विदिशा में NCC बटालियन के बच्चे पहुंचे वृद्धाश्रम, बुजुर्गों से सीखे संस्कार - एनसीसी के बच्चे पहुंचे वृद्ध आश्रम
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। जब NCC 14 बटालियन के बच्चे दादा दादी कहकर वृद्ध आश्रम में पहुंचे और उनसे आत्मीयता से बातचीत की तो बुजुर्ग भावुक हो गए. कुछ बुज़ुर्गों की आंखों मे आंसू आ गए. उनके अपने बच्चों ने उन्हें नहीं रखा, लेकिन समाज के ऐसे बच्चे जो चाहे स्कूल के हों या कॉलेज के हों या किसी अन्य संस्थानों के उनसे प्यार जताने जब वृद्ध आश्रम पहुंचते है तो बुजुर्ग अत्यंत भावुक हो जाते हैं. यही वाक्या गुरुवार को विदिशा के वृद्ध आश्रम में उस समय देखा गया जब NCC कैडेट संस्कारों की शिक्षा लेने के लिए कर्नल अरविंद राणा और अन्य NCC अधिकारियों के साथ श्री हरि वृद्ध आश्रम पहुंचे. 14 एमपी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविंद राणा के साथ एनसीसी कैडेटों ने श्री हरि वृद्ध आश्रम का भ्रमण कर बुजुर्गों की सेवा के संस्कार सीखे. इस दौरान सभी एनसीसी कैडेटों ने वृद्धों से मिलकर बातचीत की एवं उनके अनुभवों को जाना और समझा. साथ ही में कमांडिंग ऑफिसर ने राशन एवं फलों का वितरण भी किया गया. कमांडिंग ऑफिसर बताया कि हमारे देश के युवा इस तरह से सोचें कि हमारे घर के बुजुर्गों को वृद्धाश्रम तक ना आना पड़े और एनसीसी कैडेट इस अनुभव को समझें और अपने घरों में बुजुर्गों का ध्यान रखें उनका सम्मान करें. (vidisha news) (ncc 14 battalion children visit old age home) (vidisha cadets learn rites from elders)