Views Wali News बिग बीफ बॉय कहने वाले रणबीर को महाकाल के दर्शन से रोकना सही था या गलत - ब्रह्मास्त्र के खिलाफ आलिया रणबीर का विरोध
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। बीफ, बायकाट और ब्रम्हास्त्र...रणबीर आलिया का कारवां महाकाल दर्शन किए बगैर उज्जैन से गुजर गया, लेकिन पीछे गुबार नहीं बवाल छूट गया है. वो इसलिए कि अब सवाल उठाया जा रहा है कि, बीफ का समर्थन करने पर रणबीर को महाकाल दर्शन से रोका जाना क्या न्यायसंगत कहलाएगा. सियासत तो ऐसे मुद्दों पर पहले से ही बंटी है. अब समाज भी दो विचारों की धाराओं में बंट गया है. सोशल मीडिया पर रणबीर की उज्जैन विजिट ट्रेंड कर रही है. एक पक्ष का कहना है कि, बीफ की आड़ में रणबीर को गुनहगार कहने वाले ये बताएं कि, उन्हें गौ माता की कितनी चिंता है. मध्यप्रदेश का हवाला देकर कहा गया कि, इसी साल भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, सतना, रीवा में गायों की बड़ी तादात में मौत हुई. गौ शालाओं में अब भी ऐसे हालात हैं कि गाय चारे के लिए मोहताज हो रही हैं. उनकी देखरेख करने वाला कोई नहीं. राजनीति में बात बीफ और रणबीर से बढ़कर ब्रम्हास्त्र के बायकॉट तक पहुंच गई है. बीजेपी नेताओं ने जब ट्विटर पर ब्रम्हास्त्र के बायकॉट की बात बढ़ाई. तो कांग्रेस से आवाज आई कि, ये तय हो गया कि बीजेपी हिंदू विरोधी है. कोई भी हिंदू ब्रम्हास्त्र का अपमान या बहिष्कार बर्दाश्त नहीं कर सकता. कुल मिलाकर अब इस मामले ने इस सवाल के साथ तूल पकड़ लिया है कि, 11 साल पहले खुद को बिग बीफ बॉय कहने वाले रणबीर को महाकाल के दर्शन से रोकना सही था या गलत.