Katni) (clashes between police and youth in Katni)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST