Vijayadashami 2022: इंदौर में इंजेक्शन से मरेगा लंपी रावण, भोपाल में जलने से पहले गला दशानन - Vijayadashami 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल/इंदौर। मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में बारिश का दौर जारी है. ऐसे में दशहरे का रंग तो फीका पड़ ही गया है. साथ ही रावण दहन से पहले हुई तेज बारिश में रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले गीले हो गए हैं. हालांकि कई तरह के प्रयास कर उन्हें पन्नियों से ढककर बचाने की कोशिश की जा रही है. मध्यप्रदेश में चक्रवाती तूफान के चलते मौसम विभाग ने पहले ही हल्की और मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की थी. अचानक मौसम में तेज परिवर्तन आया और बारिश के दौर ने भोपाल-इंदौर सहित कई इलाकों को तर कर दिया. राजधानी में भोपाल न्यू मार्केट दशहरा मैदान सहित भेल दशहरा मैदान, छोला दशहरा मैदान, कोलार दशहरा मैदान, विट्ठल मार्केट दशहरा मैदान आदि कई जगहों पर रावण दहन के कार्यक्रम का आयोजन होना है. इसी प्रकार इंदौर में तकरीबन 100 जगहों पर छोटे बड़े रावण का दहन किया जाएगा. जिसमें विजय नगर चौराहे पर लंपी वायरस की थीम पर रावण का दहन किया जा रहा है.