Vidisha Village Violence: दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में चले लाठी-डंडे, 9 लोग सहित 1 आरक्षक घायल - sironj villagers fight
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। सिरोंज के अनूपपुर चौराहे पर दो पक्षों में आपसी विवाद हो गया. इस आपसी विवाद में दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले और जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट की घटना में दोनों गुटों से 9 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सिरोंज के शासकीय राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 3 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इधर सिरोंज अस्पताल में भर्ती हुए लोगों के बीच अस्पताल के अदंर भी मारपीट हो गई है. इसमें एक आरक्षक को भी चोट आई है. मुगलसराय थाने के बाद सिरोंज थाने में भी एक मामला दर्ज कर लिया गया है. गांव में हुई मारपीट की घटना का वीडियो शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल की बात कर रही है. (Vidisha Village Violence) (Vidisha Crime News) (sironj villagers fight) (Village Violence Viral Video)