ऐसे पढ़ेगा तो कैसे बढ़ेगा MP, कई सालों से क्षतिग्रस्त है स्कूल भवन, पेड़ के नीच पढ़ने को मजबूर बच्चे - विदिशा में पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ाई करते बच्चे
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। सिरोंज के रिनिया पंचायत के ग्राम खूब पुरा से एक मामला सामने आया है, जहां बच्चों को पढ़ने के लिए भवन नहीं है. बच्चे खुले आसमान के नीचे पढ़ते हैं. वहीं बारिश के समय में मंदिर परिसर में बच्चों की क्लास लगाई जाती है. गांव में प्राइमरी स्कूल भवन पिछले पांच सालों से क्षतिग्रस्त हाल में पड़ा हुआ है. इसकी वजह से बच्चों को खुले आसमान के नीचे बैठकर पढ़ाई करना पड़ती है. ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव में प्राइमरी स्कूल का भवन क्षतिग्रस्त हाल में है और मिडिल स्कूल के लिए बच्चों को 2 किलोमीटर दूर रनिया जाना पड़ता है. जहां का रास्ता कच्चा होने के कारण बारिश में बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं. vidisha primary school building collapsed, vidisha school in damage condition, student study sitting under tree in vidisha